अब्दुल जब्बार
अयोध्या03जनवरी24*सनातन धर्म परिषद रक्षा वाहिनी भारत न्यास के प्रदेश महामंत्री नियुक्त हुए बृजेश यादव
भेलसर(अयोध्या)रुदौली विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवी व रक्तदाता बृजेश यादव को सनातन धर्म परिषद रक्षा वाहिनी भारत न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष अवध बिहारी दास जी महाराज द्वारा प्रदेश महामंत्री बनाया गया है।
बता दे की रुदौली विधानसभा के समाजसेवी युवा नेता बृजेश यादव इससे पहले भी कई पद पर रह चुके हैं।2014 में जिला सचिव मुलायम सिंह यूथ विग्रेड नियुक्त किए गए और 2016 में जिला उपाध्यक्ष युवजनज सभा समाजवादी पार्टी अयोध्या नियुक्त गए, 2018 में मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड संगठन के प्रदेश सचिव बनाये गए।सनातन धर्म परिषद रक्षा वाहिनी भारत न्यास का प्रदेश महामंत्री बनाए जाने पर समाजसेवी बृजेश यादव ने कहा की जिस उम्मीद और विश्वास पर मुझे इस संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अवध बिहारी दास जी महाराज द्वारा चुना गया है उनके भरोसे और उम्मीद पर मुझे पूरी तरह से खरा उतरना है, और इस संगठन से जुड़कर समाज सेवा को और भी अत्यधिक उत्साह के साथ करना है।बृजेश यादव ने कहा कि हिंदू संगठन हमेशा यह चाहता है की विश्व का कल्याण हो विश्व में शांति हो।हिंदू धर्म सदैव भाईचारे की बात करता है हिंदू धर्म सदैव एकता और अनेकता में विश्वास करता है क्योंकि भगवान श्री कृष्ण द्वारा कहा गया है कि मानवता ही सबसे बड़ा धर्म है मुझे अपने पूर्वजों के बताए हुए अच्छे मार्गों पर चलकर के अपने समाज के साथ-साथ अपने देश का भी नाम रोशन करना है और इस संगठन का पूरी मजबूती से विस्तार करना है।उन्होंने इस संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ-साथ सभी शीर्ष नेतृत्व का दिल से आभार व्यक्त किया।बृजेश यादव को संगठन का प्रदेश महामंत्री नियुक्त होने के बाद क्षेत्र सहित लोगों में खुशी का माहौल रहा।
More Stories
अमेठी04फरवरी25*अयोध्या में दलित बेटी के साथ रेप का मामला
भोपाल04फरवरी25*MP में सरकारी स्कूलों के 7,900 छात्रों को बुधवार को मिलेगी स्कूटी
Delhi Election:4फरवरी25*पुलिस का इस्तेमाल कर हो रही गुंडागर्दी, चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद क्या बोले केजरीवाल?