अब्दुल जब्बार
अयोध्या09दिसम्बर23*विधायक ने पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को वितरित किया स्वीकृति पत्र व चाभी
भेलसर(अयोध्या)विधायक रामचंद्र यादव ने आदर्श नगर पालिका परिषद में भारत विकसित संकल्प यात्रा के तहत स्वामी ब्रह्मानंद वार्ड व माँ कामाख्या धाम नगर पंचायत के संत रविदास वार्ड में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को उनके आवास का स्वीकृति पत्र व चाभी वितरित किया।
विधायक ने आदर्श नगर पालिका परिषद के स्वामी ब्रह्मानंद वार्ड में पीएम आवास योजना की लाभार्थी सुमित्रा पत्नी रोशन लाल के भूमि पूजन कार्यक्रम में उपस्थित हुए जहां उन्होंने सुमित्रा पत्नी रोशन लाल,नीलम पत्नी अंकित व राजकुमारी पत्नी राजकुमार को आवास का स्वीकृति पत्र तथा सुनीता पत्नी लल्लू,फूलमता पत्नी रामफेर,राधा पत्नी किशन,चम्पावती पत्नी राम प्रकाश,राधा पत्नी राम सजीवन व शर्मावती पत्नी उदयराज को उनके आवास की चाभी सौपी।इसके साथ ही उन्होंने माँ कामाख्या धाम नगर पंचायत के संत रविदास वार्ड में चाँदनी पत्नी सोनेलाल,गायत्री पत्नी लवकुश,भानमती पत्नी रामलखन व आयशा बानो पत्नी वजीर को आवास का स्वीकृति पत्र प्रदान किया।
विधायक ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब तक आदर्श नगर पालिका परिषद रुदौली में 3500 आवास तथा नवसृजित माँ कामाख्या नगर पंचायत में 350 आवास आवंटित हो चुके हैं जिसमें प्रति आवास की कीमत दो लाख पचास हजार रुपये लाभार्थियों को प्राप्त हो चुका हैं जो गरीबों के विकास व तरक्की में सबसे बड़ा बजट है।इस दौरान ब्रह्मानन्द वार्ड में जहां विधायक के साथ सभासद प्रतिनिधि पंकज शर्मा,फैसल,विनय लोधी सहित सभासद कुलदीप सोनकर,रामराज लोधी,गुफरान व लालचंद लोधी मौजूद रहे।वहीं माँ कामाख्या धाम नगर पंचायत के संत रविदास वार्ड में चेयरमैन शीतला प्रसाद शुक्ला,अधिशाषी अभियंता निखलेश मिश्रा,वरिष्ठ भाजपा नेता तेज तिवारी सहित डूडा से परियोजना अधिकारी अजय शुक्ला,सिसिटीसी शुभम शुक्ला,उप जिला समन्वयक विवेक कुमार,समित कुमार,आलोक गुप्ता व कौशलेंद्र मौजूद रहे।
More Stories
पूर्णिया बिहार3जुलाई25*उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लसनपुर की जमीन पर पंचायत भवन निर्माण कार्य पर संसद को दिया आवेदन।
पूर्णिया बिहार 3 जुलाई 25 कोई योग्य मतदाता छूटे ना जिला पदाधिकारी : अंशुल कुमार
सहारनपुर3जुलाई25*धर्म के नाम पर राजनीति करना ठीक नहीं सांसद इमरान मसूद…*