अयोध्या04मई25 भवन निर्माण समिति की तीन दिवसीय बैठक
का दूसरा दिन, कल की बैठक राम कथा संग्रहालय में हुई थी संपन्न, राम कथा संग्रहालय में गैलरी बनाए जाने को लेकर बैठक में हुआ विचार विमर्श, तकनीकी के जरिए गैलरी में राम कथाओं का होगा डिस्प्ले, 2026 तक पूरा हो जाएगा अंतर्राष्ट्रीय राम कथा संग्रहालय का निर्माण कार्य , अप्रैल 2026 से राम भक्त कर पाएंगे अंतर्राष्ट्रीय राम कथा संग्रहालय का दीदार, कल की बैठक में राम जन्मभूमि परिसर में पंचवटी उद्यान बनने को लेकर के चला मंथन का दौर, 8 एकड़ जमीन में बनाया जाएगा पंचवटी उद्यान,लगाए जाएंगे फलदार पेड़ और प्राचीन वृक्ष, मंदिर परिसर में 60 फ़ीसदी होगी हरियाली, एयरपोर्ट का रखरखाव करने वाली कंपनी जीएमआर के द्वारा राम मंदिर परिसर में डेवलप किया जाएगा उद्यान, रखरखाव के साथ हरियाली को राम जन्मभूमि परिसर में डेवलप करेगी जीएमआर कंपनी, उद्यान के लिए कोई भी शुल्क राम मंदिर ट्रस्ट से नहीं लेगी कार्यदायी संस्था जीएमआर।
More Stories
अयोध्या07मई25 मवई-पटरंगा मार्ग का निर्माण शुरू*
अयोध्या07मई25 सूचना _ जनपद अयोध्या संबंधित _माक ड्रिल
अयोध्या07मई25 रुदौली से बीजेपी विधायक रामचंद्र यादव ने सीएम आवास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात