September 18, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या10अगस्त24* राम नगरी कि सड़कों विश्व हिंदू परिषद और संतो महंतो ने निकाला विरोध मार्च,

अयोध्या10अगस्त24* राम नगरी कि सड़कों विश्व हिंदू परिषद और संतो महंतो ने निकाला विरोध मार्च,

वासुदेव यादव Ayodhya 9455572878

अयोध्या10अगस्त24* राम नगरी कि सड़कों विश्व हिंदू परिषद और संतो महंतो ने निकाला विरोध मार्च, बांगलादेश में हो रहे हिन्दुओं के उत्पीड़न से हैँ नाराज़।

Anchor- बांग्लादेश में हुए तखत पलट के बाद से वहाँ के हालात दिन बदिन बद से बदत्तर होते जा रहे हैँ। सोशल मीडिया पर लगातार हिन्दुओं के साथ हो रहे उत्पीड़न की खबरों के बीच अयोध्या के संत महंत और विश्व हिंदू परिषद के तमाम कार्यकर्ताओं ने राम की नगरी अयोध्या में पैदल मार्च करते हुए जमकर नारेबाज़ी की और अपना विरोध दर्ज कराया। तख्तापलट के बाद बांग्ला देश में हो रहे हिंदुओ पर अत्याचार के विरोध में अयोध्या में विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले अयोध्या के हिंदू जनमानस के साथ साधु संतो ने विरोध प्रदर्शन किया। अयोध्या के हनुमान गढ़ी से सैकड़ों की तादात में संतो का जत्था सड़क पर आ गया और हाथो में बैनर पोस्टर लिए बंगला देश में हो रहे हिंदुओ पर हिंसा को लेकर कड़ी चेतावनी दी। सिद्धपीठ हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास ने कहा कि अगर बांग्ला देश के हिंदुओ पर हो रहे अत्याचार को तुरंत नही रोका गया तो बांग्लादेशी घुसपैठी रोहिंग्ययो के साथ यहां भी वही हाल किया जायेगा और संतो के सभी अखाड़े सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होंगे। बता दे कि ये विरोध मार्च हनुमानगढ़ी से निकलकर श्रृंगारहाट, देवकाली, तुलसी उद्यान होते हुए लता मंगेशकर चौक पहुंचा जहां एक ज्ञापन भी प्रशासन के अधिकारी को सौपा। विरोध प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से महंत शशिकान्त दास, महंत जयराम दास के अलावा सैकड़ों कि संख्या में लोग मौजूद रहे और बांगलादेश में हो रहे हिन्दुओं के उत्पीड़न पर नारेबाज़ी करते हुए जमकर अपना विरोध दर्ज करा रहे थे। इस दौरान सुरक्षा के भी कड़े इंतेज़ाम किये गए थे।
Visual..
Byte- राजू दास

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.