[02/01, 11:28 am] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
दिल्ली।
राम मंदिर को लेकर बीजेपी की बड़ी बैठक आज, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में बैठक, गृह मंत्री अमित शाह भी बैठक में रहेंगे मौजूद, बीजेपी केंद्रीय कार्यालय विस्तार में होगी बैठक, महामंत्री BL संतोष, सुनील बंसल भी होंगे शामिल। मंदिर और हिंदुत्व के सहारे भाजपा 2024 में अपनी नैया लगाएगी पार,
[02/01, 12:32 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
दिल्ली-
राम मंदिर को लेकर बीजेपी की बड़ी बैठक आज, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में बैठक, गृह मंत्री अमित शाह भी बैठक में रहेंगे मौजूद, बीजेपी केंद्रीय कार्यालय विस्तार में होगी बैठक, महामंत्री BL संतोष, सुनील बंसल भी होंगे शामिल
[02/01, 12:41 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: *दिल्ली- राम मंदिर को लेकर बीजेपी की बड़ी बैठक आज, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में बैठक*
गृह मंत्री अमित शाह भी बैठक में रहेंगे मौजूद, बीजेपी केंद्रीय कार्यालय विस्तार में होगी बैठक, महामंत्री BL संतोष, सुनील बंसल भी होंगे शामिल
[02/01, 2:02 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: : *👉चार जनवरी से चलेगी वंदे भारत, साढ़े आठ घंटे में पहुंचेंगे आनंद विहार*
*अयोध्या*
अयोध्या से दिल्ली जाने में अब 12 से 14 घंटे नहीं लगेंगे अब यह सफर साढ़े आठ घंटे में ही तय किया जा सकेगा चार जनवरी से वंदे भारत का संचालन शुरू हो रहा है अयोध्या कैंट से आठ घंटे 20 मिनट में दिल्ली के निकटवर्ती स्टेशन आनंद विहार टर्मिनल पहुंच जाएंगे वंदे भारत का ठहराव सिर्फ दो जगहों पर होगा।
30 दिसम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करने के बाद यहां से अमृत भारत और वंदे भारत को हरी झंडी दिखाई थी।
उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि सप्ताह में बुधवार को छोड़कर बाकी के दिनों में वंदे भारत का संचालन शुरू होगा
उन्होंने बताया कि आनंद विहार से ट्रेन संख्या 22426 सुबह 06:10 बजे रवाना होगी। कानपुर सेंट्रल में 11 और लखनऊ 12:25 बजे पहुंचेगी दोनों ही स्टेशन पर पांच मिनट के ठहराव के बाद दोपहर में 2:30 बजे अयोध्या कैंट स्टेशन पहुंचेगी यहां 3:20 पर रवाना होकर शाम 5:15 पर लखनऊ, 06:35 पर कानपुर सेंट्रल और रात 11:40 पर आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।
[: *अयोध्या….*
*मशहूर फ़िल्म अभिनेत्री ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी 17 जनवरी को पहुचेंगी अयोध्या।*
जगतगुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य के जन्मोत्सव पर रामायण पर आधारित एक नृत्य नाटिका करेंगी पेश।
[02/01, 3:03 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: खंडन: राम मूर्ति प्रतिमा की न्यूज का
अफवाहों से सावधान
अयोध्या। इस तरह की कोई प्रतिमा राम मंदिर में नहीं होने जा रही है प्राण प्रतिष्ठित, सोशल मीडिया में और तमाम मीडिया संस्थान लगातार चल रहे हैं फर्जी खबरें, 19 अप्रैल 2019 को कर्नाटक के मैसूर के मशहूर मूर्तिकार अरुण योगीराज ने इस प्रतिमा को बनाकर इसकी तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पेज पर की थी अपलोड, 4 साल पुरानी फोटो को सोशल मीडिया में जारी कर उड़ाई जा रही है अफवाह, ईटीवी भारत की पड़ताल में सामने आई ट्रस्ट के सदस्य कामेश्वर चौपाल ने भी सभी अफवाहों को किया खारिज,नवनिर्मित राम मंदिर के गर्भ ग्रह में प्रतिष्ठित होगी 5 वर्ष के बालक की छवि वाली एकल प्रतिमा,कर्नाटक और राजस्थान के मूर्तिकारों की तीन प्रतिमाओं में से एक का हुआ है चयन,अंतिम घोषणा करेगा श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट.
[02/01, 3:06 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: *अफवाहों से सावधान*
*अयोध्या। इस तरह की कोई प्रतिमा राम मंदिर में नहीं होने जा रही है प्राण प्रतिष्ठित, सोशल मीडिया में और तमाम मीडिया संस्थान लगातार चल रहे हैं फर्जी खबरें*
19 अप्रैल 2019 को कर्नाटक के मैसूर के मशहूर मूर्तिकार अरुण योगीराज ने इस प्रतिमा को बनाकर इसकी तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पेज पर की थी अपलोड, 4 साल पुरानी फोटो को सोशल मीडिया में जारी कर उड़ाई जा रही है अफवाह, ईटीवी भारत की पड़ताल में सामने आई ट्रस्ट के सदस्य कामेश्वर चौपाल ने भी सभी अफवाहों को किया खारिज,नवनिर्मित राम मंदिर के गर्भ ग्रह में प्रतिष्ठित होगी 5 वर्ष के बालक की छवि वाली एकल प्रतिमा,कर्नाटक और राजस्थान के मूर्तिकारों की तीन प्रतिमाओं में से एक का हुआ है चयन,अंतिम घोषणा करेगा श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट.
More Stories
पूर्णिया बिहार5फरवरी25* ऑपरेशन मुस्कान के तहत 51 मोबाइल उनके स्वामी को सुपुर्द।
पूर्णिया बिहार 5फरवरी25* एक गांजा तस्कर को 380 ग्राम गांजा साथ गिरफ्तार।
दिल्ली05फरवरी25*यूपीआजतक पर मिशन आज़ाद के फाउंडेशन राष्ट्रीय महासचिव से खास मुलाकात