अयोध्या08दिसम्बर*राज्य स्तरीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में जोधपुर टीम रही विजेता*
*25 स्वर्ण पदक सहित 58 पदक बटोरे*
रिपोर्टर चेतन चौहान यूपी आज तक न्यूज़ जोधपुर से
हनुमानगढ़ में आयोजित दूसरी राज्य स्तरीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में जोधपुर टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विभिन्न आयु वर्ग में 25 स्वर्ण पदक, 20 रजत पदक, 13 कांस्य पदक के साथ चैंपियनशिप जीती राजस्थान किकबॉक्सिंग एसोसिएशन महासचिव विक्रम परिहार ने बताया की 20 जिलों से 400 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया था बालिका वर्ग में तरुणा,कनिष्का,शारदा,शबनम, जयश्री,नंदिनी,ख्याति,प्रियंका, भावना,धनवंती व प्रियांशी ने स्वर्ण पदक हासिल किया
देविका,कृतिका,तनु,अश्वनी,रिमझिम ने रजत पदक प्राप्त किया
दीपा,वंदना ने कांस्य पदक प्राप्त किया ।बालक वर्ग में मोहित,जितेंद्र,हिमांशु,हिमांशु बनिया,कबीर,दिव्यांशु,परिचय, गुलशन,जसवंत,अविनाश,कपिल,विनीत,विनोद,राज ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया ।
आकाश,युवराज,चिराग भाटी,धीरज, दक्ष,राजेश,रौनक,विनोद,प्रथम, रोहित,अमित परिहार,वीर प्रताप,राजेंद्र,हर्ष, मुस्तफा ने रजत पदक प्राप्त किया
युवराज,पीयूष,नितिन,ऋषभ, योगेश, भैरू,बसंत,रोहित,अंकित ने कांस्य पदक प्राप्त किया ।जोधपुर टीम के कोच मुकेश और मनीष तथा टीम मैनेजर यशदीप सिंह कच्छवाहा थे जोधपुर किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलेश बिश्नोई ने बताया किे सभी स्वर्ण पदक विजेता जोधपुर में 28 दिसंबर से 1 जनवरी तक होने वाली 26 वी राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में खिलाड़ी भाग लेंगे जोधपुर किकबॉक्सिंग के चेयरमैन जगदीश प्रसाद आर्य तथा आर्य समाज महामंदिर के संरक्षक हेमसिंह आर्य ने सभी खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दी।
More Stories
नई दिल्ली14अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर 14 अगस्त 2025 की बड़ी खबरें-
नई दिल्ली14अगस्त25*कार्यालय एवं कारखाना जाने – आने के दौरान हुए कर्मचारियों/ अधिकारियों के सड़क हादसे को ऑन ड्यूटी माना जायेगा -सुप्रीम कोर्ट
रोहतास14अगस्त25*जमीन सर्वे के एवज में 50, हजार रूपए घुश लेते पकड़े गए दो सर्व अमीन*