अयोध्या से अब्दुल जब्बार यूपीआजतक
अयोध्या03नवम्बर23*सीओ के आश्वासन के बाद अधिवक्ताओं का धरना प्रदर्शन समाप्त
भेलसर(अयोध्या)बार एसोसिएशन रुदौली के पांचवे दिन धरना प्रदर्शन में सीओ रुदौली पहुंचे।सीओ ने अधिवक्ता अखिलेश अवस्थी पर दर्ज मुकदमा सीओ सर्किल रुदौली से स्थानांतरित किये जाने व मारपीट के दौरान घायल अधिवक्ता की बहन का पुनः मेडिकल टीम से मेडिकल कराए जाने का आश्वासन दिया।
सीओ सतेंद्र भूषण त्रिपाठी शुक्रवार को बार एसोसिएशन के धरना प्रदर्शन स्थल पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुदौली देवेंद्र सिंह के साथ पहुंचे।
सी ओ ने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की अधिवक्ता अखिलेश अवस्थी के थाना बाबाजार में दर्ज मुकदमे को रुदौली सर्कल से हटाकर अन्यत्र विवेचना स्थानांतरित कराने का आदेश जल्दी ही आ जायेगा।बहन का पुनः मेडिकल कराने के लिए 8 नवंबर की तिथि तय करते हुए मेडिकल बोर्ड का गठन कर दिया गया है।अधिवक्ता के मामले में थाना बाबा बाजार के विवेचक को आगे की विवेचना करने से रोक दिया गया है।कहा विवेचना स्थांतरित होने के बाद पुलिस साक्ष्य संकलन कर कार्यवाही करेगी।अधिवक्ता की माग पर सुरक्षा दिए जाने भी आश्वासन दिया।कहा कि पुलिस और अधिवक्ता आमजन के हितों के लिए काम करते हैं।हमेशा पुलिस का सहयोगात्मक रवैया रहता है।उन्होंने अधिवक्ताओं से धरना प्रदर्शन समाप्त करने की अपील भी की।बार अध्यक्ष हरि नारायण यादव ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया की क्षेत्राधिकार रुदौली के आश्वासन के बाद धरना स्थगित कर दिया गया है।शनिवार को आम सदन की बैठक में आगे की रणनीति तय की जाएगी।इस मौके पर महामंत्री संतोष पाण्डेय,कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश,राम भोला तिवारी,कुलभूषण यादव,गया शंकर कश्यप, साहेब सरन वर्मा, शकील अहमद,विनोद लोधी,कमरुद्दीन अहमद,रवींद्र तिवारी,अनिल मिश्र,कुलभूषण यादव,मो0 फ़हीम खान,वेद प्रकाश तिवारी,इंद्र सेन मिश्र,प्रमोद दिवेदी,अब्दुल हई खान,गोरखनाथ तिवारी,गोविंद प्रताप सिंह आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
More Stories
लखनऊ5जुलाई25*ऊर्जा निगमों में बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य, समय से करें प्रोन्नति-भरे जायें खाली पद-डॉ0 अशीष कुमार गोयल
लखनऊ5जुलाई25*व्यापारी से अभद्रता पर भड़के लोग, GST अफसर के खिलाफ नारेबाजी
भोपाल5जुलाई25*सीएम डॉ. मोहन यादव की घोषणा- अगले सत्र से मेधावियों को लैपटाप खरीदकर देगी सरकार*