December 22, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या10सितम्बर24*रूदौली नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में 12 रबीउल अव्व्ल की तैयारियां शुरू

अयोध्या10सितम्बर24*रूदौली नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में 12 रबीउल अव्व्ल की तैयारियां शुरू

अब्दुल जब्बार

अयोध्या10सितम्बर24*रूदौली नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में 12 रबीउल अव्व्ल की तैयारियां शुरू

जुलूसे मोहम्मदी में नाते पाक पढ़ने के लिए
रिहल्सल शुरू

भेलसर(अयोध्या)गुरुवार की शाम को रबी-उल अव्वल के चांद की तस्दीक़ होते ही मुस्लिम समुदाय में खुशी की लहर दौड़ गई।रुदौली नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बारह रबीउल अव्वल को निकलने वाले जुलूसे मोहम्मदी की तैयारियों में रूदौली नगर की दर्जनों अंजुमने व मदरसों में नाते पाक सल्ललाहो अलैहे वसल्लम पढ़ने व तक़रीर करने सहित अन्य प्रोग्राम के लिए रिहल्सल शुरू कर दिया है। बारह रबीउल अव्वल में निकलने वाले जुलूसे मोहम्मदी के लिए रुदौली नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में जश्ने आमदे मुस्तफा, जश्ने ईदमिलादुन्नबी,सरकार की आमद मरहबा लिखे झंडों की दुकानें सजी हुई जहां से लोग मस्जिदों और अपने घरों में लगाने के लिए झंडा की दुकानों पर भीड़ लगी हुई है।
रुदौली नगर में निकाले जाने वाले जुलूसे मोहम्मदी में प्रमुख अंजुमनों में मोहल्ला कटरा से एखलाक राजा की अध्यक्षता में अंजुमन चिश्तिया-ए-हक,मोहल्ला पुरेखान से अंजुमन फिदाये रसूल,मोहल्ला टेढ़ी बाज़ार से अंजुमन मोहम्मदी,अंजुमन फैजाने गरीब नवाज़, सहित करीब एक दर्जन से अधिक अंजुमने जुलूसे मोहम्मदी निकालती है।अंजुमन चिश्तिया ए हक़ अध्यक्ष एखलाक राजा ने बताया कि रुदौली नगर के प्रसिद्ध मदरसों और दर्जनों अंजुमनों द्दारा निकाले जाने वाले जुलूसे मोहम्मदी व अन्य प्रोग्राम को लेकर उसकी तैयारियां व रिहर्सल जोरों पर किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि सभी अंजुमनों के अध्यक्षों की एक बैठक नगर पालिका अध्यक्ष रुदौली जब्बार अली की अध्यक्षता में जुलूसे मोहम्मदी व अन्य प्रोग्राम को लेकर आयोजित की गई।
वहीं क्षेत्र के सीवन बाजिदपुर के मदरसा दारुल उलूम गौसिया कुतुबिया के प्रिंसिपल मौलाना मोहम्मद अहमद रज़ा कबीर ने बताया कि सरकारे दो आलम सल्ललाहो अलैहे वसल्लम की विलादत (जन्म दिन)की खुशी में जश्ने ईद मिलादुन्नबी मनाया जाएगा और मदरसे के बच्चों द्दारा शानो शौकत अदब व एहतराम के साथ जुलूसे मोहम्मदी निकाला जाएगा।मौलाना ने बताया की रबीउल अव्वल का चांद दिखते हीआशिकाने रसूल सल्ललाहो अलैहे वसल्लम में खुशी की लहर दौड़ जाती है।उन्होंने कहा कि मदरसा व मस्जिद सहित पूरे मोहल्ले को कुमकुमों,लाइटों व रंगबिरंगी झालरों से सजाया जाता है और रात में मदरसे में आयोजित कार्यक्रम में तिलावते क़ुरआने पाक से प्रोग्राम का आगाज़ किया जाएगा है और नबीए पाक की शान में नाते पाक व तकरीरी प्रोग्राम हर साल की तरह इस साल भी आयोजित किया जाएगा और सोमवार की सुबह 16सितंबर व चांद की तारीख 12 रबीउल अव्वल को जुलेसे मोहम्मदी सल्ललाहो अलैहे वसल्लम बड़ी धूमधाम अकीदत व एहतराम के साथ निकाला जाएगा जिसकी तैयारियां जोरों से शुरू कर दी गई हैं।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.