अब्दुल जब्बार
अयोध्या10मई25*ट्रक बाइक टक्कर में बाइक सवार वृद्ध की मौत
भेलसर(अयोध्या)रुदौली कोतवाली क्षेत्र के भेलसर टिकैत नगर मार्ग पर हसनामऊ मोड़ के निकट ट्रक ने मोटरसाईकिल मे जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर तेज होने के कारण अधेड़ व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही शुजागंज चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया।दुर्घटना मे लिप्त ट्रक एवं उसके चालक को कब्जे मे ले लिया।
जानकारी अनुसार रुदौली कोतवाली की शुजागंज चौकी क्षेत्र के भेलसर टिकैतनगर मार्ग पर हसना मऊ मोड़ के निकट गुलाम का पुरवा थाना टिकैत नगर निवासी बदलू रावत पुत्र तुलसीराम 54 वर्ष शुजागंज किसी काम से आया था।शुजागंज से घर वापस जाते समय ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दीया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 के उपनिरीक्षक राकेश यादव अपनी फ़ोर्स एवं शुजागंज पुलिस चौकी के उप निरीक्षक पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे मे लेकर पंचानामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है और दुर्घटना मे लिप्त ट्रक व चालक को हिरासत मे ले लिया है।
प्रभारी निरीक्षक सजंय मौर्या ने बताया कि मृतक की पहचान कोतवाली टिकैत नगर के गुलाम का पुरवा निवासी बदलू के रूप में हुई है अभी कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
लखनऊ17अगस्त25*‘पिता की बदौलत नहीं, माफिया से लड़कर बनी विधायक’, पूजा पाल ने रागिनी सोनकर पर किया पलटवार*
उत्तर प्रदेश 17अगस्त25*के फर्रुखाबाद जिला में गंगा नदी में गंभीर बाढ़ की स्थिति है, गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
अयोध्या17अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या कीकुछ महत्वपूर्ण खबरे…