अब्दुल जब्बार
अयोध्या05मार्च24*रुदौली के दो नेताओं का सपा में बढ़ा कद,बने सपा प्रदेश कार्यकारणी में प्रदेश सचिव
भेलसर(अयोध्या)रुदौली विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी नेतृत्व ने अपने दो नेताओं का कद बढाते हुए उन्हें प्रदेश सचिव मनोनीत किया है।
गेरौंढा खांनकाह से ताल्लुक रखने वाले सैयद रिजवान रसूल व रुदौली कस्बे के सैयद शाहिद हुसैन रूमी जो पहले जिला कार्य समिति में सदस्य थे इन दोनों नेताओं की पार्टी के प्रति वफादारी को देखते हुए फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद की सहमति से प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने इन्हें प्रदेश सचिव का दायित्व सौंपा है।रुदौली विधानसभा क्षेत्र के इन दोनों नेताओं को समाजवादी पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी मे शामिल कियें जाने पर पार्टी नेताओं कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए पार्टी नेतृत्व का आभार जताया है।दोनों नेताओं के मनोनयन पर पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी जोश व उत्साह है।उनके मनोनयन पर पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक अवधेश प्रसाद,पूर्व मंत्री पवन पांडेय,सपा जिलाध्यक्ष पारस नाथ यादव, प्रदेश सचिव व जिला पंचायत सदस्य मुहम्मद अली,सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष राशिद जमील, दीदार अब्बास, जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव, चेयरमैंन जब्बार अली,जिला सचिव नफीस अहमद,चौधरी शहरयार, जिला सचिव सचिव राजितराम रावत,विधानसभा अध्यक्ष छोटेलाल यादव,बाबा फरीद अहमद, जिला उपाध्यक्ष निशात अली खां, नगर अध्यक्ष सपा मुहम्मद आमिर, सभासद मुहम्मद सफात,रिज़वान अली बचऊ जौहरी, ताजुद्दीन पप्पू, प्रदीप यादव, ब्लॉक अध्यक्ष विंध्याचल सिंह, मवई ब्लॉक अध्यक्ष रेहान खां, जिला कार्य समिति के सदस्य मुहम्मद आरिफ आदि ने पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया है।

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।