*अब्दुल जब्बार एडवोकेट व जगदम्बा श्रीवास्तव*
अयोध्या06अगस्त*विधायक ने बारिश के कारण मंडी परिसर में जलभराव की समस्या का लिया जायजा*
*विधायक ने जलभराव व गंदगी देख मंडी सचिव को लगाई कड़ी फटकार*
भेलसर(अयोध्या)क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव ने उपजिलाधिकारी स्वप्निल यादव के साथ भेलसर स्थित नवीन सब्जी मंडी में जलभराव की समस्या को देखते हुए औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान मंडी परिसर में जलभराव व गंदगी देखकर विधायक राम चन्द्र यादव ने मंडी सचिव को कड़ी फटकार लगाई है।सब्जी मंडी में आढ़ती जलभराव की समस्या से परेशान हैं।परिसर में गंदगी पसरी रहती है और आवारा पशुओं ने बुरा हाल कर रखा है।पानी भरने से शुक्रवार को कुछ आढ़ती फड़ नहीं लगा सके है।सड़क से फड़ लगाने की जगह नीची होने के कारण जलभराव की समस्या पैदा हो जाती है।विधायक ने जल्द ही जलभराव की समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया है।
More Stories
भागलपुर25जनवरी25*कहलगांव में पत्रकार पर जानलेवा हमला!
भागलपुर25जनवरी25*कपूर जयंती के अवसर पर अपनी मांगों को लेकर पेंशनरों ने दो दिवसीय अनशन और हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत।
भागलपुर25जनवरी25*आज किया गया भागलपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण