January 25, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या03जनवरी24*सामाजिक कार्यकर्ता ने क्रिकेट टूर्नामेंट का फीता काटकर किया उद्घाटन

अयोध्या03जनवरी24*सामाजिक कार्यकर्ता ने क्रिकेट टूर्नामेंट का फीता काटकर किया उद्घाटन

अब्दुल जब्बार

अयोध्या03जनवरी24*सामाजिक कार्यकर्ता ने क्रिकेट टूर्नामेंट का फीता काटकर किया उद्घाटनअयोध्या03जनवरी24*सामाजिक कार्यकर्ता ने क्रिकेट टूर्नामेंट का फीता काटकर किया उद्घाटन

खालसा सपोर्टिंग क्लब नरौली ने भैसौली को हराकर मैच जीता

भेलसर(अयोध्या)सामाजिक कार्यकर्ता व पत्रकार नितेश सिंह ने रूदौली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत नरौली में आयोजित उर्फी क्रिकेट टूर्नामेंट का साथियों के साथ पहुंचकर फीता काटकर उद्घाटन किया और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन भी किया। क्रिकेट मैदान में मौजूद खिलाड़ियों ने उनका गर्मजोशी के साथ फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया और सामाजिक कार्यकर्ता ने सभी का अभिवादन स्वीकार किया।कई टीमों के बीच घमासान मैच हुआ जिसमे दो टीमें फाइनल में पहुंची।फाइनल मुकाबला खालसा स्पोर्टिंग क्लब नरौली और भैसौली क्रिकेट टीम के मध्य हुआ जिसमें भैंसौली टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ ओवर में 111 रन का लक्ष्य रखा वहीं खालसा स्पोर्टिंग क्लब नरौली ने अपने 3 विकेट खोकर 112 रन बनाकर मैच जीत लिया।
श्री सिंह ने विजेता और उपविजेता दोनों टीमों के खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि क्रिकेट आज हमारे युवाओं की पहली पसंद है क्रिकेट खेलने से मन, मस्तिष्क व स्वास्थ्य सदैव निरोग रहता है चैतन्यता रहती है और सबको क्रिकेट बढ़-चढ़कर खेलना चाहिए।क्रिकेट जिस तरीके से आज देश दुनिया में प्रमुख खेलों में से एक माना जाता है हमारे आपके बीच का ही कोई खिलाड़ी आगे चलकर राष्ट्रीय खेल में अपनी भूमिका निभाता है।इसलिए खेल को खेल की तरह खेलकर उच्चस्तर पर जाएं जिससे हमारे समाज के साथ-साथ अपने माता-पिता एवं क्षेत्र का भी नाम रोशन करें। उनके साथ कार्यक्रम में डाक्टर सुभाष यादव, पत्रकार महेंद्र रावत, संदीप गुप्ता, पत्रकार विजय रावत, सामाजिक कार्यकर्ता माबूद राजपूत, सामाजिक कार्यकर्ता राजू,अरमान, कामरान, जियाऊल, सलमान, सिफत, गुलाम, सोनू, दानिश, इमरान, अब्दुल्ला, आदिल, अनस सहित तमाम युवा मौजूद रहे।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.