अयोध्या06जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें..
स्टाफ नर्स द्वारा डाक्टर पर यौन शोषण लगाये जाने का मामला। डॉक्टर महिपाल सिंह के खिलाफ थाना हैदरगंज में दर्ज हुआ मुकदमा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगंज के तत्कालीन अधीक्षक डॉक्टर महिपाल सिंह पर लगा है यौन शोषण का आरोप। शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप। अश्लील वीडियो बनाने का भी आरोप। विवाहित है स्टाफ नर्स। 2022 में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगंज पर स्टाफ नर्स बतौर तैनाती के दौरान तत्कालीन अधीक्षक डॉक्टर महिपाल सिंह पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप। गर्भवती भी हुई थी स्टाफ नर्स। डॉक्टर पर गर्भपात कराने का आरोप।स्टाफ नर्स ने मुख्यमंत्री से की थी शिकायत। सीएमओ डॉक्टर सुनील कुमार बनियान ने अधीक्षक डॉक्टर महिपाल सिंह को हटाकर भेजा था 50 शैय्या अस्पताल देवगांव। स्टाफ नर्स को भी हटाकर भेजा था सीएचसी सुनबा।
[7/6, 8:23 AM] +91 94155 29848: प्रेस विज्ञप्ति
सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद चार पहिया वाहनों के लिए बंद किए थे कैंटोनमेंट के कई मार्ग
पूर्व सांसद ने खुलवाये कैंटोनमेंट के बंद मार्ग
अयोध्या। पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा पहलगाम में 29 भारतीय हिंदुओं की जाति पूछ कर मौत के घाट उतारने के बाद देश के एयरफोर्स द्वारा आपरेशन सिंदूर चला कर देश के जवान द्वारा पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक करके लिए गए बदले के बाद अयोध्या जिले के डोगरा रेजीमेंट एरिया की प्रमुख सड़कों को आम नागरिकों के लिए सुरक्षा के नाम पर चार पहिया और दो पहिया वाहनों के लिए पूर्ण रूप से और कई रोड़ों को पहले से ही बंद कर दिया था जिससे गुप्तार घाट और मरी माता को जाने वाले भक्तों आम नागरिकों सेना के जवानो उनके परिजनों को चार पहिया वाहनों से आने-जाने में काफी असुविधा हो रहीथी। वहीं पर उनका व्यापार और व्यवसाय भी आवा गमन का प्रमुख मार्ग बंद होने से प्रभावित हो रहा था जिसके लिए देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलकर पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने पत्र लिखकर कैंटोनमेंट की बंद सड़कों इमरान घाट रोड आकाशवाणी के बगल से जाने वाली रोड लाल कुर्ती रोड मेरी माता ओ जाने वाली रोड आदि को आम नागरिकों के लिए खोले जाने की स्थानीय नागरिकों को मिलिट्री एरिया से होकर गुप्तार घाट मरी माता मंदिर में स्नान और दर्शन के लिए चार पहिया और दो पहिया वाहनों से जाने और सदर बाजार एरिया में सेना के परिजनों और सैनिकों को खरीदारी आदि के लिए जाने पर लगी रोक को हटाने की मांग किया था। जिससे बाहर से गुप्तार घाट को देखने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं भक्तों और पर्यटकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।सांसद के पत्र पर .सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए देश के रक्षा मंत्री ने कैंटोनमेंट की प्रमुख गुप्तार घाट को जाने वाली सड़कों मिरान घाट लाल कुर्ती मेरी माता मंदिर को जाने वाली तिराहे पर लगी रोक को चार पहिया वाहन और दो पहिया वाहन ले जाने के लिए आम जनता के लिए खोलने के साथ सदर बाजार मैं खरीदारी के लिए जाने वाले स्थानीय नागरिकों और सेना के क्वार्टर में रहने वाले सैनिक परिवारों और सैनिकों पर सदर बाजार जाने और खरीदारी करने पर लगी रोक हटा दी गई है। जिससे स्थानीय नागरिकों सेना के परिजनों में खुशी का माहौल है। गुफ्तार घाट पर स्नान करने और मरी माता में दर्शन आदि के लिए जाने वाले भक्तों ने पूर्व सांसद को इस जनहित के कार्य को संपादित कराने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है। धन्यवाद देने वालों में वरिष्ठ अधिवक्ता एल्डर कमेटी के उच्च न्यायालय से नामित सदस्य पीएन सिंह एल्डर कमेटी के उच्च न्यायालय से नामित अध्यक्ष पंडित जेपी तिवारी अधिवक्ता कृष्ण मुरारी सिंह पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता संघ जनार्दन दुबे पारस नाथ पांडे वर्तमान अध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह मॉनिटरिंग कमेटी के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता शमशेर बहादुर सिंह पूर्व कोषाध्यक्ष राज कपूर सिंह विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह अवधेश पांडे बादल सहित सवेरे स्नान को जाने वाले योगेंद्र दुबे एवं स्थानीय नागरिकों अपने पूर्व सांसद को कि जनहित के कार्य के लिए धन्यवाद दिया है
[7/6, 8:29 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग न्यूज
बाग बीजेशी के पीड़ित दलितों ने सीओ ऑफिस पहुंचकर लगाई न्याय की गुहार
अयोध्या।
बाग बीजेशी के दलित परिवारों ने आज अयोध्या के टेढ़ीबाजार स्थित सीओ ऑफिस पहुंचकर उच्च अधिकारियों से मुलाक़ात की। पीड़ितों का आरोप है कि अयोध्या धाम रेलवे जंक्शन विस्तार परियोजना के तहत उनकी बस्ती के 99 परिवार प्रभावित हो रहे हैं, लेकिन अब तक न पुनर्वास हुआ है और न ही मुआवजा मिला है।
इनमें से 34 परिवारों के पास प्रधानमंत्री आवास भी हैं, जिससे अधिग्रहण को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। पीड़ितों की मांग है कि उन्हें पहले कहीं बसाया जाए, फिर अधिग्रहण किया जाए। नजूल विभाग के लेखपाल रामवृक्ष मौर्य सहित अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। अधिकारियों ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
इस दौरान पार्षद विनय जयसवाल, राजेश महाराज, दीपक सोनकर समेत करीब पांच दर्जन लोग उपस्थित रहे।
[7/6, 8:34 AM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर*
*बसपा की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने सपा व भाजपा छोड़कर आए लोगों को बसपा में किया शामिल*
भेलसर(अयोध्या)रुदौली विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर रानीमऊ में बहुजन समाज पार्टी की सेक्टर व बूथ गठन को लेकर विधनसभा स्तरीय बैठक आयोजित की गई जिसमे सपा व भाजपा छोड़कर कई लोगों ने बसपा का दामन थामा।आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल रहे।बैठक का संचालन बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार पासी द्वारा किया गया व अध्यक्षता मुख्य मण्डल प्रभारी अयोध्या गयाशंकर कश्यप एडवोकेट ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने वर्तमान सरकार पर हमला बोलते हुए कहा इस सरकार में हो रहे अत्याचार,लूट,डकैती,हत्या, बलात्कार जैसी जघन्य घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में हो रही इस तरह की घटनाओं से निजात पाने के लिए और भाजपा सरकार से मुक्ति पाने के लिए 2027 में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनाना बहुत ही आवश्यक है। बैठक की अध्यक्षता कर रहे मडल प्रभारी श्री गयाशंकर कश्यप एडवोकेट ने कहा कि 2027 में बहुजन समाज पार्टी की सरकार अवश्य बनेगी और इस प्रदेश की आदरणीया बहन कुमारी मायावती जी पांचवीं बार मुख्यमंत्री होगी उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता बहनजी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए 2027 का बेसब्री से इंतजार कर रही है।