ब्रेकिंग
अयोध्या06दिसम्बर23*रेलवे स्टेशन अयोध्या कैंट एवं अयोध्या धाम जंक्शन पर स्टेशन परिसर एवं यात्री ट्रेनों में संदिग्ध वस्तु की गईं सघन चेकिंग।
जीआरपी के उच्च अधिकारी गण के आदेश से संदिग्ध व्यक्ति वस्तु हुई सघन चेकिंग। प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी अयोध्या कैंट राकेश कुमार राय व चौकी प्रभारी सीआरपी अयोध्या उप निरीक्षक सुशील कुमार मिश्रा हुई चेकिंग। इस दौरान उपनिरीक्षक विक्टर जेम्स व जीआरपी से प्राप्त अतिरिक्त करीब 20 की संख्या में पुलिस बल सहित थाना एवं चौकी पर नियुक्त समस्त अधिकारी कर्मचारी गण दोनों पाली में ड्यूटी लगा कर आम जनमानस की सुरक्षा एवं अराजक तत्वों पर पहने नजर रखी जा रही है।
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें