August 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या06नवम्बर*यूपीआजतक न्यूज़ से आज की प्रमुख खबरे

अयोध्या06नवम्बर*यूपीआजतक न्यूज़ से आज की प्रमुख खबरे

[06/11, 8:50 AM] Abdul jabbar Ayodhya: लखनऊ।

पत्रकार पर फायर झोंकने का मामला, पत्रकार की तहरीर पर जानलेवा हमला समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज, पीड़ित को भेजा गया मेडिकल जांच के लिए, हिस्ट्रीशीटर की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित, मामला सुल्तानपुर जिले के बंधुआँकला थाना क्षेत्र का
[06/11, 8:50 AM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग

#मुम्बई:नवाब मलिक के दामाद का केस भी दिल्ली NCB देखेगी, आर्यन के केश से समीर वानखेड़े को हटाया गया।
[06/11, 8:50 AM] Abdul jabbar Ayodhya: बिग ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
कोतवाली नगर के फतेहगंज चौकी इंचार्ज राजेश यादव पर वसूली का आरोप।महिलाओं से बदसलूकी का आरोप।त्योहार के नाम पर चौकी इंचार्ज राजेश यादव पर वसूली का आरोप।वसूली ना मिलने पर युवक को पकड़ कर लाये चौकी पर। स्थानीय लोगों ने चौकी घेरी। दबाव में पुलिस ने सभी को छोड़ा। महिलाओं से बदसलूकी करते हुए वीडियो हुआ वायरल। चौकी क्षेत्र के खीर गली का मामला।
[06/11, 8:50 AM] Abdul jabbar Ayodhya: *उत्तरप्रदेश:-लक्ष्मीकांत बाजपेयी को BJP ने जिम्मेदारी दी*

SD सिंह ने जॉइनिंग कमेटी बनाई-

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी को अध्यक्ष एवं प्रदेश के DCM केशव प्रसाद मौर्य ,डॉ दिनेश शर्मा और पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह को सदस्य नियुक्त किया गया !!
[06/11, 8:50 AM] Abdul jabbar Ayodhya: NCB अधिकारी समीर वानखेड़े बोले –

“मुझे जांच से नहीं हटाया गया है, अदालत में मेरी रिट याचिका थी कि मामले की जांच किसी केंद्रीय एजेंसी से कराई जाए, इसलिए आर्यन मामले और समीर खान मामले की जांच दिल्ली NCB की SIT कर रही है. यह दिल्ली और मुंबई की एनसीबी टीमों के बीच समन्वय है”.
[06/11, 8:50 AM] Abdul jabbar Ayodhya: अमेठी,

अमेठी मे एक बार फिर शुरू हुआ पोस्टर वार, केन्द्रीय मंत्री स्मृति के खिलाफ लगे पोस्टर,

पूर्व मे महंगाई पर प्रदर्शन करने वाली सांसद स्मृति ईरानी से अमेठी के लोग पोस्टर लगाकर पूछ रहे है सवाल,

आखिर अमेठी वासियों को कब मिलेगी 13 रुपए किलो चीनी,

लोकसभा चुनाव मे स्मृति ईरानी ने अमेठी वासियो से किया था वादा

की कमल का बटन दबाओ 13 रूपये किलो चीनी पाओ,

अमेठी लोक सभा क्षेत्र के मुसाफिरखाना कस्बे में लगा पोस्टर सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल।
[06/11, 8:56 AM] Abdul jabbar Ayodhya: बीती रात पूरे बीसा गांव में चोरों ने एक घर मे लगाया नकब,गृह स्वामी के जग जाने से मंसूबा हुआ फेल-

