February 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या07जनवरी25*पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या के विरोध में नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्टस(इंडिया ) ने सौंपा ज्ञापन

अयोध्या07जनवरी25*पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या के विरोध में नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्टस(इंडिया ) ने सौंपा ज्ञापन

अयोध्या से अब्दुल जब्बार

अयोध्या07जनवरी25*पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या के विरोध में नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्टस(इंडिया ) ने सौंपा ज्ञापन

भेलसर(अयोध्या)पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या के विरोध में नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्टस(इंडिया )तहसील रुदौली इकाई ने महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी रुदौली को सौंपा है।
मंगलवार को नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्टस(इंडिया )तहसील रुदौली इकाई के पत्रकारों ने अध्यक्ष अब्दुल जब्बार एडवोकेट की अगुवाई में राष्ट्रपति को सम्बोधित उपजिलाधिकारी रुदौली को सौंपे गए मांगपत्र के माध्यम से कहा है कि छत्तीसगढ़ के 28 वर्षीय पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या से हम पत्रकार काफी दुखी, मर्माहत व अपने को असहाय महसूस कर रहे हैं। युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने बीजापुर में माओवादियों द्वारा बनाए गए बंधक सीआरपीएफ कर्मियों की रिहाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। भ्रष्टाचार की खबर को प्रकाशित करने से नाराज होकर युवा पत्रकार की हत्या की गई है। पत्रकार चंद्राकर द्वारा भ्रष्टाचार की खबर प्रकाशित करने से ठेकेदार द्वारा की गई हत्या घोर निंदनीय है।
संगठन अपने ज्ञापन के माध्यम से मांग करते हैं कि मृतक पत्रकार मुकेश चंद्राकर के परिवार को 5 करोड़ की आर्थिक सहायता दी जाए। मृतक पत्रकार के परिवार को समुचित सुरक्षा प्रदान की जाए। पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या में शामिल दोषियों को कठोर सजा दिलाई जाए।पत्रकारों के साथ ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो इसलिए तत्काल पत्रकार सुरक्षा कानून पूरे देश में प्रभावी ढंग से लागू किया जाए।उपजिलाधिकारी प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि मांगपत्र उचित माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को भेजा जा रहा है।इस अवसर पर जगदम्बा श्रीवास्तव, डॉ0 मो0 शब्बीर, विकास वीर यादव,आलम शेख़,राजेन्द यादव,सतीश यादव, डॉ सन्तराम,अमरनाथ,रियाज़ अंसारी, दरवेश खान आदि मौजूद रहे।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.