*अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खां की रिपोर्ट*
अयोध्या 19 अगस्त *सड़क हादसे में घायल युवक की लखनऊ में मृत्यु*
भेलसर(अयोध्या)मवई थाना क्षेत्र के ग्राम चंद्रामऊ मंगा में सड़क हादसे में घायल युवक की मृत्यु हो गयी।
ग्राम चंद्रामऊ मंगा के गुलाम हैदर का लड़का मोहम्मद अहमद 22 वर्ष सोमवार को किसी कार्य से अयोध्या गया हुआ था।वापस वह अपनी बाइक से घर लौट रहा था जब मिल्कीपुर चौराहा के निकट पहुंचा तो सामने से एक टेम्पो आ रहा था अचानक टेम्पो से उसकी बाइक टकरा गई।मोहम्मद अहमद बुरी तरह से जख्मी हो गया।सूचना पाकर स्थानीय पुलिस ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर में भर्ती करा दिया।हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।गम्भीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल से लखनऊ स्थित मेडिकल कालेज के लिये रेफर कर दिया गया।मोहम्मद अहमद की लखनऊ में मृत्यु हो गयी।उसके निधन से गांव में कोहराम मच गया है।
More Stories
उत्तराखण्ड9जुलाई25*उत्तराखंड में मिला ‘छोटा अमरनाथ’?
सन्तकबीरनगर9जुलाई25* पर्यावरण दिवस पर “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित*
अयोध्या9जुलाई25*स्वास्थ्य विभाग ने रेफर मरीजों के लिए शुरू की नई पहल*