उन्होंने आए हुए सभी पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। बैठक के दौरान कई लोग बहुजन समाज पार्टी में शामिल हुए जिनमे देशराज यादव ,पवन कुमार चौहान, डॉक्टर बलदेव निषाद,लल्ला कनौजिया ने भारतीय जनता पार्टी छोड़कर तथा कमर अब्बास व अनवर अली ने सपा छोड़कर और जगदीश रावत ,मस्त राम रावत,संदीप मौर्य ने भाजपा छोड़कर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया बहन कुमारी मायावती और बहुजन समाज पार्टी में आस्था व्यक्त की जिन्हें प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने बहुजन समाज पार्टी का झंडा थामाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई और लोगों को माला पहनाकर स्वागत किया गया।
इस मौके पर विधानसभा प्रभारी राकेश गौतम,विधानसभा अध्यक्ष हिम्मत सिंह सरोज, केशव राम रावत, आसाराम,अर्जुन गौतम ,मनोज रावत,प्रमोद गौतम, राम सिंह रावत,रामपुर गौतम ,विमल लोधी, देशराज यादव सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
[7/6, 8:34 AM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व रियाज़ अन्सारी*
*बाग़ से सटा विद्युत खंभा बना खतरे का कारण, हटवाने की माँग*
भेलसर(अयोध्या)सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर मोहल्ला सोफियाना दक्षिणी क़स्बा रुदौली के नागरिकों ने विद्युत विभाग के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है की गाटा संख्या 1907 पर स्थित आम के बाग़ में विद्युत विभाग द्वारा खंभा सड़क के किनारे न लगा कर तिरछा करके आम की बाग से सटा कर लगा दिया है यह आम की बाग़ लगभग 25 वर्ष पुराना है, जिसमें कई विशालकाय आम के पेड़ हैं। बाग़ की सुरक्षा हेतु चारों ओर बाँउड्रीवाल भी बनाई गई है। बाग़ के सामने पक्की सड़क है, जहाँ विद्युत विभाग द्वारा सड़क किनारे खंभा न लगा कर तिरछा कर बाँउड्रीवाल से सटा कर गाड़ दिया गया है।
शिकायत कर्ता नाजरीन बानो आदि का कहना है कि इस खंभे से हर दिन बाग़ में करंट उतर आता है, जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। साथ ही यह खंभा बाग़ में आवाजाही में बाधा बन रहा है।इस समस्या के समाधान हेतु कई बार अधिकारियों को लिखित शिकायत दी जा चुकी है, परंतु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि यह मसला केवल निजी ज़मीन का नहीं, बल्कि जान-माल की सुरक्षा का भी है। यदि समय रहते खंभा नहीं हटाया गया तो जानलेवा दुर्घटना हो सकती है।पीड़ित ने मांग की है कि बाग़ की बाँउड्रीवाल से सटा हुआ खंभा तत्काल प्रभाव से हटाकर सड़क किनारे उचित स्थान पर लगाया जाए, ताकि आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
[7/6, 8:35 AM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व रियाज़ अन्सारी*
*डीएम के इंतिज़ार में घंटों बैठे रहे फरियादी,नहीं पहुंच पाए जिलाधिकारी*
*चार माह में एक बार होता है डीएम की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस*
भेलसर(फैज़ाबाद)तहसील रुदौली में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में इस बार फरियादी निराश नज़र आए। कारण यह रहा कि निर्धारित कार्यक्रम के बावजूद जिलाधिकारी फरियादियों की फरियाद सुनने नहीं पहुंच सके लोग। सुबह से लेकर दोपहर 2 बजे तक जिलाधिकारी के इंतिज़ार में अपनी अर्ज़ियां थामे बैठे रहे लेकिन अंत में उन्हें मायूसी ही हाथ लगी।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी थी और लोगों को उम्मीद भी थी कि खुद जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की मौजूदगी में उनकी समस्याएं गंभीरता से सुनी जाएंगी। लेकिन जिलाधिकारी की अनुपस्थिति से फरियादियों में मायूसी देखी गई।
गौरतलब है कि तहसील समाधान दिवस का मुख्य उद्देश्य जन समस्याओं का त्वरित निस्तारण होता है और जिलाधिकारी की उपस्थिति से प्रशासनिक अमला भी अधिक सतर्कता से कार्य करता है जिलाधिकारी के कार्यक्रम को देखते हुए तहसील में अधिक संख्या में फरियादियों की भीड़ देखी गई परंतु जिलाधिकारी किसी कारण वश समाधान दिवस में नहीं पहुंच सके।सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी अशोक कुमार सैनी ने सुनवाई की।
किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद अफजल बेधड़क ने शिकायती पत्र देते हुए कहां की नगर पालिका परिषद रुदौली के सीमा विस्तार में ग्राम भौली आंशिक शामिल किया गया। नगर क्षेत्र में शामिल होने के बावजूद भी भौली के निवासी विद्युत जैसी मूलभूत पर जरूरी सुविधा से वंचित हैं पौशाला से भौली मार्ग पर हामिद अली पब्लिक स्कूल से भौली मार्ग पर 300 मी दूरी तक एक भी विद्युत पोल नहीं लगा जबकि वहां अच्छी खासी आबादी है विद्युत कनेक्शन न होने के कारण वहां के लोगों को फ्रिज, मोबाइल चार्जिंग, टीवी,पंखा हेतु सख्त कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने पौशाला से भौली मार्ग पर हामिद अली स्कूल से भौली मार्गपर 300 मी विद्युत पोल लगवाने की मांग की। मोहम्मद अफजल ने अन्य मांगपत्र में कहा है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली में रात में कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं रहता है जिसमें प्रसव के व्यवस्था हेतु कोई महिला डॉक्टर नहीं है यदि कोई समस्या होती है तो लोगों को प्राइवेट चिकित्सालय की तरफ भागना पड़ता है। । चिकित्सालय में हड्डी का भी कोई डॉक्टर मौजूद नहीं है न ही कोई सर्जन की व्यवस्था है। उन्होंने इतने अधिक जन समुदाय वाले क्षेत्र में स्थित हॉस्पिटल जो नगर के बीच में है जनसुविधा न होने के संबंध में आवश्यक कार्रवाई की मांग की। श्री अफजल ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा एन एच 27 भेलसर मवई पर उठाए गए दीवार पर कट नहीं दिया गया है जिस पर कट दिया जाना जनहित में है कट न होने की वजह से महिला और पुरुष जो वृद्ध है उन्हें सड़क पर ही उतार दिया जाता है जिससे उन्हें सड़क फाँदने में समस्या होती है थोड़ा सा कट दे दिया जाए तो तुरंत जनमानस को इसका फायदा मिलेगा। ग्राम प्रधान रजनपुर ने शिकायती पत्र देकर कहा गाटा संख्या 32 व 33 तालाब है व गाटा संख्या 26 चकमार्ग है जिस पर गांव के योगेंद्र व शंकर व चंद्रशेखर अपनी दबंगई के बल पर अवैध कब्जा किए हुए हैं जिससे ग्राम वासियों को सख्त कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है उन्होंने बताया कि पूर्व में हल्का लेखपाल ने पैमाइश कर विपक्षी को अवैध कब्जा हटाने का निर्देश दिया था परंतु विपक्षी अपनी दबंगई के बल पर तालाब की खुदाई व चकमार्ग की पटाई नहीं होने दे रहे हैं।उपजिलाधिकारी ने तत्काल राजस्व निरीक्षक को जांचकर कार्यवाही का आदेश दिया। सरिता मिश्रा एडवोकेट ने शिकायती पत्र देकर कहा कि 1 वर्ष पहले नाला निर्माण संबंधित प्रार्थना पर दिया था जिसमें नगर पालिका परिषद द्वारा रिपोर्ट में आगणन तैयार कर दिया था उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई ।लगभग 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई न होने पर उसके घर व मोहल्ले में जल भराव की स्थिति बनी रहती है आवागमन में परेशानी होती है उन्होंने शीघ्र नाला निर्माण की मांग की।सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल प्राप्त 189 शिकायतें दर्ज की गई जिसमें मौके पर 12 शिकायतों का निस्तारण किया गया।
इस मौके पर विधायक रुदौली रामचंद्र यादव, क्षेत्राधिकार आशीष निगम, तहसीलदार विजय गुप्ता ,कोतवाल रुदौली संजय मौर्य, थाना अध्यक्ष पटरंगा शशिकांत यादव के अलावा थाना अध्यक्ष मवई व बाबाबाज़ार सहित तमाम विभागों के विभाग अध्यक्ष मौजूद रहे।
[7/6, 8:36 AM] +91 94155 29848: अयोध्या (पूराकलंदर) बिग ब्रेकिंग
*सांड़ की टक्कर से दरोगा घायल ड्यूटी से चौकी लौट रहे थे दरोगा शशांक पाठक*
पूराकलंदर थाना के दरोगा शशांक पाठक शुक्रवार की रात्रि 2 बजे एक विवाद के मामले में थाने से चौकी भदरसा लौट रहे थे जैसे ही भरतकुंड के पास पहुँच अचानक सांड आ जाने से सांड़ से जोरदार टक्कर हो गयी जिसमे दरोगा शशांक पाठक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें सूचना पाकर पहुँची पूराकलंदर पुलिस ने उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ उनका इलाज चल रहा है।
[7/6, 8:40 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग
अयोध्या।
थाना खंडासा क्षेत्र के भीखी का पूरा गांव में अचानक चारा लेकर जाते समय हाथी हुआ मदमस्त, सूत्रों की माने तो मुसाफ़िर खाना का है हाथी, हाथी को भीखी का पूरा निवासी रोजन खिलाता है चारा, मस्ती में आते ही पील वान को गिराया नीचे,बाल बाल बचे पील वान व उनके साथी। प्राप्त सूचना के अनुसार गांव से पश्चिम जंगल मोहम्मदपुर की ओर गया है हाथी, लोगों द्वारा काबू करने का किया जा रहा प्रयास।
[7/6, 10:01 AM] +91 94155 29848: जबरवा पुर गांव में आंगनबाड़ी केंद्र की मांग तेज़, ग्रामीणों ने उठाई आवाज़
रुदौली, अयोध्या, *पंकज यादव*
मवई के ग्राम पंचायत बसौढी के मजरे जबरवा पुर के ग्रामीणों ने अपने गांव में आंगनबाड़ी केंद्र की स्थापना की मांग को लेकर आवाज़ बुलंद की है। उल्लेखनीय है कि बसौढी पंचायत में पहले से ही 5 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हो रहे हैं, जो पूरी तरह सक्रिय हैं। बावजूद इसके, जबरवा पुर गांव में एक भी केंद्र नहीं है।
ग्रामीणों का कहना है कि उनके बच्चों को शिक्षा और पोषण सेवाओं से वंचित होना पड़ रहा है, क्योंकि नजदीकी आंगनबाड़ी गांव में नहीं है, जो जबरवा पुर से करीब 1.5 किलोमीटर दूर है। इतना ही नहीं, एन.एच. 27 हाइवे बीच में होने के कारण छोटे बच्चों के लिए केंद्र तक पहुंचना जोखिम भरा हो जाता है।
इस गंभीर समस्या को लेकर मित्र सेन यादव, राम महेश, वीरेंद्र कुमार, दिलीप कुमार, ध्रुव कुमार सहित समस्त ग्रामीणों ने “संपूर्ण समाधान दिवस” में आवेदन देकर नया आंगनबाड़ी केंद्र स्थापित करने की मांग की है।
ग्रामीणों का कहना है कि जब तक गांव में केंद्र नहीं खुलेगा, तब तक वे अपनी मांग को लेकर आवाज़ उठाते रहेंगे।
प्रशासन से अपील: ग्रामीणों की इस आवश्यक मांग पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जबरवा पुर में आंगनबाड़ी केंद्र खोला जाए, ताकि बच्चों को शिक्षा और पोषण जैसी बुनियादी सुविधाएं मिल सकें।
यह सिर्फ एक मांग नहीं, बल्कि गांव के भविष्य की नींव है।
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*