अब्दुल जब्बार
अयोध्या10जून24*संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ का हाईवे के किनारे जंगल में पेड़ से लटका मिला शव
भेलसर(अयोध्या)राम सनेही घाट के अधेड़ का पटरंगा थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों मे जंगल में पेड़ से शव लटका मिला।बताते चलें कि लड़की के घर जाने के लिए घर से निकला 50 वर्षीय जग प्रसाद का अयोध्या के पटरंगा थाना क्षेत्र में लखनऊ अयोध्या नेशनल हाइवे से 20 मीटर की दूरी पर संदिग्ध परिस्थितियों में शव पेड़ से लटका मिला।सूचना पर सनसनी फैल गई।घटना जिले की सीमा पर अशरफपुर गंगरेला की है।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जिससे उसकी पहचान जग प्रसाद के रुप में हुई है।वह घर से बेटी के घर जाने की बात कहकर शाम को निकला था।
सोमवार सुबह जंगल में शौच करने गए ग्रामीणों ने एक अधेड़ व्यक्ति का शव सागौन के पेड़ की शाखा से गमछा के सहारे लटकता हुआ देखा।यह घटना पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई।ग्रामीणों ने सूचना पटरंगा पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे दरोगा वीरेंद्र कुमार अपनी टीम के साथ शव को कब्जे में लेकर आस-पास के लोगों से पहचान कराई गई, लेकिन पता नहीं चल सका।सोशल मीडिया से व्यक्ति की पहचान हुई।पुलिस ने शव के फोटो को सोशल मीडिया पर सर्च किया तो मृतक व्यक्ति की पहचान जग प्रसाद उम्र 50 वर्ष पुत्र मोहन लाल निवासी भवनियापुर शिवली कोतवाली रामसनेही घाट जनपद बाराबंकी के रूप में हुई है।
परिजनों के मुताबिक मृतक रविवार की शाम को घर से अपनी लड़की के यहां अईमा टिकैत नगर जाने के लिए निकला था।उनका मानसिक संतुलन सही नहीं था परिजनों के मुताबिक दिमाग के तीन साल से इलाज चल रहा था। थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया गया है।रिपोर्ट आने पर मौत के सही कारणों का पता चलेगा।
More Stories
बलरामपुर9जुलाई25*गुलरिया चीनी मिल में वृक्षारोपण महाअभियान कार्यकम- 2025
उत्तराखण्ड9जुलाई25*उत्तराखंड में मिला ‘छोटा अमरनाथ’?
सन्तकबीरनगर9जुलाई25* पर्यावरण दिवस पर “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित*