अयोध्या से अब्दुल जब्बार की रिपोर्ट
अयोध्या09दिसम्बर24*सपा प्रदेश अध्यक्ष का गोण्डा जाते समय हुआ स्वागत
2027 के चुनाव में भाजपा का पत्ता साफ …… श्यामलाल पाल
भेलसर(अयोध्या)समाजवादी पार्टी के प्रदेश श्यामलाल पाल का लखनऊ से गोण्डा जाते समय युवजन सभा जिला अध्यक्ष जयसिंह यादव तथा लोहिया वाहिनी के जिला महासचिव अमरनाथ यादव के संयुक्त नेतृत्व में कार्यकताओं एवं पदाधिकारियों के साथ भेलसर चौराहा के निकट नवीन मंडी के सामने माल्यार्पण व बुके देकर भव्य स्वागत किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने अपने सम्बोधन में कहा की वर्तमान में भाजपाई सरकार से निपटने के लिये समाजवादी के कार्यकर्त्ता सड़को पर उतर चुके है आने वाले 2027 का चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को उखाड़ फेकने का काम सपा के कार्यकर्ताओ व पदाधिकारियों द्वारा किया जायेगा। उन्होंने विधानसभा उपचुनाव को लेकर कहा कि अभी जो चुनाव हुऐ है वह पुलिस के बल पर लाठी डंडे के बल पर हुआ है यदि तेरह तारीख़ को उपचुनाव हुआ होता तो भाजपा का खाता भी नहीं खुलता मिल्कीपुर का चुनाव मजबूती के साथ लड़ेंगे और जीतेंगे।इस अवसर पर जय सिंह यादव जिलाध्यक्ष युवजन सभा,अमरनाथ यादव जिला महासचिव लोहिया वाहिनी,अब्बुबकर, बाबा फरीद, ललई यादव,अबसार अहमद,दानिश, ईश्वर लाल वर्मा, प्रमोद यादव, चौधरी अजीमुद्दीन एडवोकेट, ज्वाला रावत, समरपाल यादव, राजकुमार यादव सहित समस्त कार्यकर्त्ता एवं पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।
More Stories
पटना19जुलाई25*किसानों को अपराधी बोलने वाले एडीजी कुंदन कृष्णन अविलम्ब माफी मांगो-SKM
रोहतास19जुलाई25* सीआइबी एवं सी.पी.डी.एस. गया की टीम के साथ 08 किलो लावारिस गांजा किया बरामद*
रोहतास19जुलाई25*आरपीएफ, जीआरपी एवं स्थानीय थाना की संयुक्त टीम ने 16.6 लीटर देसी शराब के साथ दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार।*