अब्दुल जब्बार
अयोध्या07मार्च24*उपजिलाधिकारी ने कोटेदारों को नई इलेक्ट्रानिक वेइंग मशीन का किया वितरण
भेलसर(अयोध्या)तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी ने शहर के कोटेदारों को नई इलेक्ट्रानिक वेइंग मशीन का वितरण किया।
गुरुवार को एसडीएम अंशिका दीक्षित ने कहा कि नई इलेक्ट्रानिक वेइंग मशीन से अनाज की तौल सही हो सकेगी।घटतौली की शिकायते बंद होगी।कहा कि मशीन से राशन वितरण प्रणाली सहजता,पारदर्शिता व घटतौली पर पूर्ण विराम लग जाएगी।इस मौके पर तहसीलदार राजेश वर्मा,पूर्ति निरीक्षक संजय चौधरी,कोटेदार राजेश बंसल,शेखर गुप्ता,दिलदार खान,सुबोध मिश्र,ओम प्रकाश खेतान,मजहर अल्ताफ,बद्री प्रसाद आदि मौजूद रहे।

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।