July 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या05अप्रैल24*राम मंदिर ट्रस्ट की बैठक मणिरामदास छावनी में हुई संपन्न

अयोध्या05अप्रैल24*राम मंदिर ट्रस्ट की बैठक मणिरामदास छावनी में हुई संपन्न

ब्रेकिंग

अयोध्या05अप्रैल24*राम मंदिर ट्रस्ट की बैठक मणिरामदास छावनी में हुई संपन्न

राम मंदिर ट्रस्ट की बैठक मणिरामदास छावनी में हुई संपन्न ,बैठक में रामनवमी रहा मुख्य चर्चा का केंद्र, राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय का बयान,रामनवमी के मौके पर सौ जगह होगा सीधा प्रसारण,रामनगरी और आसपास के प्रमुख मार्केट में एलईडी स्क्रीन के जरिए रामलला के जन्मोत्सव का किया जाएगा सीधा प्रसारण, प्रसार भारती के माध्यम से होगा प्रसारण,अयोध्या की जनता से किया अपील अयोध्या आने वाले राम भक्तों को गर्मी के मौसम में ना पड़े पानी की कमी अयोध्या की जनता भी करें सहयोग, राम लला के परिसर में अब सात लाइनों में राम भक्त कर सकेंगे दर्शन,अभी तक चार लाइनों में हो रहा था रामलाल का दर्शन, 24 घंटे रामलला के दर्शन पर भी बैठक में हुआ मंथन, लगभग 19 से 20 घंटे राम भक्तों के लिए रामलला का पट रहेगा खुला, तीन से चार घंटे लग रहे हैं श्रंगार और भोग में, ट्रस्ट ने किया अपील राम भक्त जूता और मोबाइल लेकर ना आए रामलला के दर्शन को तो बचेगा समय, राम भक्तों को गर्मी से बचने के लिए किया जा रहे हैं प्रबंध, रामलला के दर्शन मार्ग पर सुग्रीव किला से ही किया जाएगा छाया, फर्श पर बिछाई जाएगी मैट, राम लला के दर्शन मार्ग पर ही 50 स्थान पर पानी की सुविधा भी राम भक्तों के लिए रहेगी उपलब्ध, राम मंदिर ट्रस्ट राम भक्तों में गर्मी को देखते हुए वितरित करेगा ओआरएस का पैकेट,राम मंदिर ट्रस्ट लोगों से किया अपील रामनवमी के मौके पर प्रसार भारती करेगा सीधा प्रसारण, घर बैठे ही करें रामलला के जन्मोत्सव का दर्शन,अपने आस-पड़ोस गांव और कस्बो में मनाए रामलला का जन्मोत्सव, राम लला के दूसरे मंजिल पर भी काम शुरु करने को लेकर चला बैठक में मंथन, प्रथम तल दूसरे मंजिल पर राम दरबार बनाने के लिए हुई है चर्चा, द्वितीय तल पर राम दरबार बनाने के लिए कौन बनाएगा चित्र इसको लेकर चल रहा है मंथन,रामलला के दर्शन मार्ग पर बैठने की होगी संक्षिप्त व्यवस्था, सब को मिले प्रसाद इसको लेकर किया जा रहा है विशेष तैयारी,राम मंदिर ट्रस्ट ने लोगों से किया अपील 15 अप्रैल से 18 अप्रैल तक किसी भी तरह के पास नहीं होंगे मान्य, जिन लोगों ने घर बैठे ऑनलाइन पास बनवाया है वह स्वतः समझे निरस्त,अत्यधिक भीड़ को देखते हुए नहीं होंगे पास से दर्शन–चंपत राय महासचिव राम मंदिर ट्रस्ट

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.