*अब्दुल जब्बार एडवोकेट व जगदम्बा श्रीवास्तव की रिपोर्ट*
अयोध्या10नबम्बर*प्रसिद्ध संत श्री टाटी बाबा देवस्थान पर भव्य मेले का आयोजन आज*
भेलसर(अयोध्या)रुदौली विधानसभा क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध संत श्री टाटी बाबा देवस्थान पर मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के लीला का मंचन किया जा रहा है जो विगत कई वर्षों से चलता चला आ रहा है।कार्यक्रम का शुभारम्भ क्षेत्र के संभ्रांत लोगों की गरिमामय उपस्थिति में क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव ने फीता काटकर 1 नवंबर से रामलीला का शुभारंभ किया था।
मुजफ्फरपुर के बाल कलाकारों द्वारा बहुत ही सुंदर तरीके से रामलीला दिखाई जा रही है जो कि आकर्षण का केंद्र बना है।श्रीराम लीला के समापन अवसर पर दिन बुधवार 10/11/21 को भव्य मेला का आयोजन किया गया है।उक्त जानकारी श्री टाटी बाबा बाल रामलीला समिति मुजफ्फरपुर के पदाधिकारी अभय राज ने दी।
More Stories
प्रयागराज4अगस्त25*मंत्री नन्दी ने करछना तहसील के बाढ़ प्रभावित कटका गांव का किया निरीक्षण*
लखनऊ4अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
नई दिल्ली4अगस्त25*नरेंद्र मोदी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबूसोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की