अयोध्या जनपद के थाना कुमारगंज अंतर्गत पूरे बीसा गांव में एक घर मे चोरों ने नकब लगाकर चोरी करने की कोशिश की गनीम रही कि गृह स्वामी जग गया और चोर भाग गए।
गांव निवासी अनुरुद्ध तिवारी ने बताया की गुरुवार-शुक्रवार की रात करीब 12 से 2 बजे के बीच उसके घर के पीछे से अज्ञात चोरों ने दीवार से ईंट निकाल रहे थे तभी आहट पाकर मैं जाग गया और जब तक दरवाजा खोलकर बाहर निकल कर देखना चाहा चोर भग गए ।
जब गृह स्वामी से पुलिस को सूचना देने की बात पूछी गयी तो उन्होंने कहा कि घटना की सूचना पुलिस को नही दिया है।
[06/11, 8:56 AM] Abdul jabbar Ayodhya: दबंग चौकी इंचार्ज ने महिलाओं संग की बदसलूकी, त्यौहार मे अधिकारियों का खर्च बताकर जबरन वसूली का भी आरोप।

अयोध्या। दबंग चौकी इंचार्ज ने महिलाओं संग की बदसलूकी, त्यौहार मे अधिकारियों का खर्च बताकर जबरन वसूली का भी आरोप। पहले किसी महेश नामक क्षेत्रीय युवक को भेज दरोगा ने मंगाई थी रकम, स्थानीयों के मना करने पर मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी राजेश यादव व दो सिपाहियों ने की बदसलूकी। दोनो सिपाहियों व उपरोक्त महेश पर जातिसूचक शब्दों में गालियां भी देने का आरोप। पहले भी दरोगा राजेश यादव पर लग चुके है वसूली को लेकर गम्भीर आरोप। दबंग दरोगा ने करीब आधा दर्जन लोगों को जबरन चौकी मे बैठाया। आक्रोशित क्षेत्रीयजनों के चौकी घेराव के बाद दरोगा ने सभी को छोड़ा। त्यौहार के दिन पुलिस के खौफ से स्थानीय लोगो ने घर छोड़ा। मामले से संबंधित पुलिस अफसर नही दे पा रहे मीडिया को माकूल जवाब। मामला कोतवाली नगर क्षेत्र के फतेहगंज स्थित खीर गली का।
[06/11, 8:56 AM] Abdul jabbar Ayodhya: लखनऊ।

पत्रकार पर फायर झोंकने का मामला, पत्रकार की तहरीर पर जानलेवा हमला समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज, पीड़ित को भेजा गया मेडिकल जांच के लिए, हिस्ट्रीशीटर की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित, मामला सुल्तानपुर जिले के बंधुआँकला थाना क्षेत्र का
[06/11, 9:13 AM] Abdul jabbar Ayodhya: *दबंग चौकी इंचार्ज ने महिलाओं संग की बदसलूकी, त्यौहार मे अधिकारियों का खर्च बताकर जबरन वसूली का भी आरोप।*

*अयोध्या।*
दबंग चौकी इंचार्ज ने महिलाओं संग की बदसलूकी, त्यौहार मे अधिकारियों का खर्च बताकर जबरन वसूली का भी आरोप। पहले किसी महेश नामक क्षेत्रीय युवक को भेज दरोगा ने मंगाई थी रकम, स्थानीयों के मना करने पर मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी राजेश यादव व दो सिपाहियों ने की बदसलूकी। दोनो सिपाहियों व उपरोक्त महेश पर जातिसूचक शब्दों में गालियां भी देने का आरोप। पहले भी दरोगा राजेश यादव पर लग चुके है वसूली को लेकर गम्भीर आरोप। दबंग दरोगा ने करीब आधा दर्जन लोगों को जबरन चौकी मे बैठाया। आक्रोशित क्षेत्रीयजनों के चौकी घेराव के बाद दरोगा ने सभी को छोड़ा। त्यौहार के दिन पुलिस के खौफ से स्थानीय लोगो ने घर छोड़ा। मामले से संबंधित पुलिस अफसर नही दे पा रहे मीडिया को माकूल जवाब। मामला कोतवाली नगर क्षेत्र के फतेहगंज स्थित खीर गली का।

Taza Khabar