ब्रेकिंग
अयोध्या02मार्च*भाजपा ने शुरू किया ‘ सुझाव आपके संकल्प हमारा’ अभियान की शुरुआत,
लोकसभा चुनाव का संकल्प पत्र बनाने के लिए भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने जनता से मांगे सुझाव, भाजपा की अयोध्या इकाई ने शुरू किया अभियान, लोकसभा क्षेत्र में जगह-जगह रखे जाएंगे डिब्बे,आम जनता एक कागज पर अपने सुझाव लिखकर डालेंगे डिब्बे में,जनता की सुझाव पर बनेगा बीजेपी का संकल्प पत्र,भाजपा ने शुरू किया विकसित भारत मोदी की गारंटी अभियान,
सांसद लल्लू सिंह का बयान, 2047 तक भारत को विकसित करना है, यह मोदी की गारंटी है, आज लोगों को भरोसा है मोदी जिस चीज की गारंटी लेते हैं उसको पूरा करेंगे, आज विकसित भारत मोदी की गारंटी है, सुझाव आपके संकल्प हमारा अभियान शुरू हो रहा है, फैजाबाद लोकसभा चुनाव में जनता के सुझाव के आधार पर नौजवान किसान महिलाएं वृद्ध बुद्धिजीवी पत्रकार जनप्रतिनिधि सभी के सुझाव के आधार पर भाजपा बनाएगी संकल्प पत्र।

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।