प्रेस विज्ञप्ति
अयोध्या 23 अगस्त 2021। पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने रक्षाबंधन के अवसर पर क्षेत्र की तमाम बहनों और महिलाओं से राखी बंधवा कर उन्हें उपहार भेंट किया। कृष्णापुर पूरा बाजार में अपने आवास पर आयोजित रक्षाबंधन कार्यक्रम में बड़ी तादाद में महिलाओं ने उपस्थित होकर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन को राखी बांधी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा महिलाओं के विकास के लिए तमाम ऐसी योजनाएं अपने कार्यकाल में स्थापित की जो आज भी मील का पत्थर साबित हो रही हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने महिलाओं और बेटियों के लिए अपने कार्यकाल में खजाने का मुंह खोल दिया था और तमाम ऐसी योजनाओं को धरती पर उतारा था जिसका लाभ आज भी हमारी बहन बेटियां उठा रही हैं। उन्होंने कहा कि आज रक्षाबंधन के पर्व पर क्षेत्र की बहनों और महिलाओं ने राखी बांधकर एक बार फिर यह आह्वान किया है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बने ,उनके इस स्वप्न को पार्टी जरूर पूरा करेगी। पार्टी प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि आज पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन को कृष्णापुर पूरा बाजार आवास पर सैकड़ों की तादाद में महिलाओं ने मौजूद रहकर पूर्व मंत्री तेजनारायण पांडे पवन को राखी बांधी और महिलाओं ने यह संकल्प भी लिया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भी पूरी ताकत के साथ समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने में हर सहयोग करेंगी। इस मौके पर मुख्य रूप से विधानसभा अध्यक्ष शिव बरन यादव पप्पू प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ब्लॉक अध्यक्ष तरजीत गौड हरिशंकर तिवारी डब्बू तिवारी आदि लोग मौजूद रहे
चौधरी बलराम यादव
जिला प्रवक्ता समाजवादी पार्टी अयोध्या
दिनांक 23 अगस्त 2021
More Stories
पंजाब1अक्टूबर23*326 के आरोपी जजनप्रीत उर्फ केपू को भेजा जेल
पंजाब1अक्टूबर23*326 के मामले में दोषियों को चार-चार वर्ष की कैद व 60-60 हजार रूपये जुर्माना की सजा सुनाई
पंजाब1अक्टूबर23*पत्नी को खर्चा न देने वाले आरोपी को जेल भेजा