अयोध्या01जून25*श्रीराम जन्मभूमि मंदिर शिखर पर स्वर्ण कलश स्थापित, अयोध्या में 3 से 5 जून तक प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन*
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण कार्य में एक और ऐतिहासिक अध्याय जुड़ गया है। मंदिर के शिखर पर स्वर्ण जड़ित कलश की तस्वीर सामने आ गई है, जो मंदिर की दिव्यता और भव्यता को और भी गौरवशाली बना रहा है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने सोशल मीडिया के माध्यम से मंदिर निर्माण की नवीनतम स्थिति की जानकारी साझा करते हुए बताया कि यह कार्य आगामी प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले पूर्ण किया जा रहा है।श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के प्रथम तल पर विराजमान श्रीराम दरबार सहित परकोटा में बने नव मंदिरों में स्थापित मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा 3 जून से 5 जून तक होगी। इस त्रिदिवसीय आयोजन में विशेष पूजा-अर्चना, भोग और आरती की व्यवस्था की गई है। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने बताया कि शिखर पर स्वर्ण कलश की स्थापना 5 जून से पूर्व पूरी की जाएगी। इसी दिन श्रीराम दरबार और अन्य मंदिरों में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा भी संपन्न होगी
More Stories
बिजनौर16अगस्त25*मदरसे में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
जयपुर16अगस्त25*जन्माष्टमी महोत्सव पर कृष्णमय हुआ विद्यालय प्रांगण*
लखनऊ16अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*