अयोध्या से अब्दुल जब्बार
अयोध्या07जनवरी25*4,30,000/- रुपए की लूट का 18 घंटे के अन्दर पुलिस ने किया सफल अनावरण
भेलसर/भक्त नगर(अयोध्या)कोतवाली रुदौली के भेलसर में पुराना ट्रैक्टर खरीदने आए लखीमपुर जनपद के किसान से बाइक सवार दो अज्ञात युवकों ने चार लाख तीस हजार रुपए की लूट कर ली। लूट की घटना के बाद पुलिस ने नाकेबंदी कर 18 घंटे के अन्दर घटना का सफल अनावरण कर दो आरोपियों को ग्रिफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली रुदौली के भेलसर में सोनालिका ट्रैक्टर एजेंसी से पुराना ट्रैक्टर खरीदने सोमवार की दोपहर लखनऊ की बस से खालिद पुत्र अजीज निवासी मोहल्ला पश्चिमी लखपेड़ा कस्बा,कोतवाली मोहम्मदी जनपद लखीमपुर भेलसर में उतर कर लघुशंका करने लगे।इस बीच जमीन पर बैठ कर लघुशंका कर रहे खालिद के पास आए दो युवकों ने चार लाख तीस हजार रुपयों भरा बैग छीन लिया।रुपए भरा बैग लेकर भागे दोनों युवक बाइक पर बैठक अयोध्या की ओर भाग निकले।लघुशंका से उठे खालिद के शोर मचाने पर आस पास के लोग दौड़े तब तक बाइक सवार दोनों युवक भाग निकले।घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने सर्किल के सभी थानों की पुलिस की नाकेबंदी में दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अयोध्या ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुदौली संजय मौर्य के नेतृत्व में पुलिस द्वारा ऑपरेशन दृष्ट के माध्यम के तहत स्थापित कैमरे के सीसीटीवी फुटेज की मदद से रामनरेश होटल के पास ट्रैक्टर खरीदने आए व्यवसायी से स्वेटर व मोबाइल चार्ज व कम्बल व कैश 4,30,000/- रुपए की लूट की गई थी। इसके संबंध में थाना स्थानीय पर वादी मुकदमा खालिद पुत्र अजीज अली निवासी मोहम्मदी सराय थाना मोहम्मदी सराय जनपद लखीमपुर खीरी की तहरीर पर कोतवाली रुदौली पर मु0अ0स0 9/ 2025 धारा 309 (4) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
क्षेत्राधिकार रुदौली आशीष निगम के निर्देश में चार पुलिस टीम का गठन कर अनावरण के लिए लगाया गया। पुलिस टीम का एंटी थेफ्ट सेल अयोध्या द्वारा घटना के अनावरण में लगकर 18 घंटे लगातार अथक मेहनत कर घटना का सफल अनावरण किया गया। घटना का सफल अनावरण करते हुए आरोपियों को टिकैत नगर मार्ग पर भेलसर के पास समय करीब 3:50 बजे गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बुलेट नंबर अप 31 सीडी 7887,शत प्रतिशत बरामदगी, एकअदद बैग, 2 अदद टच स्क्रीन मोबाइल बरामद किया है। गिरफ्तारी और बरामदे के आधार पर आवश्यक विधि कार्रवाई करते हुए आरोपियों को न्यायालय भेजा जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर द्वारा अनावरण करने वाली टीम हेतु नकद पुरस्कार की घोषणा भी की गई है। आरोपियों में असद पुत्र अफसर निवासी ग्राम सिमरावा थाना मेंतौली जनपद लखीमपुर खीरी व अक्षय कश्यप पुत्र दयाराम कश्यप निवासी ग्राम अकबरपुर थाना मैंतोली जनपद लखीमपुर खीरी शामिल रहे। गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी संजय मौर्य के साथ निरीक्षक अपराध शत्रुघन यादव, उप निरीक्षक रतन शर्मा एंटी थेफ्ट सेल अयोध्या, उप निरीक्षक मनीष कुमार चतुर्वेदी चौकी प्रभारी भेलसर, उप निरीक्षक मनीष तिवारी, हेड कांस्टेबल विश्वदीप तिवारी एंटी थेफ्ट सेल, कांस्टेबल भूपेंद्र पाल, आकाश पांडे, शशि यादव ,सचिन शर्मा ,धीरेंद्र मिश्रा ,दयानंद यादव, ताहिर खान, गोविंद यादव, रजत कुमार व ननरेन्द्र कुमार यादव शामिल है।
More Stories
मथुरा16फरवरी25*भाजपा ने केन्द्रीय बजट पर आयोजित की बुद्धिजीवी सम्मेलन:
मथुरा16फरवरी25*कृष्णचन्द्र गान्धी स्मृति सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न।*
सहारनपुर16फरवरी25*जीत सुनिश्चित करने के लिए माता शाकुंभरी देवी दरबार में किया गया भंडारे का आयोजन..