अयोध्या 17अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें..
*जनसम्पर्क विभाग, पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी*
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-03
वाराणसी, 16 अक्टूबर, 2025; रेलवे प्रशासन द्वारा दीपावली एवं छठ त्यौहारों पर यात्री जनता की मांग पर 04410/04409 शकूर बस्ती-झंझारपुर-शकूर बस्ती वाया कप्तानगंज अनारक्षित पूजा विशेष गाड़ी का संचलन शकुरबस्ती से 22, 23, 24, 25 एवं 26 अक्टूबर, 2025 को तथा झंझारपुर से 23, 24, 25, 26 एवं 27 अक्टूबर, 2025 को 05 फेरों के लिए निम्नवत चलाया जायेगा।
04410 शकूर बस्ती-झंझारपुर अनारक्षित पूजा विशेष गाड़ी 22, 23, 24, 25 एवं 26 अक्टूबर, 2025 को शकूर बस्ती से 13.00 बजे प्रस्थान कर नई दिल्ली से 14.20 बजे, गाज़ियाबाद से 15.05 बजे, अलीगढ़ से 17.00 बजे, दूसरे दिन कानपुर सेंट्रल से 00.05 बजे, उन्नाव से 00.47 बजे, ऐशबाग से 02.10 बजे, बादशाहनगर से 02.40 बजे, गोंडा से 04.50 बजे, गोरखपुर से 07.30 बजे, कप्तानगंज से 08.50 बजे, नरकटियागंज से 11.40 बजे, रक्सौल से 12.45 बजे, सीतामढ़ी से 14.50 बजे तथा शिशो हाल्ट से 16.20 बजे छूटकर झंझारपुर 18.30 बजे पहुँचेगी।
वापसी यात्रा में, 04409 झंझारपुर-शकूर बस्ती अनारक्षित पूजा विशेष गाड़ी 23, 24, 25, 26 एवं 27 अक्टूबर, 2025 को झंझारपुर 20.30 बजे प्रस्थान कर शिशो हाल्ट से 21.40 बजे, सीतामढ़ी से 23.30 बजे, दूसरे दिन रक्सौल से 01.05 बजे, नरकटियागंज से 02.25 बजे, कप्तानगंज से 06.02 बजे, गोरखपुर से 07.40 बजे, गोंडा से 10.20 बजे, बादशाहनगर से 12.40 बजे, ऐशबाग से 13.20 बजे, उन्नाव से 14.50 बजे, कानपुर सेंट्रल से 15.40 बजे, अलीगढ़ से 20.30 बजे, गाज़ियाबाद से 23.50 बजे तथा तीसरे दिन नई दिल्ली से 00.50 बजे छूटकर शकूर बस्ती से 01.40 बजे पहुँचेगी।
इस गाड़ी में सामान्य द्वितीय श्रेणी/शयनयान श्रेणी के 15 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 17 कोच लगाये जायेंगे। शयनयान श्रेणी के कोच अनारक्षित श्रेणी के होंगे।
*अशोक कुमार*
जनसम्पर्क अधिकारी,वाराणसी
[10/17, 8:04 AM] +91 94155 29848: ✍️
*विकास धर दूबे ने सोहावल में एसडीएम न्यायिक का लिया पदभार*
अयोध्या।
_अधिवक्ता, जनता व स्टाफ के मिलने वालों का लगा तांता जितने लोग आफिस के अंदर उससे कई गुना कार्यालय के बाहर लगी भीड़_
चार्ज लेते ही 5 वर्ष से लंबित फाइलों की मांगी सूची, कहा अधिवक्ताओं के साथ बैठक कर जल्द ही मुकदमों का होगा निस्तारण।
[10/17, 8:24 AM] +91 94155 29848: अयोध्या।
हनुमानगढ़ी में विवाद की भ्रामक सोशल मीडिया को पर चल रही खबरों को लेकर हनुमानगढ़ी के महंत संजय दास और महेश दास ने संयुक्त बयान किया जारी।
किसी भी तरह के पारिवारिक विवाद को मीडिया से तुल ना देने की किया अपील।
संतो ने कहा यह है पारिवारिक विवाद जो हो चुका है समाप्त ।
इस पूरे प्रकरण में मीडिया का हस्तक्षेप नहीं है जरूरी, कृपया पारिवारिक विवाद में ना करें हस्तक्षेप।
संयुक्त वीडियो में हनुमानगढ़ी के वरिष्ठ संत महेश दास और संजय दास ने कहा की मामूली बच्चों में हुई थी कहा सुनी, जिसका कर लिया गया है निस्तारण।
हनुमानगढ़ी पर हुए विवाद को लेकर चर्चाओं का बाजार था गर्म,संतो के बयान से लगा विराम।
[10/17, 8:24 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग
अयोध्या
दीपोत्सव को लेकर घाटों पर आज से बिछाए जाएंगे दीये। लगभग 32 हज़ार वॉलिंटियर्स आज से शुरू करेंगे दीया बिछाने का कार्य। इस बार 26 लाख 11 हज़ार 101 दीयों को प्रज्वलित करने का दिया गया है लक्ष्य। एडीएम सिटी ने सभी वालंटियर्स को सतर्क करते हुए निर्धारित घाटों के अलावा इधर-उधर ना घूमने की की अपील। इसके अलावा आसपास संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि को देखकर तुरंत प्रशासन या पुलिस को सूचना देने का किया आग्रह। दीप प्रज्वलन के समय मोबाइल फोन का प्रयोग करना भी किया वर्जित। एसपी सिटी ने कहा कि दीपोत्सव आई कार्ड को किसी के साथ ना करें शेयर और सोशल मीडिया पर भी ना डालें यदि किसी का डुप्लीकेट आई कार्ड पाया जाता है तो उसके खिलाफ की जाएगी कार्यवाही।
[10/17, 8:24 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग
अयोध्या।
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री मानिक साहा पहुंचे अयोध्या,राम लला हनुमानगढ़ी का किया दर्शन पूजन, महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने किया स्वागत।
More Stories
लखनऊ18अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अयोध्या18अक्टूबर25*दीपोत्सव में बनेगा विश्व रिकार्ड; 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग होगी रामनगरी, 2,100 वेदाचार्य करेंगे महाआरती।
मथुरा18अक्टूबर25*मिशन शक्ति 5.0 नौहझील थाना टीम ने छात्राओं को किया जागरूक