*अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अम्ब्रेश यादव की रिपोर्ट*
अयोध्या 17 अगस्त *विधायक ने आर.एन.हॉस्पिटल पर किया ध्वजारोहण*
*ध्वजारोहण के बाद लोगों ने दिखाया देशभक्ति का जज्बा*
भेलसर(अयोध्या)सभापति सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति उत्तर प्रदेश/रुदौली विधायक राम चन्द्र यादव ने रविवार को 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मवई चौराहा स्थित आर.एन.हॉस्पिटल पर ध्वजारोहण किया।संस्था की ओर से आयोजित कार्यक्रम में स्वतंत्रता दिवस को उत्साह के साथ मनाया गया।
कोरोना काल से जूझने के बाद राष्ट्रपर्व को लेकर लोगों में उत्साह खूब रहा।देशभक्ति गीतों के बीच पूरे उत्साह और उल्लास का माहौल देखा गया।इस दौरान विधायक ने हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों को फल वितरण किया।अस्पताल के डॉ.आरटी यादव ने अस्पताल कर्मियों और उपस्थित मरीजों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य और आत्मनिर्भरता के माध्यम से ही देश की भावना को सार्थक किया जा सकता है।चूंकि स्वस्थ नागरिक ही देश की उत्पादकता में भागीदार सिद्ध हो सकते हैं इसलिए किसी भी क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हेतु प्रत्येक व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना होगा।इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अंजनी साहू,भाजपा नेता निर्मल शर्मा,समाजसेवी जगन्नाथ यादव,हाइवे चौकी प्रभारी जितेंद्र यादव,नौमी लाल यादव,डॉ कुलदीप यादव,डॉ आर टी यादव,डॉ राम देव यादव,श्याम सिंह यादव,जुनेद अहमद,ध्रुव चंद्र यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
More Stories
मथुरा 11 मई 25*थाना महावन पुलिस द्वारा वांछित गैंगस्टर सोनू उर्फ लुक्का को गिया गया गिरफ्तार*
मथुरा 11 मई 25* धोखाधडी कर फर्जी बैनामा कराने वाले वाँछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार*
मथुरा 11 मई 25* महावन पुलिस द्वारा वांछित चल रहे अभियुक्त को गिया गया गिरफ्तार*