December 2, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या 21 अगस्त* ब्रेकिंग न्यूज़ upaajtak से

अयोध्या 21 अगस्त* ब्रेकिंग न्यूज़ upaajtak से

[8/21, 4:20 PM] +91 94155 29848: बड़ी खबर *विश्वस्त जानकारी के अनुसार अफगानिस्तान में सभी भारतीय सुरक्षित हैं। और जो लोग उन्हें ले गए, उनके पासपोर्ट एकत्र कर उनकी जांच और जांच-पड़ताल की। एक सूत्र ने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने उनसे कहा कि सभी काबुल हवाई अड्डे पर वापस चले जाएंगे। अब वे काबुल हवाई अड्डे के पास एक गैरेज में हैं* ।”
[8/21, 7:42 PM] +91 94155 29848: *भदोही- गायिका से दुष्कर्म के मामले में बाहुबली विधायक विजय मिश्रा पर बड़ा आरोप दुष्कर्म पीड़िता ने विधायक पर लगाये मुकदमा वापस लेने को दबाव बनाने का आरोप कहा विधायक के आदमी कर रहे टॉर्चर*

मेरे भाई के ऊपर भी विधायक ने करा दिया है रेप का फर्जी मुकदमा

कहा इंसाफ नही मिला तो करूँगी आत्मदाह

पीड़िता ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर लगाई न्याय की गुहार,

वीडियो हुआ वायरल
एक वर्ष पहले वाराणसी की एक गायिका ने विधायक विजय मिश्रा,

उनके बेटे सहित तीन पर दर्ज कराया था दुष्कर्म का मामला
2014 लोकसभा चुनाव के दौरान दुष्कर्म करने का है विधायक पर आरोप

जिले के गोपीगंज थाने में दर्ज है मुकदमा

रिश्तेदार की सम्पत्ति कब्जा करने सहित कई मामलों में आगरा जेल में निरुद्ध है ज्ञानपुर विधायक विजय मिश्रा।
[8/21, 7:42 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग

श्री राम एयरपोर्ट का काम तेज होने की उम्मीद

अयोध्या।
श्रीराम एयरपोर्ट के निर्माण में आ रही तेजी। जमीन अधिग्रहण को लेकर जिले के आला अधिकारियों ने काश्तकारों से बातचीत के जरिए उनको राजी कर लिया तथा उनकी जमीनों के बैनामे साथ साथ अधिग्रहण के काम मे भी काफी तेजी देखी जा रही हैं ।अब तक 75 एकड़ जमीन का हुआ अधिग्रहण।दो चरण में लोगों को दिया गया मुआवजा व प्लॉट का आवंटन प्रमाण पत्र।आज तीसरे चरण में कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ आयोजन। 75 काश्तकारों को जमीन के एवज में प्लाट देने का हुआ कार्यक्रम।जमीन देने वाले काश्तकारों के पुनर्वास की व्यवस्था करा रहा है जिला प्रशासन।डीएम अनुज झा व एसएसपी शैलेश पांडे ने सभी काश्तकारों की किया सराहना।
[8/21, 7:42 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग बाराबंकी

बाराबंकी में कोरोना वैक्सीन लगाते हुए झोलाछाप डाक्टर ग‍िरफ्तार,

125 रुपए में कोरोना वैक्सीन की डोज लगा रहा था झोलाछाप डाक्टर,

स्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारियों ने क्लीनिक पर छापा मारकर झोलाछाप को पकड़ा,

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके से मरीजों को दिये जाने वाले कार्ड भी किये बरामद,

संदीप गौतम नाम का शख्स झोलाछाप डाक्टर विजेंद्र कुमार तक पहुंचा था वैक्सीन,

संदीप गौतम सीएची घुंघटेर में तैनात, सीएमओ ऑफिस में ही दिनभर रहने का आरोप,

स्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारी और पुलिस की टीम पूरे मामले की जांच में जुटे,

दोनों लोगों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने दर्ज कराया केस, किये गये गिरफ्तार,

जैदपुर थाना क्षेत्र के महारूपुर गांव में झोलाछाप डाक्टर चला रहा था अपनी क्लीनिक।
[8/21, 7:42 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग

 

लखनऊ।
सैकड़ों करोड़ का बाईक बोट घोटाला मामला।

घोटाले के मुख्य आरोपी बिजेंद्र हुड्डा के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस।
सीबीआई के साथ मिलकर ईओडब्ल्यू ने जारी कराया रेड कॉर्नर नोटिस।
घोटाले के 16 अन्य आरोपियों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी।
तीन आरोपियों को एयरपोर्ट पर रोककर कानूनी कार्यवाही जारी।
[8/21, 7:42 PM] +91 94155 29848: लखनऊ

