अब्दुल जब्बार
अयोध्या07दिसम्बर23*मिशन शक्ति प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके लाभार्थियों को वितरण किया गया प्रमाण पत्र
भेलसर(अयोध्या)मिशन शक्ति अभियान एवं युपी कांन द्वारा संचालित नारी सुरक्षा नारी सम्मान नई स्वालंबन के लिए 6 दिवसीय प्रशिक्षण डायनमिक इंटर कॉलेज रानीमऊ में समापन के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवई के अधीक्षक पीके गुप्ता एवं पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष अमर बहादुर सिंह,प्रेस क्लब अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा,दिवाकर बाबा,समाजसेवी भोलानाथ मिश्र,विद्यालय के प्रबंधक मनोज मिश्रा द्वारा महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरण किया गया।
सीएचसी अधीक्षक ने कहा नारी सुरक्षा नारी सम्मान नारी स्वालंबन से ही देश का विकास होगा।अमर बहादुर सिंह ने कहा कि देश को सशक्त बनाने के लिए वहां की महिलाओं को सशक्त बनाना बहुत जरूरी है।रामबाबू मिश्रा ने कहा कि नारी से ही सारा संसार गतिमान है भोलानाथ मिश्र ने कहा कि नारी है जो हर सुख दुख में निस्वार्थ भाव के साथ साथ निभाती है। मिशन शक्ति अभियान के सुपरवाइज अवधेश कुमार ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान के तहत सरकार द्वारा बालिकाओं व महिलाओं की सुरक्षा हेतु संचालित कानून,योजनाएं व सुविधाओं के साथ उन्हें आत्मरक्षा एवं उद्यमिता विकास का प्रशिक्षण कराया गया है।इस मौके पर सुपरवाइजर प्रफुल्ल तिवारी 150 प्रशिक्षाथी एवं प्रशिक्षक श्रीमती मंजू,सुलोचना यादव,अर्चना,कंचन,सुनीता,अर्चना चौहान,स्वयंसेवी अर्जुन,चंदन कश्यप दीपक चौहान सहित तमाम लोग लोग मौजूद रहे।
More Stories
मिर्जापुर:24 अप्रैल 25 *एक ट्रांसफार्मर की चिंगारी से फुके दोनों ट्रांसफार्मर*
सहारनपुर24अप्रैल25*जिले में स्कूल कॉलेजों में चलेगा “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” जागरूकता अभियान*
प्रयागराज24अप्रैल25*अटल इच्छा शक्ति और निरंतर प्रयास से असंभव को भी सम्भव किया जा सकता हैः नन्दी*