अयोध्या से अब्दुल जब्बार
अयोध्या02जनवरी25*मवई में पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम का विधायक ने किया शुभारंभ
भेलसर(अयोध्या)विकास खण्ड मवई परिसर में पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा विधायक रामचंद्र यादव ने शिरकत किया।पोषण भी पढ़ाई भी भारत में प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा पर केंद्रित एक प्रमुख कार्यक्रम है।कार्यक्रम के शुभारंभ से पहले माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यर्पण कर दीप प्रज्वलित किया।
विधायक ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को संबोधित करते हुए कहा कि कहा पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम का मकसद देश व दुनिया का सबसे बड़ा, सार्वभौमिक और उच्च गुणवत्ता वाला प्रीस्कूल नेटवर्क बनाना है।इस कार्यक्रम के तहत हर बच्चे को कम से कम दो से तीन घंटे की उच्च गुणवत्ता वाली प्रीस्कूल शिक्षा दी जाएगी और यह दायित्व आप सबके कंधे पर दिया है और उसी क्रम में आज का यह प्रशिक्षण कार्यक्रम है।पोषण भी पढ़ाई इस कार्यक्रम में शामिल सभी आगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नववर्ष 2025 की बहुत ढेर सारी शुभकामनाएं।इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल सभी लोग यह निश्चित रूप से बाल विकास विभाग की जितनी जिम्मेदारी है।उसका अच्छे से निर्वाहन करें जिससे कि एक सकारात्मक परिणाम आये और आपके परिश्रम के नाते आने वाली पीढ़ियों को भी लाभ मिलेगा।इस मौके पर बाल्य विकास परियोजना अधिकारी अयोध्या सत्य प्रकाश पांडेय सहित सैकड़ों की संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकत्री मौजूद रही।
More Stories
पूर्णिया बिहार 12 मार्च 25*कुम्हार, ततमा एवं अनुसूचित जाति का दर्जा देने की मांग सदन में उठाया :विजय खेमका ।
लखनऊ11मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कुछ महत्वपूर्ण खबरें
सीतापुर11मार्च25*सीतापुर में दिन दहाड़े गोली मारकर पत्रकार राघवेंद्र की हत्या।