अयोध्या से वासुदेव यादव की रिपोर्ट यूपीआजतक।
अयोध्या10जून24*नरेंद्र मोदी के तीसरी बार शपथ लेने पर अयोध्या के पुरोहितों ने जताए हर्ष।
अयोध्या*रामनगरी अयोध्या के पुरोहितों ने पीएम नरेंद्र मोदी के तीसरी बार शपथ ग्रहण लेने पर हर्ष जताये है। अयोध्या तीर्थ पुरोहित समाज के अध्यक्ष दुर्गेश पांडे ने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अयोध्या का ही नहीं पूरे देश का विकास हो रहा है। देश विकसित होने को है।उन्होंने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद का शपथ लिया है। इस बार उम्मीद है कि उनके नेतृत्व में अयोध्या और देश का सर्वोत्तम विकास होगा। आईए देखते हैं अयोध्या के पुरोहितों ने *जनतंत्र टीवी* से अपने क्या विचार साझा किये है। Byte पुरोहित अयोध्या…
More Stories
पटना26दिसम्बर24*BPSC के अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, पुलिस ने छात्रों को दौड़ा- दौड़ाकर पीटा*
जोधपुर26दिसम्बर24*हेमलता चौधरी प्रदेश कांग्रेस कमेटी में*सचिव नियुक्त* ।
कानपुर नगर25दिसम्बर24*महाराजपुर में पुलिस मुठभेड़ में शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार*