अयोध्या08अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे…
*खंडासा में प्रधान व सचिव की मनमानी, कीचड़ भरे रास्ते से आने जाने को मजबूर स्कूली बच्चे*
*तहसील समाधान दिवस में हुई थी शिकायत, एक साल से ग्रामीण लगा रहे ब्लॉक तहसील का चक्कर*
अयोध्या जनपद के ग्राम पंचायत खंडासा में ग्राम प्रधान व सचिव की उदासीनता के कारण विद्यालय में पढ़ने जाने वाले बच्चों को कीचड़ भरे रास्ते से गुजरना पड़ रहा है। उक्त रास्ते पर बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं। भीषण जल भराव के कारण स्कूली बच्चों के ड्रेस खराब हो जाते हैं। तथा आए दिन गड्ढों में गिरकर बच्चे चोटिल होते रहते हैं।
आपको बता दें की ग्राम पंचायत खंडासा में विगत 10 वर्ष पूर्व ग्राम पंचायत निधि द्वारा खांडसा चौराहे से ब्लॉक मुख्यालय जाने वाले रास्ते पर खड़ंजे का निर्माण कराया गया था। कुछ सालों बाद ही रास्ता जर्जर होने लगा, जल भराव के कारण बड़े-बड़े गड्ढे हो गए जिसकी शिकायत वर्ष 2024 अगस्त माह में खंडासा गांव निवासी संदीप मिश्रा पुत्र जगतनारायण मिश्रा के द्वारा प्रधान, ग्राम पंचायत अधिकारी, खंड विकास अधिकारी अमानीगंज तथा मुख्यमंत्री शासन को पत्र के माध्यम से किया गया था। यही नहीं तहसील समाधान दिवस में भी संदीप मिश्रा द्वारा इसकी शिकायत की गई थी। जिसके बाद ग्राम प्रधान व जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायत में आगामी बैठक के बाद कार्ययोजना शामिलकर पानी सूखने के बाद मरम्मत कराने का आश्वाशन दिया गया था। परन्तु 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी जर्जर खड़ंजे का मरम्मत/रिपेयरिंग नहीं कराया गया। विदित हो कि इसी मार्ग से स्कूली छात्र-छात्राओं, किसानों, राहगीरों का आवागमन रहता है। इसी मार्ग से गांव के किसानों को खाद गोदाम आना जाना लगा रहता है। इसी मार्ग से गांव के बच्चे कंपोजिट विद्यालय पढ़ने आते जाते हैं। तथा यही मार्ग गांव को ब्लॉक मुख्यालय के साथ साथ अन्य गांवों को जोड़ता है, जिसके चलते सैकड़ों ग्रामीणों का प्रतिदिन आना जाना लगा रहता है। मार्ग जर्जर होने के कारण ग्रामीणों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। देखना है ग्राम प्रधान तथा ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा वित्तीय वर्ष में खड़ंजे का मरम्मत कराया जाता है, या फिर इनकी उदासीनता के कारण ग्रामीणों, राहगीरों, स्कूली बच्चों, किसानों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। वहीं इस मामले में जब खण्डविकास अधिकारी अमानीगंज से जानकारी चाही गई तब उन्होंने जल्द ही मरम्मत कराने का आश्वासन दिया है।
[8/8, 8:46 AM] +91 94155 29848: *भ्रष्ट राजस्व कर्मीयों पर लटकी खतरे की तलवार*
*राजस्व परिषद अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के आदेश पर जांच शुरू*
*धारा 67ए का लाभ देने का मामला*
मिल्कीपुर अयोध्या
आपसी सांठगांठ कर अपात्रों को सरकारी जमीन पर 67ए का लाभ देने के मामले में राजस्व परिषद के अध्यक्ष के आदेश के बाद जांच शुरू होने से इस गोरखधंधे में लिप्त राजस्व कर्मचारियों पर खतरे की तलवार लटक रही है।प्रकरण मिल्कीपुर तहसील के बकचुना गाँव का बताया गया है।
अयोध्या जिले के बहुचर्चित मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत बकचुना गांव निवासी उमेश तिवारी पुत्र कृष्ण कुमार तिवारी ने कई वर्षों से न्याय की आस में अधिकारियों की चौखट पर एड़ियां रगड़ रहे है लेकिन न्याय नहीं मिला सिर्फ कागजों पर आश्वासन मिलता रहा। बताते चलें कि बकचुना गांव में तत्कालीन लेखपाल ज्ञान प्रकाश द्विवेदी राजस्व निरीक्षक भोलानाथ शर्मा व ग्राम प्रधान राजेश यादव के द्वारा आपसी साठ गांठ करके अपने पद का दुरुपयोग करते हुए ग्राम प्रधान ने अपनी सगी भौजाई चिमना देवी व शिव कुमारी को गलत ढंग से धारा 67 ए का लाभ दे दिया था। जिसकी शिकायत कई वर्षों से की जा रही है पीड़ित उमेश तिवारी ने राजस्व परिषद अध्यक्ष उत्तर प्रदेश लखनऊ को लिखित प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि जिस गाटा संख्या पर ग्राम प्रधान की सगी भौजाई को धारा 67 ए का लाभ दिया गया था उस समय वह गाटा संख्या 1033 पर ग्राम प्रधान के पिता राम बक्श पुत्र राम सेवक के नाम भू संक्रमणीय भूमि दर्ज थी। दौरान चकबंदी 1033 पुराना गाटा संख्या में से 0.100 है0 भूमि काटकर सामान्य आबादी के खाते में दर्ज की गई जिसका नया गाता संख्या 1580 बना है। चकबंदी प्रक्रिया के अंतर्गत आरक्षित भूमि के सापेक्ष लगान व मूल्यांकन की भूमि चक में प्रस्तावित की गई जिस समय उक्त भूमि नवीन परती के खाते में दर्ज की गई उस समय उक्त भूमि पर कोई निर्माण नहीं था। लाभार्थी के सगे देवर तत्कालीन ग्राम प्रधान थे लाभार्थी के पति / ससुर के नाम दो ग्राम सभा बकचुना व भखौली में काफी जमीन दर्ज थी ग्राम प्रधान ने जिला अधिकारी अयोध्या के अनुमति के बिना अपने सगे संबंधी को लाभ नहीं दे सकते। जिसका वाद उप जिला अधिकारी मिल्कीपुर के यहां चल रहा था, पूर्व में रहे उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर राजीव रतन सिंह ने बलहीन होने के कारण धारा 67 ए को निरस्त कर दिया था।उसके बाद पीड़ित ने जिलाधिकारी अयोध्या व उप जिला अधिकारी मिल्कीपुर को शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए तत्कालीन लेखपाल ज्ञान प्रकाश द्विवेदी राजस्व निरीक्षक भोलानाथ शर्मा व ग्राम प्रधान राजेश यादव के खिलाफ प्राथमिक सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने हेतु दे चुका है जिस पर उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर सुधीर कुमार ने पीड़ित को ही जेल भेजने की धमकी दे डाली। धमकी मिलने पर पीड़ित उमेश तिवारी ने राजस्व परिषद अध्यक्ष उत्तर प्रदेश लखनऊ को लिखित प्रार्थना पत्र देकर न्याय की मांग की है। जबकि शासनादेशानुसार बगैर मजिस्ट्रेट के जांच करना और आख्या प्रेषित करना विधि मान्य नहीं है।
मामले की जांच कर रहे नायब तहसीलदार मिल्कीपुर मुनि मन रंजन वर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में जल्द ही उचित जांच कर राजस्व परिषद को भेज दी जायेगी।
बताते चलें की उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर द्वारा उपरोक्त के क्रम में धारा 67ए का लाभ उठाने वाले खतौनी धारक का आदेश पहले ही निरस्त किया जा चुका है। और सम्बंधित राजस्व कर्मचारियों का स्थानांतरण भी हो चुका है। जांच शुरू होने के बाद तहसील परिसर में चर्चाओं का बाजार गर्म है।
[8/8, 8:49 AM] +91 94155 29848: *जिलाधिकारी ने स्कूल के बच्चों से बंधवाई राखी, भाई-बहन के पवित्र बंधन का दिया संदेश*
अयोध्या 07 अगस्त 2025 (सू0वि0)ः-जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने रक्षाबंधन के पावन अवसर पर अवध इंटरनेशनल स्कूल आशापुर के छात्र-छात्राओं से राखी बंधवाई और बच्चों को भी राखी बांधकर उनको चॉकलेट भेंट किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि राखी सिर्फ एक धागा नहीं, बल्कि यह भाई-बहन के अटूट प्रेम, विश्वास और सुरक्षा का प्रतीक है। हमें समाज में इस भावना को और भी मजबूती से आगे बढाना चाहिए। इससे पूर्व इनरव्हील क्लब की महिलाओं ने जिलाधिकारी को कलेक्ट्रेट कार्यालय में राखी बांधी और रक्षाबंधन की बधाई दी।
[8/8, 8:49 AM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अनिल कुमार मिश्रा*
*यूरिया खाद के बढ़े दाम पर बेचे जाने को लेकर एसडीएम ने अपनाया कड़ा रुख*
*जाँच के लिए निकले बाइक पर*
भेलसर(अयोध्या)यूरिया खाद के बढ़े दाम पर बेचे जाने को लेकर एसडीएम विकास धर दुबे ने कड़ा रुख अपनाया है।
गुरुवार की दोपहर एसडीएम खाद की दुकानों पर यूरिया खाद की काला बाजारी पकड़ने के लिए बाइक से निकल पड़े।एसडीएम भेलसर और रुदौली में खाद की दुकान पर पहुंचे।दुकान पर खाद नहीं होने से काला बाजारी पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी।बिना सुरक्षा व सरकारी गाड़ी के बाइक से निकले एसडीएम ने कहा कि खाद बढ़ी कीमत पर बेचने वालो पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।औचक निरीक्षण से कालाबाजारी में लिप्त दुकानदारों के चेहरों पर हवाइयां उड़ गईं।एसडीएम ने बताया कि मुजफ्फरपुर में लेखपाल की मौजूदगी में खाद के वितरण कराया जाएगा। बढ़ी कीमत पर खाद वितरण में लेखपालों को लगाया जाएगा।उन्होंने चेतावनी दी कि किसान हितों से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।एस डी एम की कार्यवाही क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
[8/8, 8:50 AM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व रियाज़ अन्सारी*
*मिर्जापुर मत्स्य जीवि सहकारी समिति के निर्विरोध गठन की प्रक्रिया पूर्ण*
*चुनाव अधिकारी मिथुन कुमार की निगरानी में शांतिपूर्ण ढंग से हुआ निर्वाचन*
भेलसर(अयोध्या)उत्तर प्रदेश राज्य सहकारी समिति निर्वाचन आयोग लखनऊ के निर्देशानुसार मत्स्य जीवि सहकारी समिति लिमिटेड मिर्जापुर विकास खंड रुदौली का निर्वाचन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।
निर्वाचन अधिकारी मिथुन कुमार द्वारा गुरुवार को निर्धारित समय पर चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराई गई।निर्वाचन में समिति ने सभी पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए।निर्वाचित पदाधिकारियों में
मूलचंद्र करश्यप, चिंतामणि ,रुचि कश्यप, शंकरलाल निषाद, मीनाक्षी कश्यप, उर्वर्षी कश्यप, रवि कुमार सोनकर, उमा देवी व रंजू कश्यप को मत्स्य जीवि सहकारी समिति का प्रबंध कमेटी सदस्य मनोनीत किया गया। इसके साथ ही चिंतामणि को समिति का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। वहीं राम सिंह रावत को उत्तर प्रदेश मत्स्य जीवि सहकारी संघ लखनऊ में प्रतिनिधि नियुक्त किया गया व मत्स्य जीवी सहकारी समिति लि रौजगाँव की सभापति सुमिरता देवी को चुना गया। चुनाव अधिकारी मिथुन कुमार द्वारा सभी निर्विरोध निर्वाचित सदस्यों व अध्यक्ष को प्रमाण पत्र सौंपा गया, और प्रक्रिया को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराते हुए समिति के कार्यभार को सौंपा गया।इस अवसर पर सहकारी संघ लखनऊ के सदस्य गया शंकर कश्यप एवं समिति के सचिव नैयर इकबाल ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं।
[8/8, 8:50 AM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर*
*बारिश में ढहा गरीब का कच्चा मकान*
*पीड़ित बीमार बेटे सहित खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर*
*चार दिन बीत जाने के बाद भी पीड़ित को नहीं मिली कोई सहायता*
*गरीब को 35 किलो मुफ्त मिल रहे राशन को भी 10 माह पहले कोटेदार ने कटवा दिया*
भेलसर(अयोध्या)विकास खण्ड रुदौली क्षेत्र के ग्राम पंचायत सीवन में सोमवार की सुबह तेज बारिश के दौरान एक कच्चा मकान भरभराकर गिर गया।मकान ग्राम सीवन निवासी जमील अहमद का था जो अपनी पत्नी और पांच बच्चों के साथ वहीं निवास कर रहे थे। हादसे के समय पूरा परिवार घर में मौजूद था लेकिन सौभाग्य से कोई जनहानि नहीं हुई अब यह परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है।
पीड़ित जमील अहमद के अनुसार उनका बड़ा बेटा तौहीद गंभीर बीमारी से ग्रसित है और घर की आय का बड़ा हिस्सा इलाज में ही खर्च हो जाता है। अब जब सिर से छत भी चली गई है तो परिवार पर दोहरी मार पड़ रही है। जमील ने बताया कि उनका अंत्योदय राशन कार्ड पहले से बना हुआ था जिससे 35 किलो मुफ्त राशन मिलता था। लेकिन करीब 10 महीने पहले कोटेदार द्वारा उसे कटवाकर पात्र गृहस्थी श्रेणी में डाल दिया गया जिससे अब इस गरीब को राशन की नियमित सुविधा भी नहीं मिल रही है।ग्रामीणों ने हादसे की सूचना हल्का लेखपाल योगेश कुमार को दी गई थी। लेकिन समाचार लिखे जाने तक किसी भी प्रकार की प्रशासनिक सहायता या तात्कालिक राहत सामग्री नहीं दी गई। इस संबंध में जब तहसीलदार विजय गुप्ता से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया हमें इस मामले की जानकारी मंगलवार को प्राप्त हुई है। नियमानुसार कार्यवाही शुरू कर दी गई है और पीड़ित परिवार को शीघ्र ही राहत पहुंचाई जाएगी।ग्राम वासियों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित गरीब परिवार को अविलंब अस्थायी आवास,राशन और आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाए ताकि परिवार इस संकट से उबर सके।
[8/8, 8:52 AM] +91 94155 29848: ✍️
*पिकअप की टक्कर से बुजुर्ग की मौत*
अयोध्या।
पिकअप की टक्कर से साइकिल सवार बुजुर्ग की मौत। सड़क पार करते समय हुई दुर्घटना। बीकापुर कोतवाली क्षेत्र में अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर ताजपुर के पास हादसा। मृतक बुजुर्ग कोतवाली क्षेत्र के गंडई बक्शी पुरवा का रहने वाला। पान की दुकान बंद कर देर रात अपने घर लौट रहा था बुजुर्ग जमुना चौरसिया।
[8/8, 8:52 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग
अयोध्या।
पुलिस विभाग की सफाई में जुटे एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर, थाना राम जन्मभूमि में तैनात सिपाही सुजीत यादव को कर्तव्य में लापरवाही अनुशासनहीनता पुलिस की छवि धूमल करने के आरोप में तत्काल प्रभाव से किया निलंबित, कल पूराकलंदर में तैनात दो पुलिसकर्मियों को पुलिस की छवि धूमिल करने के आरोप में किया था सस्पेंड।
[8/8, 8:56 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग।
*👉मिलावटी मिठाई के आमद की खबर पर मवई पहुंची खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम*
✍️✍️✍️✍️
*👉छापामार कार्यवाही से मिलावटी मिठाई विक्रेताओं में मची खलबली।*
मवई/अयोध्या।
मिलावटी मिठाइयों की तलाश में मवई पहुंची खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम।मुखविर की सटीक सूचना पर पहुंची टीम ने उठवाया शटर।भारी मात्रा में मिली मिलावटी मिठाई।जांच पड़ताल के साथ साथ मिठाई के नमूने सील कर रही टीम।टीन के डिब्बे में मिलावटी मिठाई(छेना)बरामद।मवई क्षेत्र के मुखविर सक्रिय,कई अन्य मिलावटी मिठाई के ठिकाने पर हो सकती है छापेमारी।रक्षाबंधन पर्व में बेचने के लिए बाहर से मवई क्षेत्र में आई है मिठाइयों की बड़ी खेप..सूत्र।छोटे दुकानदारों पर शितम बड़े दुकानदारों पर रहम सूत्र।
[8/8, 9:03 AM] +91 94155 29848: *ब्रेकिंग् न्यूज़*
