अब्दुल जब्बार
अयोध्या04मार्च24*रुश्दी मियां के सपा में शामिल होने कार्यकताओं में खुशी की लहर
भेलसर(अयोध्या)पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी उर्फ रुश्दी मियां के सपा में शामिल होने पर सपा कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी है।
पूर्व ब्लाक प्रमुख मवई निशात अली खाँ ने कहा कि रुश्दी मियां के सपा में शामिल होने पर रूदौली विधान सभा के अलावा पूरे जिले में भी पार्टी को काफी मजबूती मिलेगी।कहा कि लोक सभा चुनाव में इंडिया गठबन्धन के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद की जीत सुनिश्चित है।पूर्व प्रधान इदरीश खाँ,अब्दुल हई खाँ,पूर्व प्रधान सरफराज खाँ,खालिद खाँ,पूर्व प्रधान लियाकत अली खाँ,हाफिज रशीदुल्ला,शाह मसूद हयात ग़ज़ाली, मो0 अतीक़ खान,मुनव्वर अली,हाफिज सबाहुद्दीन, इक़बाल अहमद,उस्मान अंसारी,एजाज अहमद आदि लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें मुबारकबाद दी है।
More Stories
पूर्णिया बिहार16अगस्त25*पूर्णिया पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सहरावत धमदाहा अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया
पूर्णिया बिहार 16 अगस्त25*17 अगस्त को अमौर असेंबली में जान सुराज पार्टी का विशाल आम सभा –शहाबुजज जमा
रोहतास16अगस्त25* राजस्व महाभियान की शुरुआत, जमीन मालिकों को सौंपे पर्चे*