July 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या03दिसम्बर23*खड़े कंटेनर में डीसीएम ने मारी टक्कर, एक कि मौत तीन घायल, खड़े कंटेनर में लदी थी शराब

अयोध्या03दिसम्बर23*खड़े कंटेनर में डीसीएम ने मारी टक्कर, एक कि मौत तीन घायल, खड़े कंटेनर में लदी थी शराब

अब्दुल जब्बार

अयोध्या03दिसम्बर23*खड़े कंटेनर में डीसीएम ने मारी टक्कर, एक कि मौत तीन घायल, खड़े कंटेनर में लदी थी शराब

भेलसर(अयोध्या)पटरंगा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग लखनऊ अयोध्या पर खड़े कंटेनर में पीछे से शराब लदी डीसीएम ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे डीसीएम में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया।
जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह तड़के 5:30 बजे पटरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित जरायल कला गांव के समीप पहले से खराब खड़े गिट्टी लदे कंटेनर में पीछे से रामपुर से गोरखपुर शराब लाद कर जा रही डीसीएम ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना पर पहुंचे पटरंगा थानाध्यक्ष ओमप्रकाश व हाईवे चौकी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने डीसीएम में फंसे घायलों को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी रुदौली भेजवाया। पुलिस ने घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया है।
इस संबंध में पटरंगा थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि मृतक सईब पुत्र रईस उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम आमला थाना बेलवारी जिला मुरादाबाद जिसके पास 2 लाख 13 हजार 200 रुपए मिले जो भाई लतीफ पुत्र रईस को सुपुर्द कर दिया गया।घायल तौफीक पुत्र कल्लू जलालपुर कुंदरखी,सलीम पुत्र मेहंदीहसन कुन्दरखी मुरादाबाद व मुस्तकीम पुत्र यासीन संसारपुर सैफ़ाली रामपुर घायल हो गए है।जो जानवर खरीदने अयोध्या जनपद के जुबेर गंजबाजार जा रहे थे।अभी तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर विधि कार्रवाई की जाएगी।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.