[07/12, 11:38 pm] Abdul jabbar Ayodhya: अब्दुल जब्बार
फर्जी नियुक्ति को लेकर सहायक मण्डल आयुक्त से शिकायत
कार्यवाही की मांग
भेलसर(अयोध्या)विकास खण्ड रुदौली क्षेत्र के ग्राम पंचायत पी,टैक्स लिमिटेड भिटौरा सघन सहकारी समिति के अध्यक्ष भिटौरा निवासी प्रमोद कुमार पुत्र सीताराम ने समिति के सचिव रमेश कुमार पर गम्भीर आरोप लगाते हुए सहायक आयुक्त अयोध्या मण्डल को शिकायती पत्र भेजकर मनमाने ढंग से दिनांक 10 नवम्बर को संचालक मण्डल की बैठक कर कार्यवाही रजिस्टर पर लिखाकर प्रस्ताव 3 के माध्यम प्रस्ताव पारित करते हुए बिना संचालन मण्डल के शामिल हुए गलत तरीके से श्री मान सिंह को सहायक सचिव के पद पर नियुक्ति हेतु चोरी छिपे प्रस्ताव पारित कर दिया है।जब कि उक्त नियुक्ति /प्रस्ताव की कोई जानकारी प्रार्थी जो (सघन सहकारी समिति का अध्यक्ष है)को नहीं थी।जब सचिव रमेश कुमार द्दारा प्रस्ताव पर हस्ताक्षर बनवाने के लिए रजिस्टर प्रार्थी अध्यक्ष को दिया गया तब प्रार्थी अध्यक्ष को कूट रचित प्रस्ताव के बारे में जानकारी हुई तब प्रार्थी ने उस पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया तब उक्त सचिव कार्यवाही रजिस्टर अपने साथ लेकर चले गए और कार्यवाही रजिस्टर मांगने पर प्रार्थी को नहीं दे रहे हैं।बोर्ड फर्जी नियुक्ति का विरोध पूरी तरह से विरोध करती है।अध्यक्ष ने बताया कि सघन सहकारी समिति भिटौरा में केवल एक कर्मचारी चौकीदार अभिलाख के अलावा कोई अन्य कर्मचारी नहीं है।सघन सहकारी समिति भिटौरा के अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने सहायक आयुक्त अयोध्या मण्डल को शिकायती पत्र भेजकर उक्त प्रकरण की जांच कराकर फर्जी नियुक्ति/प्रस्ताव को निरस्त करने व सचिव रमेश कुमार पर जांच कर आवश्यक कार्यवाही की मांग की है।
[07/12, 11:38 pm] Abdul jabbar Ayodhya: अब्दुल जब्बार
अज्ञात वाहन ने टक्कर में बाइक सवार की मौत
भेलसर(अयोध्या)कोतवाली रुदौली क्षेत्र के ग्राम मखावापुर के निकट बाइक सवार को पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।जिसमें बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत हो गई वहीं बाइक पर पीछे बैठी महिला घायल हो गई।
जानकारी के अनुसार थाना रौनाही के पुरेकिरत काटा निवासी शिवकुमार उम्र 52 वर्ष पुत्र मखदूम साहू बाइक पर अपनी मामी कमलेश कुमारी के साथ कोतवाली रुदौली के मुस्काबाद गांव में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बुधवार को जा रहे थे।शाम लगभग 4 बजे कोतवाली रुदौली के मखवापुर गांव के निकट अयोध्या से लखनऊ की ओर जा रहे अज्ञात वाहन ने पीछे से शिवकुमार की बाइक में टक्कर मार दी।शिवकुमार बाइक समेत हाईवे से नीचे जाकर पेड़ से टकरा गए।घटना में शिवकुमार और उनकी मामी कमलेश कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गए।शिवकुमार के साथ बाइक से आगे जा रहे उनके मामा जग लाल ने घटना को देखा तो ग्रामीणों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली पहुंचाया।सीएचसी रुदौली के चिकित्सक डा0 अखिलेश उपाध्याय ने बताया कि इलाज के दौरान शिवकुमार का निधन हो गया।कमलेश का इलाज चल रहा है।कोतवाली रुदौली के उपनिरीक्षक इशहाक खान ने बताया की शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। परिजनों के तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
More Stories
नई दिल्ली24अप्रैल25*आज की सर्वदलीय बैठक में सभी पार्टी के लोग मौजूद थे।
मिर्जापुर:24 अप्रैल 25 *एक ट्रांसफार्मर की चिंगारी से फुके दोनों ट्रांसफार्मर*
सहारनपुर24अप्रैल25*जिले में स्कूल कॉलेजों में चलेगा “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” जागरूकता अभियान*