*अयोध्या*
*एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने जनपद के कई उपनिरीक्षको का तबादला।कई को मिली नई तैनाती*
[8/8, 9:03 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग
अयोध्या।
पुलिस विभाग की सफाई में जुटे एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर, थाना राम जन्मभूमि में तैनात सिपाही सुजीत यादव को कर्तव्य में लापरवाही अनुशासनहीनता पुलिस की छवि धूमल करने के आरोप में तत्काल प्रभाव से किया निलंबित, कल पूराकलंदर में तैनात दो पुलिसकर्मियों को पुलिस की छवि धूमिल करने के आरोप में किया था सस्पेंड।
[8/8, 9:03 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग
अयोध्या।
अयोध्या धाम राम नगरी में महज़ आधे घंटे की बारिश ने अयोध्या नगर निगम के दावो की खोल दी पोल।
महज आधे घंटे के बारिश में जगह-जगह हुआ भयंकर जल भराव।
सब्जी मंडी रोड के साथ रामपथ भक्ति पथ पर भी भरा हुआ है पानी।
घुटने भर पानी से लोग गुजरने को है मजबूर।
सब्जी मंडी के पास जल भराव को देखते हुए लोगों में आक्रोश।
श्रद्धालुओं के साथ स्थानीय लोगों को हो रही है बड़ी समस्या।
श्रद्धालुओं को गुजरना पड़ रहा है गंदे पानी से तो स्थानीय लोगों का दावा की घरों में घुस रहा है गंदा पानी।
[8/8, 9:03 AM] +91 94155 29848: अच्छी खबर
अयोध्या।
रामनगरी अयोध्या की मुस्लिम महिलाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेज रही है रक्षाबंधन, शहर के लाल कुर्ती के रहने वाली मुस्लिम महिलाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेज रही है रक्षाबंधन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मानती है अपना भाई, मानती है अपना रहनुमा, ऑपरेशन सिंदूर और तीन तलाक के मुद्दे पर प्रधानमंत्री से प्रेरित है मुस्लिम महिलाएं।
[8/8, 9:05 AM] +91 94155 29848: *रूदौली ब्लाक में किसान कल्याण केंद्र पर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत मिलेटस पुनरोद्धार कार्यक्रम हुआ आयोजित।*
*विधायक रामचंद्र यादव ने 298 किसानों को वितरण किया नि: शुल्क मिनी किट।*
*रूदौली अयोध्या।*
रूदौली ब्लाक में किसान कल्याण केंद्र पर विधायक रामचंद्र यादव ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत मिलेटस पुनरोद्धार कार्यक्रम में नि: शुल्क मिनी किट वितरण किया गया।विधायक ने कहा कि,(एनएफएसएम) का उद्देश्य खाद्यान्न उत्पादन बढ़ाना और मिट्टी के स्वास्थ्य में सुधार करना है,जबकि मिलेटस (पोषक अनाज) पुनरुद्धार कार्यक्रम का लक्ष्य मोटे अनाजों की खेती को बढ़ावा देना है, जो पोषण और पर्यावरणीय लाभ प्रदान करते हैं. भारत सरकार ने 2007 में,एनएफएसएम शुरू किया और इसे 12वीं पंचवर्षीय योजना तक जारी रखा, जिसमें 25 मिलियन टन अतिरिक्त खाद्यान्न उत्पादन का लक्ष्य था. मिलेटस पुनरुद्धार, जिसे “मिलेट क्रांति” भी कहा जाता है, स्वास्थ्य लाभों और पर्यावरणीय स्थिरता के बारे में जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ पारंपरिक कृषि पद्धतियों को पुनर्जीवित करने और छोटे किसानों का समर्थन करने के प्रयासों से प्रेरित है। विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के हित के कार्य कर रही हैं।आज किसान खुशहाल हैं। 298 किसानों को नि: शुल्क मिनी किट वितरण अरहर,उर्द,ज्वार,बाजरा,रागी, तिल,सावा, इस कार्यक्रम में उपस्थित गन्ना समिति के चेयरमैन निर्मल शर्मा,आईएसबी भगवान दीन,जिला पंचायत सदस्य रामनेवल लोधी, एडिशनल डीएओ राहुल मिश्रा, बीज गोदाम प्रभारी अनिल कुमार गौड़,एडीओ कृषि चन्द्रसेन पीपीएस संजय कुमार सहित किसान उपस्थित रहे।
[8/8, 9:08 AM] +91 94155 29848: तीसरा दिन: अयोध्या के डोगरा रेजिमेंटल सेंटर ग्राउंड में प्रतापगढ़ जिले के अभ्यर्थियों के लिए भर्ती रैली आयोजित ।
लखनऊ / अयोध्या, (मानवी मीडिया)
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के अभ्यर्थियों के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी श्रेणी की भर्ती रैली के तीसरे दिन 7 अगस्त 2025 को अयोध्या के डोगरा रेजिमेंटल ग्राउंड में आयोजित किया गया। कुल 1124 अभ्यर्थियों को बुलाया गया, जिनमें से 960 (85.40%) अभ्यर्थियों ने रैली में भाग लिया।
इस दौरानअभ्यर्थियों को शारीरिक फिटनेस परीक्षण से गुजरना पड़ा, जिसमें 1.6 किलोमीटर दौड़, जिग-जैग संतुलन, डिच जंप और चिन-अप्स शामिल थे, जिसके बाद शारीरिक माप और दस्तावेज सत्यापन किया गया।
8 अगस्त 2025 को, उत्तर प्रदेश के अयोध्या और सिद्धार्थनगर जिलों के अभ्यर्थियों के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी) श्रेणी की रैली आयोजित की जाएगी।
सेना भर्ती कार्यालय (एआरओ) अमेठी के अंतर्गत 13 जिलों के लिए अग्निवीर सेना भर्ती रैली का आयोजन 05 अगस्त 2025 से 18 अगस्त 2025 तक किया जा रहा है। एआरओ अमेठी के अंतर्गत आने वाले 13 जिलों के लगभग 11,972 अभ्यर्थियों को सीईई के परिणाम के आधार पर इस रैली के लिए चुना गया है और सभी अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किये गए हैं।
अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे सतर्क रहें और दलालों के झांसे में न आएँ या किसी भी अनुचित तरीके का सहारा न लें। सेना में चयन पूरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्शी है, जिसका उद्देश्य सशस्त्र बलों के लिए उपयुक्त सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवारों का चयन करना है।
[8/8, 9:11 AM] +91 94155 29848: भाजपा नेता ने ए डी ओ सहकारिता पर सरकार की क्षवि को खराब करने का लगाया आरोप
एक ही दिन में दो समितियों पर यूरिया खाद न बंटने पर भाजपा नेता खफा
मवई अयोध्या यूरिया खाद के लिए मारा मारी अभी कम नहीं हुई है।किसानों को यूरिया खाद के लिए बेहद कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।साधन सहकारी समिति गनेशपुर व साधन सहकारी समिति देवइत पर यूरिया खाद उपलब्ध है।साधन सहकारी समिति देवइत पर यूरिया खाद गनेशपुर समिति से पहले आई थी।भाजपा नेता महेंद्र पांडेय ने तहसीलदार रुदौली से मांग की कि दोनों समितियों पर खाद एक ही दिन में वितरण कराई जाय।दोनों समितियों की बीच की दूरी मात्र एक किलोमीटर है।तहसीलदार ने भाजपा नेता की मांग पर ए डी ओ सहकारिता को एक ही दिन यूरिया खाद वितरण करने का निर्देश दिया।भाजपा नेता महेंद्र पांडेय ने बताया कि ए डी ओ सहकारिता की लापरवाही के चलते एक ही दिन यूरिया खाद का वितरण नहीं हो पाया जिससे किसानों को खाद की उपलब्धता के लिए लंबी लाइन लगाकर कर खाद लेनी पड़ी।महेंद्र पांडेय ने कहा कि ए डी ओ सहकारिता का यह कृत्य सरकार विरोधी है तथा लगातार सरकार की क्षवि को खराब करने में लगे हुए हैं। ए डी ओ सहकारिता जय चंद वर्मा ने बताया कि एक ही कर्मचारी दो जगह कार्यरत है तो एक ही जगह एक समय में कार्य कर सकता है।जय चंद वर्मा ने बताया कि उनका प्रयास यही रहता है कि जब भी यूरिया खाद समितियों पर आए तो ज्यादा से ज्यादा किसानों को उपलब्ध कराई जाय तथा कोई भी किसान यूरिया खाद पाने से वंचित न होने पाए।
[8/8, 9:11 AM] +91 94155 29848: यूरिया खाद व जल भराव की समस्या को लेकर सपा नेता चौधरी शहरयार ने एस डी एम को सौंपा ज्ञापन
रुदौली तहसील क्षेत्र में बढ़ती खाद की समस्या से किसानों में बढ़ते आक्रोश व रुदौली नगर क्षेत्र में जल भराव की समस्या को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व रुदौली विधान सभा क्षेत्र के नेता एहसान मो. अली उर्फ़ चौधरी शहरयार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल ने उप ज़िलाधिकारी रुदौली से मिल कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर तत्काल समस्याओं के समाधान की माँग की।
ज्ञापन में कहा गया की फसलों के लिए उपयोग में लिए जानी वाली खाद का अभाव है जिससे किसानों को अपनी फसलें बचाने में बहुत कठिनाई हो रही है।किसानों की बड़ी तादाद में निकटतम सहकारी समितियों पर हज़ारों हज़ार की संख्या में सुबह अंधेरे से ही लाइन लग जाती हैं परंतु उन्हें खाद उपलब्ध नहीं हो पा रही।इसी की आड़ में खाद कारोबारी बढ़े हुए दामों में चोरी छिपे इसे बेच रहे हैं।खाद क़ी कमी के कारण किसानो की फसलों को पहुँच रहे नुक़सान के कारण किसनों में भारी आक्रोश है।
रुदौली नगर क्षेत्र की समस्या उठाते हुए कहा गया की वर्षा में भारी जलभराव की स्तिथि उत्पन्न हो रही है।नगर पालिका परिषद की लापरवाही के कारण बरसात शुरू होने से पहले नाले/नालियों को समय से पूर्व ना साफ़ करना व तालाबों पर बढ़ रहे अतिक्रमण को नज़रंदाज़ करना भी इस जलभराव का कारण है।रुदौली नगर क्षेत्र में एक बड़े नाले की आवश्यकता है जिससे नगर का पानी दूर गिराया जा सके।
इस अवसर पर रुदौली बार के अध्यक्ष चौधरी अज़ीमुद्दिन,विनोद लोधी,विधान सभा अध्यक्ष युवजन सभा शुऐब खां,भानु यादव,पूर्व सभासद मो.सालिम,मो.इद्रीस,ज़िला सचिव मो.मुस्लिम,ज़िला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा मो.ज़फ़र,सोनू यादव,प्रमोद कौशल आदि मौजूद रहे।
[8/8, 9:13 AM] +91 94155 29848: *तालाबों के पट जाने से बाढ़ जैसे हालात*
रुदौली अयोध्या और आस-पास के जिलों में रात से ही चल रही है भारी से बहुत भारी बारिश।मौसम विभाग की चेतावनी एकदम सटीक साबित,बारिश से गांव से लेकर शहर तक सभी जगह निचले क्षेत्रों एवं रास्ते में हो गया जल भराव। स्कूल कालेज बंद करने के लिए शासन प्रशासन की ओर से अभी तक नहीं आया कोई आदेश वही राजकीय कन्या इंटर कालेज रुदौली के सामने तालब पर अवैध निर्माण से पूरा इलाक़ा जल मग्न हो गया है राहगीरो का चलना दुशवार है बताते चले कि राजकीय कन्या इंटर कालेज मे तीन स्कूल संचालित होते हैं और तीनो स्कूल जल मग्न हैं आसपास के घरो व दुकानों मे भी पानी भर गया है ऊपर से कोढ मे खाज का काम विद्युत विभाग की ओर से हो रहा कल रात से पूरे शहर की बिजली भी गुल है शासन प्रशासन की ओर से अभी तक छुट्टी की कोई घोषणा नहीं हुईं कई स्कूलों की बसें बच्चों को लाने के लिए उनके घर तक पहुंच भी गई हैं, बारिश और जगह-जगह फिसलन से हो सकती है बड़ी दुर्घटना।
[8/8, 9:21 AM] +91 94155 29848: बारिश अपडेट
अयोध्या मिल्कीपुर।रात भर हुई बारिश से जनजीवनअस्त-व्यस्त,गांव के मुख्य मार्ग सहित खेत खलिहान भरे लबालब।कई जगह सड़कों के ऊपर से बह रहा है पानी। अमानीगंज मिल्कीपुर मुख्य मार्ग पर दो दो जगह भारी पेड़ गिरने से आवागमन बाधित, वनकर्मी बंद रास्ते को खोलने का कर रहे प्रयास।
More Stories
बटाला पंजाब8अगस्त25*इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना*
मथुरा7अगस्त 2025 बलदेव विधानसभा स्थित गढ़ी नंदू गांव में सड़क के नाम पर कीचड़ का ढेर*
मथुरा 8अगस्त 2025अखिल भारत हिंन्दू महासभा मथुरा द्वारा परिचय गोष्ठी।*