अयोध्या03जून25*प्रभु श्रीराम के दरबार में शीघ्र होगा 16 टन के गदा और धनुष-बाण का स्वागत
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद देशभर से अनूठे उपहार अयोध्या पहुंचे, जिनमें राजस्थान से आए विशालकाय गदा और धनुष-बाण श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं
राजस्थान के शिवगंज से जयपुर होते हुए यात्रा कर आए इन धातु निर्मित कलाकृतियों को आचार्य सरस्वती देव कृष्णा गौर और कारीगरों ने रामलला के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास को समर्पित किया था
गदा की लंबाई 26 फीट, चौड़ाई 12 फीट और वजन 1600 किलोग्राम है, जबकि धनुष 19 फीट लंबा, 31 फीट चौड़ा और 1100 किलोग्राम वजनी है
जल्द ही ये राम दरबार में स्थापित किए जाएंगे, जिससे श्रद्धालु इनके दर्शन कर सकें
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*