अब्दुल जब्बार
अयोध्या10नवम्बर24*14 कोसी परिक्रमा में बाबू रामचंद्र सिंह कॉलेज ऑफ फार्मेसी रुदौली की तरफ से लगाया गया मेडिकल कैंप
भेलसर(अयोध्या)अयोध्या में हो रही 14 कोसी परिक्रमा में बाबू रामचंद्र सिंह कॉलेज ऑफ फार्मेसी रुदौली की तरफ से निःशुल्क मेडिकल कैंप लगाया गया जिसमें श्रद्धालुओं को उचित दवा की व्यवस्था और आराम करने की भी व्यवस्था कराई गई।
मेडिकल कैंप की शुरुआत बाबू रामचंद्र सिंह कॉलेज आफ फार्मेसी रुदौली अयोध्या के संस्थापक सर्वजीत सिंह पूर्व ब्लॉक प्रमुख वरिष्ठ भाजपा नेता व चेयरमैन भाजपा नेत्री व ब्लॉक प्रमुख रुदौली श्रीमती शिल्पी सिंह और डॉ0 श्री संजय सिंह द्वारा किया गया, जिसमें कैंप के आयोजक अंकित सिंह , आलोक मौर्या, हेमंत कुमार सहित सभी शिक्षक व स्टाफ व छात्र/ छात्रा ने भागीदारी निभाई।
More Stories
वाराणसी26दिसम्बर24*आठ साल की बच्ची के हत्यारोपित को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा,
कौशांबी26दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की खास खबरें
कौशांबी26दिसम्बर24*कौशाम्बी का पहला सीएनजी पेट्रोल पंप बना मदर सी एन जी गैस पेट्रोल पंप*