अयोध्या04दिसम्बर23*एचटी लाइन की चपेट में आई महिला,पत्ती काटने गूलर के पेड़ पर चढ़ी थी
अयोध्या । फैजाबाद की आवाज कोतवाली अयोध्या क्षेत्र में एक महिला रविवार को गूलर की पाती काटने के फेर में एचटी लाइन की चपेट में आ गई। जिसके चलते उसकी मौत हो गई। पुलिस ने जेसीबी की मदद से महिला के शव को नीचे उतरवा पोस्टमार्टम कराया है।
बताया गया कि कोतवाली क्षेत्र के हैबतपुर गांव निवासी लगभग 45 वर्षीय महिला अशरूल निशा पत्नी स्व. कलीम रविवार को अपनी पालतू बकरियों के लिए पत्ती एकत्र करने निकली थी। दोपहर वह बूथ नंबर चार के पास वह एक गूलर के पेड़ पर चढ़कर पत्तियां काट रही थी कि हिलने के चलते पेड़ की डाल ऊपर से गुजर रहे 11000 वोल्ट के तार से छू गई। अचानक हरे पेड़ पर करेंट उतरने के चलते महिला डाल पर ही चिपक गई। मामले की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बिजली विभाग को फोनकर आपूर्ति बाधित करवाई और जेसीबी से गूलर के पेड़ को ढकेलवा पेड़ की डाल में चिपकी विधवा महिला को नीचे उतरवाया।
चौकी प्रभारी रानोपाली बृजभूषण पाठक का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।
More Stories
बाराबंकी1दिसम्बर24*अंकित, विभा व आमिर ने विखेरा आवाज का जादू
बाराबंकी1दिसम्बर24*लोक गायिका सरोज श्रीवास्तव ने लगाई सुरीले गीतों की झड़ी
बाराबंकी1दिसम्बर24*लोकगायक मानसी के भजनों से मंत्रमुग्ध हुए श्रोता