अब्दुल जब्बार
अयोध्या07दिसम्बर23*बाल विवाह बाल श्रम बाल यौन शोषण के प्रति किया गया जागरूक
भेलसर(अयोध्या)प्रसार संस्था एवं कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन के सहयोग से संचालित बाल विवाह,बाल श्रम व बाल यौन शोषण के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।संस्था के सचिव शिशुपाल यादव के दिशा निर्देशन में कार्यकर्ता श्रीमती मंजू द्वारा विकास खण्ड रुदौली के जरायल कला क्षेत्र में रैली निकाली गई।
श्रीमती मंजू ने कहा कि एक उभरती महाशक्ति राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर देश में बाल विवाह,बाल श्रम व बाल यौन शोषण जैसी बुराइयों का होना एक परेशान करने वाली एवं चिंताजनक वास्तविकता है।उन्होंने कहा की शादी के बाद लड़की को अपना घर छोड़कर दूसरे के घर जाना पड़ता है जहां उसे कई प्रकार की जिम्मेदारियां निभाने के लिए मजबूर होना पड़ता है जिसके लिए वह शारीरिक मानसिक रूप से परिपक्व नहीं होती है जिससे उसका बचपन खो जाता है और सीखने खेलने की आजादी छिन जाती है।इसलिए बाल विवाह मानव अधिकार हनन के साथ-साथ सामाजिक रूप से स्वीकृत किया हुआ महिलाओं के शोषण का सशक्त माध्यम है।उन्होंने कहा कि हमारे प्रसार संस्था द्वारा अयोध्या जिले के पांच ब्लाकों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिससे हम बाल विवाह मुक्त अयोध्या बना सकें इसके लिए समाज के सभी वर्गों को आगे आना चाहिए।इस मौके पर आंगनबाड़ी की सुनीला,विनीता सिंह व नीलम वर्मा सहित काफी संख्या महिलाएं उपस्थित रही।
More Stories
मिर्जापुर:24 अप्रैल 25 *एक ट्रांसफार्मर की चिंगारी से फुके दोनों ट्रांसफार्मर*
सहारनपुर24अप्रैल25*जिले में स्कूल कॉलेजों में चलेगा “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” जागरूकता अभियान*
प्रयागराज24अप्रैल25*अटल इच्छा शक्ति और निरंतर प्रयास से असंभव को भी सम्भव किया जा सकता हैः नन्दी*