अयोध्या04जनवरी25*30.5 करोड़ रुपये का आवंटन मालामाल हुई जिले की पंचायतें*
अयोध्या।
15वें वित्त आयोग की दूसरी किस्त जारी कर दी गई है। जिले की पंचायते मालामाल हो गई। अब ग्राम पंचायत से लेकर जिला पंचायत तक के कार्यों में तेजी आएगी। पंचायती राज संस्थाओं में विकास कार्य के लिए 15वें वित्त आयोग से धनराशि का आवंटन किया जाता है। इसके जरिए पंचायतों के नए विकास कार्य कराए जाते हैं। वित्तीय साल समाप्त होने में अब तीन माह बचे हैं।
प्रदेश शासन जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत और ग्राम पंचायतों के लिए 15वें वित्त के तहत जिले को 30 करोड़ 57 लाख 49 हजार 501 रुपये की धनराशि आवंटित की गई है। इसमें जिला पंचायत के लिए 4 करोड़ 58 लाख 62 हजार 425, क्षेत्र पंचायतों के लिए 4 करोड़ 58 लाख 62 हजार 425 और जिले की ग्राम पंचायतों के लिए 2 करोड़ 14 लाख 024651 रुपये हैं। ग्राम पंचायतों के लिए आवंटित किए गए पैसे जिले की सभी ग्राम पंचायतों को आबादी के हिसाब से भेजा जाता है। जिला पंचायत राज अधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि 15वें वित्त की धनराशि अवमुक्त कर दी गई है।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
लद्दाख14मार्च25*कारगिल में 5.2 तीव्रता का भूकंप, जम्मू-कश्मीर में भी महसूस हुए झटके*
नई दिल्ली14मार्च25*सोना-चांदी ने बनाए नए रिकॉर्ड, चांदी 1,00,000 के पार, सोना 90,000 के करीब
कौशाम्बी13मार्च25*होली के पूर्व रात में कानून व्यवस्था का जायजा लेने सड़क उतरे डीएम एसपी*