ब्रेकिंग
अयोध्या09दिसम्बर23*राम जन्म भूमि परिसर में चला प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी को लेकर मंथन का दौर।
राम मंदिर भवन निर्माण समिति की पहले दिन की बैठक हुई समाप्त,बैठक के पहले राम जन्म भूमि परिसर में चला प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी को लेकर मंथन का दौर।
राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्रा का बयान।
बैठक के पहले भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष ने निर्माण कार्य की टीम के साथ राम मंदिर निर्माण का किया निरीक्षण।
गर्भ गृह के निर्माण का सभी काम हो चुका है पूर्ण, सिंह द्वार के खम्भों में बनाए जाने वाली मूर्तियों के निर्माण का काम भी हुआ है पूरा।
फर्श के निर्माण का काम सभी मंडप में हुआ पूरा, फर्श के घिसाई का काम हो चुका है प्रारंभ, घिसाई के पहले मंदिर में बनाए गए सभी खभों की होगी सफाई।
सीढियों पर लगाया जा चुका है संगमरमर,मंदिर की सीढ़ियों के दोनों तरफ लगाए जाने वाली प्रतिमाएं भी बनकर है तैयार जल्दी जाएंगी लगायी।
राम लला के मंदिर का भूतल 95% बनकर हो चुका है तैयार।
मंदिर और परकोटा के बीच में पत्थर लगाए जाने का कार्य हो चुका है प्रारंभ
परकोटे से मंदिर जाने वाले मार्ग पर भी लगाया जाएगा कर्नाटक का पत्थर, खाली जगह लगाई जाएगी हरियाली।
राम जन्मभूमि परिसर में तीर्थ यात्रियों के चलने वाले मार्ग पर निर्माण का कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है पूरा।
राम जन्म भूमि के संपर्क मार्ग पर लगाई जा रही है केनोपी, केनोपी के बीच में भी उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से वन विभाग लगाएगा पेड़ पौधा।
संपर्क मार्ग होगा हरा भरा धूप और बारिश से बचाव के होंगे संसाधन उपलब्ध, प्रकाश की किया जाएगा पर्याप्त व्यवस्था।
राम मंदिर परिसर में होंगे सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम सीसीटीवी की हो चुकी है वायरिंग।
25 दिसंबर से अत्यधिक सुरक्षा के उपकरण से लैस होगा रामलला का परिसर, उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से सुरक्षा उपकरण, स्कैनर प्रिस्क्रिप्शन मशीन 20 दिसंबर से लगाई जाएगी परिसर में।
30 दिसंबर तक सुरक्षा प्रकाश आवागमन और यात्री सुविधा केंद्र का सभी कार्य कर लिया जाएगा पूरा।
कुबेर टीला पर निर्माण कार्य है प्रगति पर चल रहा है साज सज्जा का कार्य।
कार्यदायी संस्था GMR कंपनी लैंडस्कैपिंग का कर रही है कार्य।
संपूर्ण परिसर को सजाने का काम करेगी जीएमआर कंपनी।
प्राण प्रतिष्ठा में 2 दिन रामलला का दर्शन रहेगा प्रभावित,अस्थाई मंदिर में विराजमान भगवान को स्थानांतरित करने के साथ-साथ पूजा अर्चना करने का होगा काम।
23 जनवरी से सभी राम भक्त कर सकेंगे भगवान राम लला का भव्य मंदिर में दर्शन, प्रतिष्ठा के बाद राम मंदिर के अंदर की व्यवस्था दिखेगी सुव्यवस्थित,
प्रसाद वितरण के साथ आवागमन मार्ग को सुचारू किए जाने पर रहेगा जोर।
मंदिर में आने वाला प्रत्येक राम भक्त आराम से कर सके दर्शन इसकी की जाएगी व्यवस्था।
आने वाले समय में सीमित समय में सुवस्थित दर्शन प्रतीक्षा करने की व्यवस्था के लिए पूर्व नियोजित योजनाओं का हो रहा है निर्धारण।
प्रतिदिन डेढ़ लाख से ढाई लाख लोग कर सकेंगे भगवान राम लला का दर्शन, चार पंक्तियों में होगी दर्शन की व्यवस्था,
More Stories
अयोध्या27अप्रैल25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
अयोध्या27अप्रैल25*हाईस्कूल परीक्षा में यूपी में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को विधायक ने किया सम्मानित
अयोध्या27अप्रैल25*रुदौली ब्लड डोनेशन ग्रुप ने पहलगाम के आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को दी श्रद्धांजलि