अब्दुल जब्बार
अयोध्या02अप्रैल24*अवैध तमंचा कारतूस के साथ शातिर गोकस अपराधी गिरफ्तार
भेलसर(अयोध्या)रुदौली कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान शातिर गोकस अपराधी को हसीब के भट्ठा के पीछे खड़ंजा हलीम नगर से अवैध तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।
रुदौली कोतवाली की शुजागंज पुलिस चौकी की पुलिस टीम संदिग्ध अपराधियों की धरपकड़ एवं वाहनों की चेकिंग कर रही थी।तभी चेकिंग के दौरान उपनिरीक्षक शंकर लाल यादव चौकी प्रभारी सुजागंज,कां0 धर्मेंद्र यादव,अभिषेक कुमार के साथ पहुंचकर हसीब के भट्टे के पीछे खड़ंजा के पास हलीम नगर से एक शातिर गोकस अपराधी शमशाद पुत्र सतीम निवासी महावत डेरा हलीम नगर को अवैध तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।चौकी प्रभारी शंकर लाल यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के विरुद्ध आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार किये अभियुक्त के विरुद्ध सुसंगत धाराओं मे आधा दर्जन से अधिक मुकदमा दर्ज है।
More Stories
प्रतापगढ़:08अगस्त25* स्कूल की छात्राओं ने पुलिस वालों को राखी बांध मनाया रक्षाबंधन …
लखनऊ08अगस्त25 *यूपीआजतक न्यूज चैनल पर 11 बजे की बड़ी खबरें……………….
प्रयागराज08अगस्त25*राजस्व निरीक्षक ने मांगा दस दिन का समय:कार्यवाही नहीं हुई तो पीड़िता दोबारा मुख्यमंत्री आवास पर देगी धरना*