December 3, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या08जुलाई*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरें

अयोध्या08जुलाई*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरें

[7/8, 14:36] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
मकान में पटाखा विस्फोट। विस्फोट में एक युवक घायल। नाजुक हालत में लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर।थाना इनायतनगर के सेमरा गांव का मामला। घर में बन रहा था आतिशबाजी का पटाखा। आंशिक रूप से मकान भी हुआ क्षतिग्रस्त।
[7/8, 14:36] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
तेलंगाना की राज्यपाल तमिलसाई सुंदरराजन पहुंची अयोध्या ।हनुमानगढ़ी कनक राम जन्म भूमि में किया दर्शन पूजन।अयोध्या स्थित मद्रासी मंदिर के वार्षिक उत्सव पर भाग लेने पहुंची थी अयोध्या। अयोध्या में दर्शन पूजन के बाद अभिभूत दिखी तेलंगाना की राज्यपाल। अयोध्या पहुंचे तेलंगाना के राज्यपाल तमिलसाइई सुंदरराजन का बयान। आज हमारे तमिल भाषी लोगों का एक विशेष धार्मिक कार्यक्रम था। हम 60 साल से एक संस्था से जुड़े हुए हैं। राम लक्ष्मण सीता और हनुमान रथ पर सवार होकर अयोध्या के चारों तरफ भ्रमण कर रहे हैं। हम देश के लोगों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। सौभाग्यशाली हूं कि आज मुझे अयोध्या आकर दर्शन का मौका मिला।हनुमानगढ़ी और राम जन्म भूमि दर्शन पूजन किया है। मैं बहुत खुश हूं हमने प्रार्थना किया है कि हम सब सुरक्षित रहें और कोरोना से देश को निजात मिले।
[7/8, 14:36] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम एयरपोर्ट के निर्माण कार्य का निर्धारित लक्ष्य बढ़ाया गया।अब मार्च 2023 तक तैयार होगा एयरपोर्ट।दिसंबर 2022 तक तैयार हो जाएगा रनवे। 1 महीने करीब लगेंगे लाइसेंस लेने में।राम मंदिर मॉडल के अनुरूप बनाया जा रहा है अयोध्या एयरपोर्ट।200 करोड़ रुपए की लागत से प्रथम फेज में बनाया जा रहा है एयरपोर्ट। 116 करोड रुपए की लागत से बन रहा है रनवे। 77 करोड़ रुपये की लागत से बन रही है बिल्डिंग।सांसद लल्लू सिंह ने निर्माणाधीन एयरपोर्ट का किया निरीक्षण। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों ने एयरपोर्ट का नक्शा दिखा कर सांसद को बताया प्रगति रिपोर्ट।
[7/8, 14:36] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग

 

लखनऊ –

*अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी को अतिरिक्त चार्ज*
*अपर मुख्य सचिव ऊर्जा का अतिरिक्त चार्ज दिया गया*
[7/8, 14:36] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग

 

अंबेडकरनगर।
एसपी आफिस के बाहर युवती ने खाया जहर,,,गंभीर हालत में युवती को महिला थाने की पुलिस ने जिला अस्पताल में कराया भर्ती,,, पीड़ित युवती एसपी को प्रार्थना पत्र देने गई थी,,, युवती को शादी का झांसा देकर 7 साल तक दुराचार कर फरार युवक के विरुद्ध कार्यवाही के लिए प्रार्थना पत्र देने गई थी युवती,,युवक ने नोटरी शपथ पत्र की थी शादी,, उसके बाद हो गया फरार,, अकबरपुर कोतवाली के उसरहवा मोहल्ले की रहने वाली है युवती,,,

Taza Khabar