अयोध्या 2दिसम्बर 25*आर टी ओ अधिकारियों द्वारा चीनी मिल में वाहनों पर लगाएं जा रहे रिफ्लेक्टर का किया गया औचक निरीक्षण
भेलसर(अयोध्या)बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड, इकाई-रौजागांव के केन यार्ड में संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन अयोध्या विश्वजीत प्रताप सिंह, आर0के0 सिंह, परिवहन आयुक्त, अयोध्या, ए0आर0टी0ओ0 प्रशासन, अयोध्या आर पी सिंह, जिला गन्ना अधिकारी अयोध्या राजेश्वर यादव, जयेष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक रौज़ागांव कपिल कुमार दीक्षित,इकाई प्रमुख सुधीर कुमार, उप महाप्रबंधक (गन्ना) हरदयाल सिंह, उप महाप्रबंधक (वाणिज्य) नीरज कुमार राजपूत, मुख्य प्रबंधक, दिनेश कुमार सिंह, प्रबंधक (गन्ना) अजीत राय, उप प्रबंधक (गन्ना) शमशेर सिंह, सुरक्षा प्रभारी ऋषि कुमार सिंह तथा सैकड़ों किसानों की उपस्थिति में गन्ने से लदी ट्रालियों में रिफ्लेक्टर लगाकर कोहरे से बचाव के बारे में किसानों को शपथ दिलाई गई, साथ ही यातायात एवं सड़क सुरक्षा से सम्बंधित नियमों के बारे में ए आर टी ओ प्रवर्तन आर पी सिंह के द्वारा जानकारी दी गई। इस मौके पर इकाई प्रमुख सुधीर कुमार ने बताया कि पेराई सत्र 2025-26 में दिनांक 22 दिसंबर 2025 तक के क्रय किए गए गन्ने का गन्ना किसानों के खाते में भेजा जा चुका है तथा आगे भी किसानों के गन्ना मूल्य का भुगतान त्वरित किया जाएगा साथ ही किसान भाइयो से अपील की कि चीनी मिल को साफ-सुथरा, जड़-मिट्टी व अगोला रहित ताजा गन्ना ही आपूर्ति करे। इसी क्रम में उप महाप्रबंधक (गन्ना) हरदयाल सिंह ने बताया कि चीनी मिल द्वारा कोहरे को देखते हुए दुर्घटना से बचाव के लिए रिफ्लेक्टर 24 घंटे लगाएं जा रहें हैं जिसमे अबतक 1200 ट्रालियों मे रेफ़लेकटोर लगाए जा चुके है और परिवहन अधिकारियों के नेतृत्व मे आज 220 से अधिक वाहनो मे रेफ़लेकटोर लगाया गया साथ ही साथ सभी ट्रैक्टर-ट्राली, ट्रक ड्राईवर/ मालिक को भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्वयं भी वाहनो पर रेफ़लेकटोर लगाने जाने की अपील किया। दान बहादुर सिंह, राजीव चौधरी, रवि प्रताप सिंह, कमलेश यादव तथा कृषक गण बालगोविंद सिंह, सचिदानंद वर्मा, प्रमोद कुमार, बलीराम, संदीप कुमार,अवन्तीलाल, गुड्डू वर्मा आदि सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

More Stories
मथुरा 2 दिसंबर25*चारधाम मंदिर क्षेत्र में पुनः बसे दुकानदार, रालोद नेता कुंवर नरेंद्र सिंह की प्रयासों से मिली राहत*
मथुरा 2 दिसंबर 25* एक अभियुक्त एवं एक महिला अभियुक्ता को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का सामान एवं एक नाजायज चाकू बरामद ।*
मथुरा 2 दिसंबर 25* अवैध धन अर्जित कर खरीदी गयी सेन्ट्रो कार को अन्तर्गत धारा-14(1) गैंग0 एक्ट मे जब्तीकरण कार्यवाही*