अयोध्या06दिसम्बर23*गुमटी का सटर तोड़कर चोरी करने वाले 04 नफर अभियुक्त को मय माल के किया गिरफ्तार*
श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या, श्री राजकरन नय्यर द्वारा अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत एवं श्रीमान् पुलिस अधीक्षक नगर श्री मधुवन कुमार सिंह के निर्देशन व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी नगर श्री शैलेन्द्र सिंह के कुशल पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर श्री अश्विनी कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 05.12.2023 को थाना स्थानीय पर वादी की तहरीर पर बावत वादी की गुमटी (दुकान) का सटर तोड़कर दुकान में रखा गुटखा, सिगरेट एवं गल्ले के रुपये चोरी कर लेने के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0 757/2023 धारा 457/380 भादवि0 बनाम बिलाल खान आदि से सम्बन्धित 04 अभियुक्त 1. बिलाल खान पुत्र अकील खान 2.राहुल कुमार उर्फ पद्दन पुत्र मदनलाल तथा 02 नफर बाल अपचारी को मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 06.12.2023 समय लगभग 07.40 बजे माल गोदाम रोड निकट रेलवे लाईन सहादत अली छावनी के पास से मय चोरी किया गया माल के गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त/ बाल अपचारी का नाम पताः-
1.बिलाल खान पुत्र अकील खान नि0 बैंक कालोनी के पीछे पहाड़गंज घोसियाना थाना को0नगर जनपद अयोध्या उम्र करीब 20 वर्ष ।
2.राहुल कुमार उर्फ पद्दन पुत्र मदनलाल नि0 हालपता कोयला का पुरवा खोजनपुर थाना को0नगर जनपद अयोध्या मूल निवासी मनोहर नगर शुक्ला गंज थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव उम्र करीब 19 वर्ष ।
3. 02 नफर बाल आपचारी
चोरी गये माल की बरामदगी का विवरणः-
रजनी गंधा 2 पैकेट, रजनी गंधा जियर 2 पैकेट, तुलसी जियर 3 पैकेट, कमला पन्सद छोटा 9 पैकेट, कमला पन्सद बड़ा 23 पैकेट, सिन्गेचर मसाला छोटा 9 पैकेट, टोटल सिगरेट 28 पैकेट, मोमेन्ट सिगरेट 13 पैकेट , गोल्ड फ्लैक सिगरेट 99 पैकेट, कैप्टन सिगरेट 117 पैकेट, क्लासिक सिगरेट 6 पैंकेट , गोल्ड फ्लैक सिगरेट बड़ा 5 पैकेट, इन्डीमेन्ट सिगरेट 6 पैकेट, मोलबोरो सिगरेट 15 पैकेट, टोटल सिगरेट सौफ 10 पैकेट ।
पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0 757/2023 धारा 457/380/411 भादवि0 थाना को0नगर अयोध्या ।
गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम:-
1.उ0नि0 श्री जितेन्द्र यादव प्रभारी चौकी रामनगर थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या ।
2.उ0नि0 श्री कमलेश कुमार थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या ।
3.का0 श्याम नरायन थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या ।
4.का0 प्रशान्त सिंह थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या ।
5.का0 बृजेश कुमार थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या ।
6.का0 इन्द्रजीत शाह थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या ।
More Stories
मथुरा24अप्रैल25*जिला पंचायत अध्यक्ष के पिता भगतजी हुए पंचतत्व में विलीन, अंतिम यात्रा में उमड़ा सैलाब
ई दिल्ली24अप्रैल25 देश के पक्ष विपक्ष सभी नेता सर्वदलीय बैठक में शामिल होने के लिए संसद भवन पहुंचे।
लखनऊ 24अप्रैल25 यूपी में शिक्षक भर्ती नियमों में बड़ा बदलाव