[09/11, 9:20 AM] Abdul jabbar Ayodhya: *कर्मचारियों की छुट्टी को लेकर जिलाधिकारी ने जारी किया निर्देश*
अयोध्या।
अधिकारियों और कर्मचारियों के अवकाश को लेकर सख्त हुए डीएम नीतीश कुमार। जारी किया आदेश। अधिकारी कर्मचारी अवकाश लेने पर प्राप्त करेंगे अपने अधिकारियों से जनपद छोड़ने की अनुमति पत्र। एक कॉपी डीएम कैंप ऑफिस में भी कराएंगे उपलब्ध। जरूरत पड़ने पर अधिकारियों से नही हो पाता है संपर्क।
====================== ब्रेकिंग
*शरीफ चाचा को मिला पद्म श्री अवार्ड*
अयोध्या।
जनपद के प्रसिद्ध समाजसेवी मोहम्मद शरीफ को मिला पद्म श्री अवार्ड। दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिया पद्मश्री का अवार्ड। 2 साल पहले समाजसेवी मोहम्मद शरीफ पद्मश्री अवार्ड से हुए थे नामित। कोरोना के चलते नहीं मिला था अवार्ड।घर में खुशी का माहौल।लावारिस शवों के वारिस है मोहम्मद शरीफ।2500 से ज्यादा लावारिस शवों को किया है अंतिम संस्कार।
[09/11, 9:20 AM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग
*पूर्व डीएम अनुज झा समेत 9 के खिलाफ कोर्ट में दर्ज हुआ मुकदमा*
अयोध्या।
एयरपोर्ट के लिए जमीन अधिग्रहण का मामला। जनपद के पूर्व डीएम अनुज झा, पूर्व एडीएम एफआर गोरेलाल शुक्ला, सबरजिस्टरार एसबी सिंह, पूर्व नायब तहसीलदार अविचल सिंह समेत 6 के खिलाफ सीजीएम कोर्ट में केस दायर। धारा 156/3 के तहत केस दायर।सदर तहसील के गंजा निवासी दुर्गा प्रसाद यादव ने किया दाखिल। 16 नवंबर को होगी सुनवाई। सभी अधिकारियों पर नियम विरुद्ध जमीन अधिग्रहण करने का आरोप।
[09/11, 9:20 AM] Abdul jabbar Ayodhya: *जाने कलयुग की चाय का दुष्प्रभाव* जाने *आचार्य डॉ आर पी पांडे वैद्य जी नाड़ी रोग विशेषज्ञ अनंत शिखर* *सद्गुरु औषधालय देवकाली बाईपास अयोध्या* ?????????
*चाय पिने वाले इसे जरूर पढ़े*
?????
सिर्फ दो सौ वर्ष पहले तक भारतीय घर में चाय नहीं होती थी। आज कोई भी घर आये अतिथि को पहले चाय पूछता है। ये बदलाव अंग्रेजों की देन है। कई लोग ऑफिस में दिन भर चाय लेते रहते है., यहाँ तक की उपवास में भी चाय लेते है । किसी भी डॉक्टर के पास जायेंगे तो वो शराब – सिगरेट – तम्बाखू छोड़ने को कहेगा , पर चाय नहीं,
क्योंकि यह उसे पढ़ाया नहीं गया और वह भी खुद इसका गुलाम है. परन्तु किसी अच्छे वैद्य के पास जाओगे तो वह पहले सलाह देगा चाय ना पियें। चाय की हरी पत्ती पानी में उबाल कर पीने में कोई बुराई नहीं परन्तु जहां यह फर्मेंट हो कर काली हुई सारी बुराइयां उसमे आ जाती है। आइये जानते है कैसे? अंत में विकल्प ज़रूर पढ़ लें: –
हमारे गर्म देश में चाय और गर्मी बढ़ाती है, पित्त बढ़ाती है। चाय के सेवन करने से शरीर में उपलब्ध
विटामिन्स नष्ट होते हैं। इसके सेवन से स्मरण शक्ति में दुर्बलता आती है। – *चाय का सेवन लिवर पर बुरा प्रभाव* डालता है।
१. चाय का सेवन रक्त आदि की वास्तविक उष्मा को नष्ट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
२. दूध से बनी चाय का सेवन आमाशय पर बुरा प्रभाव डालता है और पाचन क्रिया को क्षति पहुंचाता है।
३. चाय में उपलब्ध कैफीन हृदय पर बुरा प्रभाव डालती है, अत: चाय का अधिक सेवन प्राय: हृदय के रोग को उत्पन्न करने में सहायक
होता है।
४. चाय में कैफीन तत्व छ: प्रतिशत मात्रा में होता है जो रक्त को दूषित करने के साथ शरीर के अवयवों को कमजोर भी करता है।
५. चाय पीने से खून गन्दा हो जाता है और चेहरे पर लाल फुंसियां निकल आती है।
६. जो लोग चाय बहुत पीते है उनकी आंतें जवाब दे जाती है. कब्ज घर कर जाती है और मल निष्कासन में कठिनाई आती है।
७. चाय पीने से कैंसर तक होने
की संभावना भी रहती है।
८. चाय से स्नायविक गड़बडियां होती हैं, कमजोरी और पेट में गैस भी।
९. चाय पीने से अनिद्रा की शिकायत भी बढ़ती जाती है।
१०. चाय से न्यूरोलाजिकल गड़बड़ियां आ जाती है।
११. चाय में उपलब्ध यूरिक एसिड से मूत्राशय या मूत्र नलिकायें निर्बल
हो जाती हैं, जिसके परिणाम स्वरूप चाय का सेवन करने वाले
व्यक्ति को बार-बार मूत्र आने की समस्या उत्पन्न हो जाती है।
१२. इससे दांत खराब होते है. – रेलवे स्टेशनों या टी स्टालों पर बिकने वाली चाय का सेवन यदि न करें तो बेहतर होगा क्योंकि ये बरतन को साफ किये बिना कई बार इसी में चाय बनाते रहते हैं जिस कारण कई बार चाय विषैली हो जाती है। चाय को कभी भी दोबारा गर्म करके न पिएं तो बेहतर होगा।
१३. बाज़ार की चाय अक्सर अल्युमीनियम के भगोने में
खदका कर बनाई जाती है। चाय के अलावा यह अल्युमीनियम भी घुल कर पेट की प्रणाली को बर्बाद करने में कम भूमिका नहीं निभाता है।
१४. कई बार हम लोग बची हुई चाय को थरमस में डालकर रख देते हैं इसलिए भूलकर भी ज्यादा देर तक थरमस में रखी चाय का सेवन न करें। जितना हो सके चायपत्ती को कम उबालें तथा एक बार चाय बन जाने पर इस्तेमाल की गई चायपत्ती को फेंक दें।
१५. शरीर में आयरन अवशोषित ना हो पाने से एनीमिया हो जाता है. – इसमें मौजूद कैफीन लत लगा देता है. लत हमेशा बुरी ही होती है.
१६. ज़्यादा चाय पिने से खुश्की आ जाती है.आंतों के स्नायु भी कठोर बन जाते हैं।
१७. चाय के हर कप के साथ एक या अधिक चम्मच शकर
ली जाती है जो वजन बढाती है।
१८. अक्सर लोग चाय के साथ नमकीन , खारे बिस्कुट ,पकौड़ी आदि लेते है. यह विरुद्ध आहार है. इससे त्वचा रोग होते है.।
१९. चाय से भूख मर जाती है, दिमाग सूखने लगता है, गुदा और वीर्याशय ढीले पड़ जाते हैं। डायबिटीज़ जैसे रोग होते हैं। दिमाग सूखने से उड़ जाने वाली नींद के कारण आभासित कृत्रिम स्फूर्ति को स्फूर्ति मान लेना, यह
बड़ी गलती है।
२०. चाय-कॉफी के विनाशकारी व्यसन में फँसे हुए लोग स्फूर्ति का बहाना बनाकर हारे हुए जुआरी की तरह व्यसन
में अधिकाधिक गहरे डूबते जाते हैं। वे लोग शरीर, मन, दिमाग और
पसीने की कमाई को व्यर्थ गँवा देते हैं और भयंकर व्याधियों के शिकार बन जाते हैं।
*चाय का विकल्प* :-
पहले तो संकल्प कर लें की चाय नहीं पियेंगे. दो दिन से एक हफ्ते तक याद आएगी ; फिर सोचोगे अच्छा हुआ छोड़ दी.एक दो दिन सिर दर्द हो सकता है.
सुबह ताजगी के लिए गर्म पानी ले. चाहे तो उसमे आंवले के टुकड़े मिला दे. थोड़ा एलो वेरा मिला दे.
सुबह गर्म पानी में शहद निम्बू डाल के पी सकते है. – गर्म पानी में तरह तरह की पत्तियाँ या फूलों की पंखुड़ियां दाल कर पी सकते है. जापान में लोग ऐसी ही चाय पीते है और स्वस्थ और दीर्घायु होते है.
कभी पानी में मधुमालती की पंखुड़ियां , कभी मोगरे की , कभी जासवंद , कभी पारिजात आदि डाल कर पियें.
गर्म पानी में लेमन ग्रास , तेजपत्ता , पारिजात ,आदि के पत्ते या अर्जुन की छाल या इलायची , दालचीनी इनमे से एक कुछ डाल कर पियें ।
*आचार्य डॉक्टर आरपी पांडे वैद्य जी नाड़ी रोग विशेषज्ञ सद्गुरु औषधालय अनंत शिखर साकेत पुरी कॉलोनी देवकाली बाईपास अयोध्या9455831300/9670108000*
[09/11, 9:20 AM] Abdul jabbar Ayodhya: *सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल दो युवकों की इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर में हुई मौत*
*अमानीगंज /अयोध्या*
*अयोध्या रायबरेली राजमार्ग का निर्माण कार्य कराने वाली कार्यदायी संस्था की लापरवाही के चलते बाइक सवार दो युवको की हुई मौत*।
*प्राप्त समाचार के अनुसार थाना कोतवाली इनायत नगर क्षेत्र अंतर्गत हिसामुद्दीनपुर पूरे निधान तिवारी गांव निवासी अर्जुन तिवारी पुत्र रमाकांत तिवारी 22 वर्ष अपने दोस्त ओम शंकर के साथ किसी कार्य के लिए बीते 4 नवंबर की शाम लगभग 6:00 बजे मिल्कीपुर जा रहे थे। मिल्कीपुर बाजार के निकट फैजाबाद रायबरेली राजमार्ग पर बन रही पुलिया में गिर गए जिससे दोनों युवकों को गंभीर चोटे आई दुर्घटना की जानकारी होते ही बाजार वासी* *आनन-फानन में पुलिस वा घायल युवकों के परिजनों को सूचना देते हुए उपचार के लिए सीएचसी मिल्कीपुर ले गए जहां पर डाक्टरों ने हालत गंभीर बताते हुए दोनों युवकों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया था घायल दोनों युवकों की हालत में सुधार ना होता देख जिला* *चिकित्सालय के डॉक्टरों ने उपचार के लिए ट्रामा सेंटर लखनऊ भेज दिया था। ट्रामा सेंटर में अर्जुन तिवारी की उपचार के दौरान रविवार की रात लगभग 10:00 बजे मौत हो गई मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों व* *ग्रामीणों में कोहराम मच गया एक और जहां अर्जुन तिवारी का शव गांव पहुंचा ही नहीं था कि सोमवार की सुबह 10:00 बजे ओम शंकर की भी मौत हो गई घटना घटित होने से पूरे गांव में शोक की लहर बनी हुई है*।
[09/11, 9:20 AM] Abdul jabbar Ayodhya: लखनऊ
सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का ट्वीट
नोटबंदी की 5वीं बरसी- अखिलेश यादव
जो कालाधन लेकर विदेश गए उनका खुलासा हो
विदेश फ़रार होने वालों का भाजपा खुलासा करे-अखिलेश
न कालाधन रुका, न भ्रष्टाचार, न आतंकवाद-अखिलेश
ज़रूरत नोटबंदी की नहीं खोटबंदी की है-अखिलेश।
[09/11, 9:20 AM] Abdul jabbar Ayodhya: *♦️उत्तरप्रदेश*
मुख्यमंत्री योगी जी ने छठ महापर्व पर 10 नवम्बर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया !!
[09/11, 9:30 AM] Abdul jabbar Ayodhya: विकासखंड रुदौली के समस्त किसान भाइयों को सूचित करना है कि राजकीय कृषि बीज भंडार भेलसर पर चना मटर मसूर राई एवं गेहूं एचडी 2967 प्रजाति का बीज 50% अनुदान पर उपलब्ध है तथा जिप्सम खाद 75% अनुदान पर उपलब्ध है अतः किसान भाइयों से अनुरोध है कि समय से बीज खरीद कर बुवाई कर दें
[09/11, 12:42 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *श्री टाटी बाबा बाल रामलीला पहुंचे सपा नेता विनोद लोधी का बाल कलाकारों ने माला पहना कर किया स्वागत*
अयोध्या।
रुदौली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सभा मुजफ्फरपुर में श्री टाटी बाबा देवस्थान पर बाल कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन हो रहा है आज सोमवार कार्यक्रम का आठवां दिन रहा। कार्यक्रम में पहुंचे सपा नेता विनोद कुमार लोधी का बाल कलाकारों ने माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। वही विनोद कुमार लोधी ने कलाकारों का उत्साहवर्धन करते हुए समित को ₹1100 का दान दिया। मौजूद रहे सभी कलाकारों का आभार प्रकट किया। श्री लोधी ने रामलीला प्रांगण में मौजूद जनता जनार्दन को प्रणाम कर आशीर्वाद लिया। व मौजूद जनता से अपील किया की मैं समाजवादी पार्टी से रुदौली विधानसभा का टिकट मांग रहा हूं आप लोगों से निवेदन करता हूं कि आप लोग प्रभु श्रीराम से टाटी बाबा से प्रार्थना करें कि हमें समाजवादी पार्टी से टिकट मिले ताकि हम आप लोगों के बीच में रहकर आप लोगों की सेवा करने का अवसर मिल सके मैं रुदौली विधानसभा क्षेत्र सैदपुर का रहने वाला हूं। मै एडवोकेट भी हूं। विगत 22 वर्षों से रुदौली तहसील में वकालत करता चला आ रहा हूं। पिछले 15 वर्षों से रुदौली में मकान बना कर रह रहा हूं अपनी बात को समाप्त करते हुए जनता जनार्दन का हृदय से आभार व्यक्त किया। चलते वक्त टाटी बाबा की परिक्रमा कर आशीर्वाद लिया।इस अवसर पर हजारों दर्शक बंधु उपस्थित रहे।
[09/11, 2:15 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर की रिपोर्ट*
*सड़क दुर्घटना में विछिप्त की मौत*
भेलसर(अयोध्या)रूदौली कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक विछिप्त की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार रूदौली कोतवाली की भेलसर चौकी क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग लखनऊ अयोध्या पर नरेश होटल के निकट रविवार व सोमवार की मध्य रात लगभग साढ़े सात बजे एक 45 वर्षीय विछिप्त युवक राष्ट्रीय राजमार्ग क्रॉस कर रहा था तभी लखनऊ की ओर से आ रही किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मारदी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।घटना की सूचना लोगों ने भेलसर पुलिस को दी।सूचना मिलते ही भेलसर चौकी प्रभारी सन्तोष कुमार उपाध्याय तत्काल अपने हमराहियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।इस सम्बंध में भेलसर चौकी प्रभारी सन्तोष कुमार उपाध्याय ने बताया कि बीती रात लगभग साढ़े सात एक विछिप्त युवक की अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।मृतक के शव की पहचान नहीं हो सकी उसके शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।
[09/11, 2:15 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट*
*संपूर्ण समाधान दिवस में 37 शिकायतों में चार निस्तारित*
भेलसर(अयोध्या)तहसील रूदौली के सभागार में उपजिलाधिकारी स्वप्नील यादव की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 37 शिकायतें दर्ज की गई जिनमें चार शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।
संपूर्ण समाधान दिवस में रवि शंकर पांडे निवासी जरायल खुर्द ने राजकीय नलकूप आरएसजी नंबर 9 नाली टूटी व जर्जर होने की शिकायत की।ग्रामसभा बारी की रेखा रावत,रामूचंद विश्वकर्मा,नफीसा,रवि शंकर आदि ने अपात्र राशन कार्ड की जाँचकर पात्र को राशन कार्ड उपलब्ध कराने की मांग की।राम सुफल निवासी चकपुरवा मजरे अशरफपुर गंगरेला ने विपक्षी का अवैध हस्तक्षेप रोकने की दरखास्त दी।इसके अतिरिक्त खाद एवं रसद विभाग,विधुत विभाग,अवैध हस्तक्षेप रोकने,पैमाइश,सरकारी भूमि से अवैध कब्जा हटवाने के संबंध में शिकायत दर्ज की गई।कुल 37 शिकायत दर्ज जिनमें चार शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।इस
मौके पर तहसीलदार प्रज्ञा सिंह,क्षेत्राधिकारी पुलिस,वरिष्ठ उपनिरीक्षक लल्लन सिंह राठौर,सुजीत मौर्य,पूर्ति निरीक्षक विनोद यादव,अधिशासी अधिकारी रणविजय सिंह,राजस्व निरीक्षक विश्वनाथ सिंह,रामकेवल यादव,राम दुलारे तिवारी व लेखपाल यशवंत प्रताप,रोशन कुमार आदि मौजूद रहे।
बता दें कि शनिवार को अवकाश होने के कारण सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ जिससे अधिकतर शिकायतकर्ताओं को संपूर्ण समाधान दिवस की जानकारी ही नहीं रही।
[09/11, 2:15 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अम्ब्रेश यादव की रिपोर्ट*
*ग्राम किसान चौपाल लगाकर विधायक ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं*
भेलसर(अयोध्या)रूदौली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सुल्तानपुर में भाजपा द्वारा ग्राम किसान चौपाल का आयोजन किया गया।विधायक रामचंद्र यादव ने ग्राम किसान चौपाल लगाकर कई गांव के ग्रामवासियों की समस्याओं को सुना तथा उनके त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया।इस दौरान खंड विकास अधिकारी मवई मोनिका पाठक मौजूद रही।विद्युत वितरण निगम के कर्मियों ने भी कैम्प लगाया।चौपाल को भाजपा नेता निर्मल शर्मा बाबा बाजार मंडल अध्यक्ष संतोष मिश्रा जिला मंत्री धर्मेंद्र सिंह आदि ने भी संबोधित किया।
विकास खंड मवई अंतर्गत ग्राम पंचायत सुल्तानपुर में भाजपा जिला मंत्री धर्मेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित ग्राम किसान चौपाल में विधायक रामचंद्र यादव के सामने गांव के लोगों ने अपनी अपनी विभिन्न प्रकार की समस्याओं को रखा जिसे गंभीरता से लेते हुए विधायक श्री यादव ने कुछ काम का मौके पर ही समाधान कर दिया तथा शेष के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।विधायक ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की जो कल्याणकारी योजनाएं थी उसे आज जन-जन के लिए काम कर रही है और जो भी वादे सरकार द्वारा किये गए थे उन्हें एक-एक करके पूरा किया जा रहा है।पेंशन को लेकर चिंतित रहने वाले को आज पेंशन मिल रही है चाहे वो विधवा पेंशन हो या वृद्धावस्था पेंशन हो सभी ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय बना हुआ है ताकि लोगों को बाहर शौच के लिए न जाना पड़े यही नहीं महिलाओं का सम्मान भी इस सरकार में हुआ है,प्रधानमंत्री उज्जवला गैस कनेक्शन योजना,स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को दी गई है।नि:शुल्क राशन वितरण का कार्य भारतीय जनता पार्टी कि सरकार ने ही किया है।सुल्तानपुर गांव निवासी राम अभिलाख ने मंच पर पहुँचकर विधायक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में ही आवास,पेंशन सहित सारी सुविधा मिली है।विधायक ने इस दौरान कई सड़कों का शिलान्यास भी किया।
इस दौरान भाजपा नेता निर्मल शर्मा,जिला मंत्री धर्मेंद्र सिंह,मंडल अध्यक्ष संतोष मिश्रा,महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष पिंकी यादव,किसान मोर्चा जिला मंत्री सुरेश चंद्र मिश्रा,राम प्रेस यादव,राजेश यादव,बब्बन शुक्ल,भानू यादव,धर्मेंद्र वर्मा,विकास यादव,शीतला प्रसाद शुक्ल,संतोष जायसवाल सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।
[09/11, 2:15 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट*
*उत्तर प्रदेश सभासद एसोसिएशन के आह्वान पर रूदौली के सभासदों ने नगर विकास मंत्री को सौंपा ज्ञापन*
भेलसर(अयोध्या)उत्तर प्रदेश सभासद एसोसिएशन के आह्वान पर आदर्श नगर पालिका परिषद रुदौली अयोध्या के सभासद आशीष कैलाश वैश्य जिला प्रभारी के नेतृत्व में शिव प्रकाश कसौधन,बुधराम लोधी,राम किशन,मोहम्मद इरफान खां,मोहम्मद सालिम,कटरा वार्ड के सभासद प्रतिनिधि गुलाम अंसार,नरियापर वार्ड के प्रतिनिधि राजकुमार सोनकर,मीरापुर के प्रतिनिधि प्रदीप कुमार यादव,शेखाना दक्षिणी के मुमताज राइन,शेखाना के मोहम्मद फारूख,सोफियाना उत्तरी वार्ड के प्रतिनिधि मोहम्मद मोहसिन,पुराना वार्ड के सभासद प्रतिनिधि अमित कुमार गर्ग,सभासद मोहम्मद इदरीश,डॉ0 अमीर अब्बास के साथ नगर विकास मंत्री को उनके आवास पर मिलकर
सात सूत्रीय ज्ञापन दिया।
[09/11, 6:59 PM] Abdul jabbar Ayodhya: लखनऊ
सपा कार्यालय में मनाया जाएगा खजांची का जन्मदिन
खजांची का आज 5वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया जाएगा
पार्टी कार्यालय में गुब्बारा लगा कर सजाया गया
अखिलेश यादव आज खजांची का जन्मदिन मनाएंगे।
[09/11, 6:59 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *प्रयागराज*
*भाजपा नेता को घर में घुसकर मारी गोली*
फाफामऊ में भाजपा नेता अजय शर्मा को घर में घुसकर मारी गोली, थानाध्यक्ष ने बताया कि गोली पेट व कंधे पर लगी है। 5 गोली मारी गई है. एसआरएन अस्पताल में इलाज चल रहा है. घायल भाजपा नेता जिला किसान मोर्चा में उपाध्यक्ष हैं। देर रात की घटना।
[09/11, 6:59 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *एक दरोगा व दो सिपाही के विरुद्ध दर्ज हुआ मुकदमा*
अयोध्या।
कोतवाली नगर के तत्कालीन उपनिरीक्षक श्यामानंद राय, सिपाही अच्छेलाल व सिपाही शोभालाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज। कोतवाल नगर सुरेश पांडे ने कोतवाली नगर में दर्ज कराया मुकदमा।उपनिरीक्षक श्यामानंद राय,सिपाही अच्छेलाल व सिपाही शोभालाल पर केस डायरी गायब करने का आरोप। विवेचना कर कोर्ट में दाखिल नहीं किया आरोप पत्र।सीओ अयोध्या राजेश राय के जांच के बाद एसएसपी के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा। 2011 में धारा 156-3 के तहत कोतवाली नगर दर्ज हुआ था एक मुकदमा। कोर्ट से पुनरविवेचना का हुआ था आदेश।उपनिरीक्षक श्यामानंद राय को मिली थी विवेचना। दरोगा व दोनों सिपाही पर केस डायरी गायब करने का आरोपआज तक कोर्ट में दाखिल नहीं हुई हुआ आरोप पत्र। उपनिरीक्षक श्यामानंद राय इस समय देवरिया में है तैनात। सिपाही अच्छेलाल अयोध्या में ही यातायात में है तैनात।
[09/11, 7:04 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
थाना महाराजगंज का मड़ना गांव बना कच्ची शराब का कुटीर उद्योग गांव।मड़ना गांव के 100 से अधिक लोग पहुंचे सदर तहसील दिवस में।महिलाएं युवा बुजुर्ग पहुंचे तहसील दिवस में।अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता व अधिकारियों को सुनाई व्यथा।50 साल से अधिक से मड़ना गांव में बन रही कच्ची शराब। बिक रही कच्ची शराब।पुलिस प्रशासन नहीं लगा पाया लगाम। विधायक ने अधिकारियों को दिया निर्देश। बंद हो कच्ची शराब कुटीर उद्योग।वरना पुलिस कर्मचारियों अधिकारियों पर करवाई जाएगी कार्रवाई।
[09/11, 7:04 PM] Abdul jabbar Ayodhya: कानपुर ब्रेकिंग्। जीका वायरस के 10 और नये केस आये सामने
चकेरी के पोखरपुर में मिले है सभी 10 जीका वायरस के केस
अब तक 89 लोग जीका वायरस के संक्रमण की चपेट में
स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार कर रही जांच और ले रही सैंपल
नगर निगम की टीम फॉगिंग और सेनेटाइज में जुटी
सभी 89 संक्रमित मरीजो में 87 लोगो का घर पर ही चल रहा इलाज
जीका वायरस सबसे पहले अफ्रीका के जंगल मे पाया गया था एक लंगूर में 1952 में
2007 में एशिया और 2021 में भारत के केरल में मिला था जीका वायरस का केस
अब चकेरी के 12 मोहल्लों में फैला हुआ है जीका वायरस
चकेरी के पोखरपुर, ओम पुरवा, हरजेंदर नगर, तिवारी पुरवा, कोयला नगर, श्याम नगर, लाल कुर्ती, परदेवन पुरवा समेत 12 मोहल्लों में जीका वायरस का कहर
डीएम में आदेश साफ सफाई, सैम्पल लेने में कोई लापरवाही न बरती जाये
[09/11, 7:04 PM] Abdul jabbar Ayodhya: छत्तीसगढ़:
*सुकमा के सीआरपीएफ शिविर में गोलीबारी, एक जवान ने गोली मारकर चार साथियों की जान ली, तीन अन्य घायल*
[09/11, 7:04 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *सुप्रीम कोर्ट की UP सरकार को फिर फटकार*
SC लखीमपुर मामले में अब तक हुई जांच से संतुष्ट नहीं.
कोर्ट ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि एक आरोपी को बचाने के लिए दूसरी FIR में एक तरह से सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं…
SC ने यूपी सरकार से HC के पूर्व जज से मामले निगरानी कराने के कोर्ट के सुझाव पर अपना जवाब मांगा.
SC ने पंजाब हरियाणा HC के पूर्व जज जस्टिस रणजीत सिंह, पूर्व जज जस्टिस राकेश कुमार के नाम का सुझाव दिया…
अब रिटायर्ड जज की निगरानी में होगी जांच,
[09/11, 7:04 PM] Abdul jabbar Ayodhya: गोंडा: रोडवेज बस और बोलेरो से भीषण टक्कर
एक की घटनास्थल पर मौत,10 लोग घायल
रोडवेज की टक्कर से बोलेरो के परखच्चे उड़े
टक्कर में बोलेरो सवार 11 लोगों को आई चोटें
इलाकाई लोगों ने सभी को भेजा अस्पताल
फैजाबाद रोड पर पांडे पुरवा के पास की घटना।
[09/11, 7:04 PM] Abdul jabbar Ayodhya: लखनऊ
सहारा इंडिया से धोखाधड़ी कर 9.38 करोड़ रुपए उड़ाए
सहारा इंडिया लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के ही दो अधिकारियों पर चपत लगाने का आरोप
कोर्ट के आदेश पर अलीगंज थाने में दर्ज हुआ केस
सहारा इंडिया के चीफ फाइनेंस ऑफीसर संतोष कुमार मिश्रा ने दर्ज कराया केस।
[09/11, 7:04 PM] Abdul jabbar Ayodhya: लखनऊ: दीपावली के 3 दिन बाद हवा में नहीं हुआ सुधार
लखनऊ का AQI आज भी 400 के पार
प्रदूषण अधिक होने से सांस लेने में परेशानी
वायु प्रदूषण के चलते लखनऊ में छाई धुंध।
[09/11, 7:04 PM] Abdul jabbar Ayodhya: प्रेस विज्ञप्ति
अयोध्या 8 नवंबर । डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश की जनता को बेरोजगारी महंगाई भ्रष्टाचार खराब कानून व्यवस्था की असली सौगात दी है उक्त बातें सपा जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन पर आयोजित मासिक बैठक में कह रहे थे । श्री यादव ने कहा भाजपा सरकार ने प्रदेश की जनता का विश्वास खो दिया है जिस आशा और विश्वास के साथ इस सरकार को बनाई थी उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया गया है आगामी 2022 के चुनाव में उत्तर प्रदेश की जनता अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा की सरकार बनाएगी तभी उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बनेगा श्री यादव ने कहा नोटबंदी देश का सबसे बड़ा घोटाला है पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार मे जो भी विकास का कार्य हुआ है उसी का फीता भाजपा सरकार काट रही हैं भाजपा सरकार में महंगाई इस कदर बढ़ गया है की गरीब जनता को दो वक्त की रोटी भी मिलना मुश्किल हो गया प्रदेश की जनता अखिलेश यादव को आशा भरी निगाहों से देख रही है ऐसे में कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि वह आम जनता में सपा सरकार में किए गए कार्यों को जनता को बताएं कार्यक्रम का संचालन करते हुए सपा जिला महासचिव बख्तियार खान ने कार्यकर्ताओं से कहाकि बूथ पर वोट बढ़ाने का काम चल रहा है सभी कार्यकर्ताओं को अपनी बूथ पर यह जिम्मेदारी है की वोटर लिस्ट से देखकर वोट बढ़ाएं जिससे कोई भी व्यक्ति मतदान से वंचित न रह पाए । सपा जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि आज मासिक बैठक नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष लालचंद चौरसिया व यूवजनसभा के प्रदेश सचिव अरुण शुक्ला का स्वागत किया गया और उनसे अपेक्षा की गई आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अभी से ही पूरी ताकत से जुट जाएं इसी के साथ ही सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई कि वह वोटर लिस्ट से अपने बूथों पर मतदाताओं के छूटे हुए नामों को बढ़ाने के लिए हर बूथ पर कार्यकर्ता जुट जाए जिससे आगामी विधानसभा चुनाव में सपा की सरकार बनाई जा सके इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल, बाबूराम गौड, एजाज अहमद, लालचंद चौरसिया, पूर्व प्रदेश सचिव छेदी सिंह, मोहम्मद हलीम पप्पू , प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव, पूर्व प्रमुख राम अचल यादव, पार्षद हाजी असद अहमद, जिला सचिवगण राम बहादुर यादव, जयप्रकाश यादव, मोइज अहमद खान, वसी हैदर गुड्डू ,अंसार अहमद बब्बन, राम लहू यादव, ननकन यादव, महेंद्र चौरसिया, शिक्षक सभा जिला अध्यक्ष दान बहादुर सिंह, युवजन सभा जिला अध्यक्ष जय सिंह यादव ,यूथ ब्रिगेड जिला अध्यक्ष मोहम्मद शोएब, पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष त्रिभुवन प्रजापति, विधानसभा अध्यक्ष शिव बरन यादव पप्पू ,रुदौली विधानसभा अध्यक्ष छोटे लाल यादव, रामचंद्र रावत, बृजेश सिंह चौहान ,संजय यादव, ओपी पासवान ,विशाल मणि यादव रिकी ,दीपक यादव राधे ,अंकित यादव ,भानु यादव, पंकज शर्मा, जुनैद खान ,जसराज यादव, रमेश यादव आदि लोग मौजूद रहे ।
चौधरी बलराम यादव
जिला प्रवक्ता सपा अयोध्या
[09/11, 7:04 PM] Abdul jabbar Ayodhya: विधायक ने मृतकों के घर पहुंचकर आर्थिक सहायता किया पूरा बाजार अयोध्या थाना महाराजगंज क्षेत्र के रामपुर पुवारी मजरे के धनयी के पुरवा निवासी भैरव दीन निषाद के परिवार के 4 लोगों का रेलवे दुर्घटना में दर्दनाक मौत की सूचना पर अयोध्या के विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने मृतकों के घर पहुंचकर परिवार की आर्थिक सहायता किया और प्रदेश सरकार द्वारा मिलने वाली नाबालिक बच्चों को पेंशन श्रम विभाग से मिलने वाली सहायता शीघ्र दिलाने की बात कही उन्होंने कहा कि वह सदैव मृतकों के परिवार के साथ हैं और उनकी सहायता करते रहेंगे राज बहादुर सिंह इंटर कॉलेज के प्रबंधक जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि तीनों बच्चियों को इंटरमीडिएट तक निशुल्क शिक्षा के साथ-साथ कॉपी किताब व स्कूल बहन की सुविधा मुफ्त देंगे विधायक के साथ भाजपा अनुसूचित मोर्चा के क्षेत्रीय महामंत्री हरिभजन गौड अच्छेलाल निषाद भाजपा नेता गब्बर सिंह भाजपा मंडल अध्यक्ष नंदकुमार सिंह ग्राम प्रधान रमेश निषाद भी मौजूद थे ग्रामीणों ने विधायक से गांव में रास्ता ना होने की बात कही तो विधायक ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर नपाई कराकर रास्ता सुनिश्चित करा दिया जाएगा
[09/11, 7:04 PM] Abdul jabbar Ayodhya: प्रेस विज्ञप्ति
*जनपद ईंट निर्माता समिति अयोध्या ने ज़िलाधिकारी अयोध्या को ज्ञापन सौंपा।*
उत्तर प्रदेश ईट निर्माता समिति के अध्यक्ष श्री अतुल कुमार सिंह जी के नेतृत्व में जनपद ईट निर्माता समिति अयोध्या ने दिनांक 08/11/2021 दिन सोमवार को माननीया निर्मला सीतारमन जी वित्तमंत्री भारत सरकार को संबोधित ज्ञापन ज़िलाधिकारी महोदय अयोध्या के माध्यम से सौंपा गया ।ज्ञापन में लिखा है कि सरकार भली भांति जान रही है कि विगत दो वर्षों से कोरोना महामारी के कारण समस्त जनमानस प्रभावित है। जन साधारण के निर्माण की मूलभूत आवश्यकता लाल ईंटो पर GST की कर की दर बढ़ाने का प्रस्ताव जन विरोधी हैं। ईंट भट्टो के लिए GST में वर्तमान में ₹ डेढ़ करोड़ के लेन देन तक समाधान योजना है जिसपर 01 प्रतिशत कर हैं। काउंसलिंग की 45वी बैठक में बिना I.T.C. लिये कर दर 6 प्रतिशत किए जाने का प्रस्ताव हैं तथा सामान्य रूप से ईंट पर कर दर 5 प्रतिशत हैं जिसे बढ़ाकर 12 प्रतिशत किए जाने का प्रस्ताव हैं। इस जनविरोधी प्रस्ताव को निरस्त किया जाए एवं आगामी 2 सीजन वर्ष के लिए ईट भट्ठों पर GST कर से मुफ़्त किया जाए । वर्तमान समय मे मोरंग, गिट्टी, बालू, सीमेंट, सरिया इत्यादि महँगा हैं जिसके कारण आम जनमानस परेशान दिख रहा है। नए प्रस्तावित GST के स्लैब में हो रही वृद्धि एवं कोयले का मूल्य जो कुछ दिनो पूर्व में 7000/- प्रति टन था वो अब 22000/- प्रति टन हो गया है जिसके कारण ईंटों के मूल्यों में भी वृद्धि होने की पूरी संभावना हैं जिससे प्रधानमंत्री का सपना सबका घर हो अपना की विचारधारा धरी की धरी रह जाएगी। सभी ईंट निर्माता व आम जनमानस की माँग हैं कि लाल ईंटों पर GST का स्लैब पूर्व की भाँति ही रखा जाए। इस मौक़े पर उ. प्र. ईट निर्माता समिति के प्रदेश अध्यक्ष श्री अतुल कुमार सिंह ,जिलें के महामन्त्री श्री सत्यप्रकाश,कोषाध्यक्ष श्री नारायण दास,श्री पंकज राय,श्री रतन प्रकाश शर्मा,श्री जितेन्द्र प्रताप सिंह ,श्री जगदीश सिंह ,श्री कुलदीप सिंह ,श्री गुरु प्रसाद मौर्या,श्री बबलू सिंह,श्री ओम प्रकाश जयसवाल,श्री मनोज गुप्ता,श्री सुरेश कुमार काली , श्री चंद्रभान मौर्या, योगेश केवलानी, पीयूष केवलानी,श्री दिलीप बजाज व संजय सावलानी मौजूद रहे।
[09/11, 7:04 PM] Abdul jabbar Ayodhya: उतर प्रदेश के 150 से ज्यादा विधायक के टिकट कटने के आसार । 35% युवा नेताओं को टिकट मिलेगा इसमें जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख भी शामिल होंगे?
[09/11, 7:04 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ♀
*अगले साल 2022 में UP के कई वरिष्ठ अधिकारी हो रहे सेवानिवृत,*
लखनऊ।
जनवरी : देवाशीष पांडा, टी. वेंकटेश व राजेंद्र प्रताप पांडेय
फरवरी : इफ्तेखारुद्दीन, अब्दुल शमद व अवनीश कुमार शर्मा
मार्च : संजय अग्रवाल
अप्रैल : आलोक सिन्हा, मुकुल सिंघल, एमवीएस रामीरेड्डी, प्रभात कुमार सारंगी व शमीम अहमद खान
मई : वीरेंद्र कुमार सिंह व डॉ. रमाशंकर मौर्या
जून : राजेंद्र प्रसाद, रविशंकर गुप्ता, भावना श्रीवास्तव व फैसल आफताब
जुलाई : नरेंद्र सिंह पटेल, डॉ. अजय शंकर पांडेय, दिनेश कुमार सिंह-द्वितीय व डॉ. अशोक चंद्र
अगस्त : अवनीश कुमार अवस्थी
सितंबर : आलोक टंडन व डिंपल वर्मा
अक्तूबर : डॉ. प्रदीप कुमार
नवंबर : शालिनी प्रसाद, राजन शुक्ला, राधेश्याम मिश्रा व दीप चंद्र
दिसंबर : श्रीकांत मिश्रा
[09/11, 7:04 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *पर्यटक हब बनेगा रानोपाली आश्रम:उदासीन आश्रम रानोपाली में चार करोड़ से भव्य बनेगी आचार्यों की समाधि स्थली, यहीं से श्रीराम ने वनगमन किया*
अयोध्या…
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या के पश्चिमी- दक्षिणी कोने पर स्थित उदासीन ऋषि संगत आश्रम रानोपाली पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनने जा रही हैl चार करोड़ की लगात से आश्रम परिसर में मौजूद आचार्यों की समाधि स्थल का सुंदरीकरण होगाl
अमर कंटक के तपस्वी संत बाबा कल्याण दास ने लिया है सम्पूर्ण आश्रम के विकास का संकल्प
आश्रम के महंत डाक्टर भरत दास ने बताया कि अमर कंटक के तपस्वी संत बाबा कल्याण दास महाराज ने सम्पूर्ण आश्रम के विकास का संकल्प किया हैlइसके पहले चरण में भगवान श्रीचंद के मंदिर समेत उदासीन आश्रम के आचार्यों बाबा संगतबख्श, नारायण राम, बाबा माधव राम, बाबा दोमोदर दास आदि की समाधियों का सुंदरीकरण चार करोड़ की लागत से होगा l
♦️मान्यता है कि यह आश्रम त्रेता युग में कैकेई का निज महल था
बताते चले कि यही वह स्थान है जहां भगवान श्रीराम ने राजसी वेष का त्यागकर वनवासी वेष धारण किया और वे यही से श्री सीता व लक्ष्मण के साथ वन क़ो गए l मान्यता है कि यह आश्रम त्रेता युग में कैकेई का निज महल थाl17 वीं शताब्दी के उत्तरार्ध में इस स्थान पर बाबा संगत बख्श ने धूनी रमाई l तत्कालीन नवाब आसिफुद्दौला को उसके सैनिकों ने सूचना दी की जमीन पर हिंदू फकीर ने डेरा डाल दिया हैl इस सूचना के बाद नवाब ने सैनिकों को भेजकर बाबा संगत बख्श को हटाना चाहा ,लेकिन जब सैनिक वहां पहुंचते तो बाबा का सिर अलग और धड़ अलग दिखाई पड़ता l बार-बार प्रयास पर ऐसा होने के बाद सैनिकों ने इस बात की सूचना नवाब को दीl नवाब के बेगम का तबीयत खराब रहती थी और वह जीवन से निराश हो चुकी थीl नवाब उन्होंने खुद निश्चय किया कि बाबा से मिलेंगे l
♦️नबाब ने एक हजार बीघा जमीन ताम्रपत्र पर लिखकर मोहर लगाकर दे दिया
जब नवाब असिफुद्दौला बाबा संगत बख्श के दरबार में पहुंचे तो बिना उनके कुछ बोले बाबा ने कहा तुम्हें हमसे क्या परेशानी हैl अपनी एक समस्या से निपट नहीं पा रहे हो और हमें हटाने के लिए परेशान हो l बाबा की इस बात को सुनते नवाब नतमस्तक हो गए इसके बाद बाबा ने उन्हें भभूत दी और बेगम स्वस्थ हो गई l बाबा संगत बख्श के आशीर्वाद से प्रभावित नवाब ने उन्हें एक हजार बीघा जमीन ताम्रपत्र पर लिखकर मोहर लगाकर दे दिया l यह ताम्रपत्र अभी भी आश्रम के पास है l नवाब ने यह भी कहा था कि आप पूरे दिन जितनी परिक्रमा कर लेंगे और घूम लेंगे जमीन आपको मिल जाएगीl
♦️बाबा नारायण राम ने पूरे देश में इस आश्रम की शाखाएं स्थापित की
बाबा संगत बख्श के बाद बाबा माधवराम व इसके बाद बाबा नारायण राम ने पूरे देश में इस आश्रम की शाखाएं स्थापित कीl तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की मां भी उनकी शिष्या थीं l उन्होंने पूरे देश में कई लाख कतार खड़ी कर दी l सन 1912 में बाबा केशव राम ने आश्रम के महन्त बने तथा 1923 तक़ आश्रम के महंत रहेl तत्कालीन जिलाधिकारी केके नैयर को बाबा ने 45 सौ बीघा जमीन दे दी थी लेकिन कालांतर में संत संपत्ति होने के कारण उन्होंने जमीन आश्रम को वापस कर दिया l
♦️प्रसिद्ध इतिहासकार धनदेव का अभिलेख उकरा हुआ है जो पाली लिपि में
सन 2005 अमरकंटक के प्रसिद्ध संत तपस्वी कल्याण दास बाबा को आश्रम के वर्तमान महन्त दामोदरदास ने बुलाकर महंती दे दी l तपस्वी बाबा कल्याण दास ने आश्रम का पुनर्निर्माण किया जो आज भव्यता का गवाह बना हुआ है l उनके बाद डॉ भरत दास को सन 2016 में आश्रम की आश्रम की महंती बाबा कल्याण दास ने दे दी l तबसे महन्त डॉ भरत दास आश्रम का विकास उत्तरोत्तर कर रहे हैं उन्होंने बताया कि बाबा संगत बख्श की समाधि की चौखट में लगे पत्थर में प्रसिद्ध इतिहासकार धनदेव का अभिलेख उकरा हुआ है जो पाली लिपि में है l
भगवान श्रीराम ने वनगमन से पूर्व इस तालाब में स्नान किया था
आश्रम परिसर में ही गुरुसर नामक का तालाब है lमान्यता है कि भगवान श्रीराम ने वनगमन से पूर्व इस तालाब में स्नान किया था l कुल मिलाकर यह आश्रम तपस्या की खान है l यहाँ देश के कोने -कोने से लाखों लोग इस आश्रम का दर्शन पूजन कर स्वयं को धन्य समझते हैं l
[09/11, 7:04 PM] Abdul jabbar Ayodhya: गोरखपुर में डाक्टर को फोन कर मांगी दो करोड़ की रंगदारी, पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी,,टाइमनर हॉस्पिटल के डा. शशिकांत दीक्षित से बदमशों ने दो करोड़ रुपये की मांगी रंगदारी,, रुपये न मिलने पर पूरे परिवार को जान से मारने की दी है धमकी, मोबाइल नंबर के आधार पर शशांक मिश्रा नाम के युवक के खिलाफ कैंट थाने में डाक्टर ने केस दर्ज कराया है।
[09/11, 7:04 PM] Abdul jabbar Ayodhya: लखनऊ: पीएम और सीएम को बम से उड़ाने की धमकी,यूपी 112 कंट्रोल रूम के ट्विटर हैंडल पर धमकी,दीपक शर्मा नाम के ट्विटर अकाउंट से दी धमकी,मामले की जांच में जुटी क्राइम ब्रांच।
[09/11, 7:04 PM] Abdul jabbar Ayodhya: गाजियाबाद,
नरेश त्यागी हत्या कांड के मुख्य आरोपी गिरीशपाल त्यागी ने किया गाजियाबाद कोर्ट मे सरेंडर
13 अक्टूबर 2020 को मॉर्निंग वॉक पर निकले नरेश त्यागी की गोलियां बरसा कर हत्या कर दी गयी थी जिसमे 3 लोग गिरफ्तार हो चुके है गिरीश त्यागी 1 साल से फरार चल रहा था ,
आपको बता दे गाजियाबाद मुरादनगर विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक अजीतपाल त्यागी का भाई है गिरीशपाल त्यागी,
[09/11, 7:05 PM] Abdul jabbar Ayodhya: भारत समाचार
वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय राम तीरथ विकल जी की प्रथम पुण्यतिथि कल।
मीडिया हाउस रिकाबगंज पर पत्रकार साथी देंगें श्रद्धांजलि।
दोपहर 12 बजे किया गया है श्रद्धांजलि सभा का आयोजन।
खोजी पत्रकार के रूप में जाने जाते थे स्वर्गीय राम तीरथ विकल।
[09/11, 7:05 PM] Abdul jabbar Ayodhya: लखनऊ
13 नवंबर से सपा की रथ यात्रा का तीसरा चरण
गोरखपुर से ‘समाजवादी विजय यात्रा’ की शुरुआत
सीएम योगी के गढ़ से तीसरे चरण की शुरुआत
“समाजवादी विजय यात्रा” का तीसरा चरण
गोरखपुर से कुशीनगर तक जाएगी विजय यात्रा।
[09/11, 7:05 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *ब्रेकिंग न्यूज*
*डीएम साहब किसानों पर मुकदमा तुरंत लिखा जाता है तों नगर पंचायत के सफाई कर्मियों पर कार्रवाई कब होगी।*
आप तहसील रामसनेहीघाट में जनता की फरियाद सुन रहें हैं लेकिन तहसील रामसनेहीघाट के चंद कदम दूर बालिका कालेज के पास रोड किनारे कूड़ा जला कर प्रदूषण फैलाया जा रहा है। आखिर पराली जलानें वाले किसानों पर मुकदमा लिखा जाता है तो सरेआम तहसील मुख्यालय के बगल प्रदूषण फैलाया जा रहा है।
*कोतवाली व तहसील रामसनेही घाट के चंद कदम दूर फैलाया जा रहा प्रदूषण रोड किनारे जल रहा कूड़ा धूएं से सांस लेना दूभर जबकि डीएम साहब चंद कदम दूर जनता की फरियाद सुन रहें हैं। आखिर यह दुस्साहस कैसे हों रहा है जिम्मेदार कौन,*
[09/11, 7:05 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या
साधन सहकारी समितियों में तालाबंदीसे जिले में नहीं शुरू हो सकी धान खरीद की प्रक्रिया
1 नवंबर से सरकार ने धान क्रय केंद्रों की स्थापना की की थी घोषणा, अब तक किसी भी क्रय केंद्र पर नहीं खरीदा जा रहा धान, साधन सहकारी समिति के सचिव ताला बंद कर फरार, यूरिया व डीएपी की बुवाई के लिए भी किसानों को हो रही परेशानी
[09/11, 7:05 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
समाजवादी पार्टी का चौरसिया समाज सम्मेलन 14 नवंबर को। मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के इनायतनगर पांच नंबर स्थान पर होगा सम्मेलन।नवनियुक्त प्रदेश सचिव राकेश चौरसिया के नेतृत्व में होगा सम्मेलन। सपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री अवधेश प्रसाद का बयान।सपा को जिताने के लिए चौरसिया समाज करेगा काम। 2022 के चुनाव में भाजपा को उखाड़ फेंकेगा चौरसिया समाज। 2022 में बनेगी सपा की सरकार। अखिलेश यादव बनेंगे मुख्यमंत्री।
[09/11, 7:05 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
श्रमिकों की बेटियों का सामूहिक विवाह कराएगा श्रम विभाग।श्रमिको की बेटियों के पंजीयन आज से शुरू।ऑनलाइन व ऑफलाइन हो रहा पंजीयन।26 नवंबर को राजकीय इंटर कॉलेज में होगा सामूहिक विवाह। 12 नवंबर पंजीयन की अंतिम तिथि। मंडल के अयोध्या, सुल्तानपुर अमेठी, बाराबंकी और अंबेडकरनगर के श्रमिकों की बेटियों का होगा सामूहिक विवाह। उप श्रम आयुक्त अनुराग मिश्रा ने दी जानकारी। सामूहिक विवाह में श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या भी रहेंगे मौजूद।मंडल के जनप्रतिनिधि भी रहेंगे मौजूद।
[09/11, 7:05 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *प्रेस नोट*
*जनपद बस्ती*
*दिनांक:-09.11.2021*
*जिलाधिकारी बस्ती श्रीमती सौम्या अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री आशीष श्रीवास्तव द्वारा जिला कारागार बस्ती का किया गया आकस्मिक निरीक्षण-*
जिलाधिकारी बस्ती श्रीमती सौम्या अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री आशीष श्रीवास्तव द्वारा आज दिनांक:- 09.11.2021 को जिला कारागार बस्ती का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान जेल के बैरक, पाठशाला, अस्पताल, मेस आदि का निरीक्षण किया गया तथा कैदियों से वार्ता कर स्थिति का जायजा लिया गया व मौजूद सभी जेल कर्मियों को सख्त हिदायद दिया गया कि उनसे अपेक्षित समस्त कार्यवाहियों का निर्वहन पूर्ण/सही तरिके से करें एवं किसी प्रकार की अवांछनीय गतिविधि या वांछनीय तत्व न पाया जाने के सम्बन्ध में हिदायद दी गयी । निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री दीपेन्द्र नाथ चौधरी, क्षेत्राधिकारी कलवारी श्री आलोक प्रसाद, पी0आर0ओ0 पुलिस अधीक्षक बस्ती उ0नि0 श्री दुर्गेश कुमार पाण्डेय व अन्य अधिकारी/ कर्मचारीगण मौजूद रहें |
[09/11, 8:51 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
श्रमिकों की बेटियों का सामूहिक विवाह कराएगा श्रम विभाग।श्रमिको की बेटियों के पंजीयन आज से शुरू।ऑनलाइन व ऑफलाइन हो रहा पंजीयन।26 नवंबर को राजकीय इंटर कॉलेज में होगा सामूहिक विवाह। 12 नवंबर पंजीयन की अंतिम तिथि। मंडल के अयोध्या, सुल्तानपुर अमेठी, बाराबंकी और अंबेडकरनगर के श्रमिकों की बेटियों का होगा सामूहिक विवाह। उप श्रम आयुक्त अनुराग मिश्रा ने दी जानकारी। सामूहिक विवाह में श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या भी रहेंगे मौजूद।मंडल के जनप्रतिनिधि भी रहेंगे मौजूद।
[09/11, 8:51 PM] Abdul jabbar Ayodhya: कल सोहावल में संबोधित करेंगे पुर्व मंत्री आर के चौधरी।
कल दिनांक 10 नवंबर दिन बुधवार स्थान गौतम बुद्ध पब्लिक स्कूल सोहावल तहसील रोड खेमकरन पुर में समय सुबह 11:00 बजे बीकापुर विधानसभा के पूर्व विधायक आनंद सेन यादव जी के नेतृत्व में आयोजित “संविधान बचाओ” “भाजपा हटाओ” विधानसभा स्तरीय सम्मेलन में उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री श्री आर के चौधरी जी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होकर कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
समाजवादी पार्टी के ज़िला उपाध्यक्ष एवं बीकापुर विधानसभा प्रभारी एजाज़ अहमद ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर व्यापक तैयारी की गई है पूरे विधानसभा के सभी सेक्टर एवं सभी ग्राम सभा से बड़ी संख्या में लोग इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
[09/11, 8:51 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
शासन के आदेश के अनुपालन में डीएम नीतीश कुमार ने जनपद में भी कल छठ पर्व पर अवकाश किया घोषित। कल 10 नवंबर को जिले में रहेगा अवकाश।डीएम ने जारी किया आदेश।
[09/11, 8:51 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *सुलतानपुर फ़्लैश*
*सांसद मेनका गांधी ने सुल्तानपुर के विधायक व भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को दी नसीहत।*
*सुल्तानपुर:-* यदि हम नेतागिरी करें तो ऐसी जिससे सबका हो भला। सांसद का बड़ा बयान, मैं अकेली तो सब कुछ नहीं सुधार सकती। पार्टी के नेता गण ले जिम्मेदारी और गांव तक जाएं। लंभुआ विधानसभा क्षेत्र में दौरे के समय धान खरीद में अव्यवस्था और परिषदीय स्कूलों के खाते में पैसा नहीं जाने पर बोली सांसद मेनका गांधी। पिछले बयानों पर मलहम लगाने का प्रयास, पीएम मोदी का किया गुणगान।
[09/11, 8:51 PM] Abdul jabbar Ayodhya: लखनऊ
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान
आज के ही दिन नोटबंदी शुरु हुई थी- अखिलेश
आज खजांची का जन्मदिन भी है- अखिलेश यादव
नोटबंदी में बड़ी संख्या में लोगों की जान गई-अखिलेश
बैंक की लाइन में सिर्फ खजांची पैदा हुआ था-अखिलेश
रुपया काला-सफेद नहीं होता,लेनदेन काला-सफेद होता है’
यूपी में भ्रष्टाचार की सारी सीमाएं तोड़ दी गईं-अखिलेश
जनता को परेशान करने के लिए नोटबंदी की- अखिलेश
लाइन में पैसे के लिए लोगों को लाठी खानी पड़ी-अखिलेश
सभी संस्थाओं को BJP ने खत्म कर दिया- अखिलेश
नोटबंदी से बड़े व्यापारियों को फायदा हुआ – अखिलेश
राकेश प्रताप सिंह से अखिलेश यादव ने अपील की
राकेश से अपील है कि भूख हड़ताल खत्म करें-अखिलेश
स्वस्थ्य होकर लड़ने की तैयारी करें – अखिलेश यादव
[09/11, 8:53 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *रोजगार मेला 10 नवंबर को* अयोध्या 09 नवम्बर 2021 (सूवि)ः-जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार ने बताया कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर में दिनांक 10 नवम्बर 2021 को प्रातः 10 बजे से एक आफलाइन रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा हे। जिसमें लगभग 300 से अधिक पदों पर चयन की कार्यपवाही की जायेगी। रोजगार मेले में निजी क्षेत्र प्रतिष्ठित कम्पनियों के एचआर द्वारा साक्षात्कार के उपरांत चयन किया जायेगा। ऐसे अभ्यर्थी जिनकी आयु 18-35 वर्ष एवं शैक्षिक योग्यता न्यूनतम हाईस्कूल है तथा सेवायोजना कार्यालय में पंजीकृत हो रोजगार मेला आईडी 4777 पर आनइालन आवेदन कर प्रतिभाग कर सकते है। इस हेतु किसी भी प्रकार का मार्ग व्यय आदि देय नही है। अधिक जानकारी के लिए क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय लालबाग से किसी भी कार्यदिवस में सम्पर्क कर सकते है।
[09/11, 8:55 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *वृक्ष पानी शुद्ध हवा!*
*जीवन की अनमोल दवा!!*
*…..रणजीत यादव*
जनपद अयोध्या के कोतवाली अयोध्या के पुलिस चौकी नयाघाट पर नियुक्त समाजसेवी युवा सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव ने भवदीय पब्लिक स्कूल महोबरा अयोध्या पहुँचकर स्कूल के बच्चों संग पौधरोपण कर पर्यावरण जागरूकता के संदेश दिया। स्कूल परिसर में अपनी मोटरसाइकिल से पौधे लेकर पहुँचे दारोगा रणजीत ने कदम्ब के दो पौधे,फाइकस, फॉर्बिया,अकलिफ़ा के एक-एक पौधे कुल 5 पौधों का रोपण किया। पौधरोपण के इस कार्य में शूटिंग रेंज अयोध्या मंडल के प्रभारी श्री शनि कुमार वर्मा और भवदीय पब्लिक स्कूल के अध्यापक मो0 मजहर अब्बास, खेल शिक्षिका सुश्री दीपा वर्मा समेत स्कूल की छात्र-छात्राएं मौजूद रही।
रणजीत यादव ने कहा कि
*”हम सभी को पौधरोपण करने के साथ उनका संरक्षण भी करना चाहिए। पर्यावरण सुरक्षा के लिए पौधरोपण, जल-संरक्षण,स्वच्छता इत्यादि कार्य स्वयं करने के साथ ही अपने नौनिहालों में भी पर्यावरण जागरूकता के संस्कार डालने के प्रयास करना चाहिए।”*
रणजीत यादव सुरक्षा के साथ सेवा का कार्य करते रहते हैं। पौधरोपण,रक्तदान, शिक्षा,सुरक्षा और यातायात के प्रति जागरूकता कार्य मे सहभागिता करते रहने के कारण मिल चुके हैं कई पुरस्कार! सामाजिक संदेश पर आधारित इनके द्वारा लिखित कई कहानियों का प्रसारण आकाशवाणी लखनऊ व फैज़ाबाद के रेडियों एफएम केंद्र से हो चुका है। रणजीत यादव पुलिस चौकी नयाघाट पर नियुक्त होकर निरतंर आम-जनमानस की सेवा कर रहे हैं। रणजीत यादव के इस कार्य के लिए भवदीय पब्लिक स्कूल के प्रबंधक डॉ0 अवधेश वर्मा व डायरेक्टर श्रीमती रेनू वर्मा ने आभार व्यक्त किया। स्कूल के प्रधानाचार्य श्री एम0डी0 ओझा ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि…. “दारोगा के द्वारा समाज के प्रति इस प्रकार से किये जा रहे कार्य से निश्चित ही आम-जनमानस में पुलिस की छवि अच्छी होगी।”
More Stories
प्रयागराज4अगस्त25*मंत्री नन्दी ने करछना तहसील के बाढ़ प्रभावित कटका गांव का किया निरीक्षण*
लखनऊ4अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
नई दिल्ली4अगस्त25*नरेंद्र मोदी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबूसोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की