केजीएमयू ने ओपीडी में आने वाले मरीजों को दी बड़ी राहत

वैक्सीन की दोनों डोज लगने वाले मरीजों को आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता में छूट

अभी तक ओपीडी में आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट लाने वाले मरीजों को ही देखा जाता था।
[8/21, 7:42 PM] +91 94155 29848: बडी खबर

 

इटावा।
डिप्टी जेलर सैयद एस. एच.जाफरी पर कातिलाना हमला

जिला जेल परिसर की घटना

रात तीन बजे की घटना

हमलावरों ने कइयो गोलियां चलाई, तीन गोलियों के निशान डिप्टी जेलर के मुख्य गेट पर

हमलवार गोलियां चला कर हुए फरार

सीओ समेत कइयो मौके पर जांच में जुटे।
[8/21, 7:42 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
पोंजी कंपनी अनी बुलियन आई विजन कंपनी से जुड़ा अभियुक्त वासुदेव गोस्वामी गिरफ्तार। निवेशकों के करोड़ो रूपये डकारने में शामिल था वासुदेव गोस्वामी।कुमारगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार। थाना क्षेत्र के ही अकमा का रहने वाला है अभियुक्त वासुदेव गोस्वामी। वासुदेव गोस्वामी पर दर्ज है 6 मुकदमे।
[8/21, 7:42 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
राम नगरी अयोध्या में भी हुआ मिशन शक्ति फेज थ्री का शुभारंभ। सांसद लल्लू सिंह महापौर ऋषिकेश उपाध्याय जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह व जनपद के अधिकारियों ने किया शुभारंभ। गांधी सभागार में हुआ आयोजन।85 मातृ शक्तियों का हुआ सम्मान।13 मुख्यमंत्री कन्या सुमंगल योजना व निराश्रित महिला पेंशन लाभार्थियों को दिया गया प्रमाण पत्र। 31 दिसंबर तक चलेगा मिशन शक्ति अभियान।
[8/21, 7:42 PM] +91 94155 29848: *लखनऊ*

*उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अयोध्या से चुनाव लड़ने की अटकलें तेज।*

सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या से लड़ सकते हैं अगला विधानसभा चुनाव।

*पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर पहले ही यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ने की कर चुके हैं घोषणा।*

22 तारीख को अयोध्या जा सकते हैं पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर।

*हनुमानगढ़ी के दर्शन कर करेंगे विधानसभा चुनाव का आगाज।*

अयोध्या से यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के चुनाव लड़ने की अटकलें तेज, इसी को लेकर पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर पहुंच रहे अयोध्या।
[8/21, 7:42 PM] +91 94155 29848: प्रेसनोट

 

अयोध्या।
अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रक्षाबंधन पर्व के शुभ अवसर पर आज अयोध्या मोहल्ला कनी गंज स्थित बच्चों के अंध विद्यालय पहुंच कर ट्रस्ट की महिला मंडल ने अंध बच्चों की आरती उतार कर व माथे पर टीका लगाकर तथा रक्षा सूत्र बांधकर व मिठाई बिस्कुट केक चॉकलेट फल नमकीन बेडशीट तोलिया भेंट करके रक्षाबंधन पर्व धूमधाम से मनाया इस अवसर पर ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक डॉक्टर एच बी सिंह ने कहा कि ट्रस्ट अपने उद्देश्यों पर गति से चल रहा है ट्रस्ट के संरक्षक डॉक्टर सीताराम अग्रवाल ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम करने पर बच्चों का उत्साह वर्धन होता है कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ट्रस्ट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रतीक भज्जा प्रवक्ता कविंद्र साहनी सचिव सचिन सरीन सचिव डिंपल सोनी एडवोकेट रत्ना जयसवाल आशीष कौर शशि रावत श्रीमती श्यामा शर्मा शुभी मित्रा संगीता आहूजा कामिनी टंडन अरुण साहू डीसी टंडन सहित बड़ी संख्या में ट्रस्ट की महिला व पुरुष शामिल थे कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष संतोष गर्ग ने किया तथा संचालन नीलम श्रीवास्तव ने किया आए हुए लोगों का आभार ट्रस्ट के संयोजक संजय महिंद्रा ने किया विशेष आभार ट्रस्ट के संरक्षक लखनऊ निवासी अनूप कुमार तोलानी व देवानंद जगवानी जी का विशेष आभार व्यक्त किया।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.