September 29, 2023

UPAAJTAK

TEZ KHABAR

अयोध्या 16 अगस्त ब्रेकिंग न्यूज़ upaajtak से

[8/16, 2:52 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग

 

लखनऊ।
बसपा सुप्रीमो मायावती के द्वारा पार्टी का पक्ष रखे जाने हेतु निम्न्लिखित को बी.एस.पी पार्टी का प्रवक्ता नियुक्त किया गया है।
धर्मवीर चौधरी।
यम एच खान ।
फैजान खान को बसपा का पक्ष रखने के लिए प्रवक्ता नियुक्त किया गया।
[8/16, 2:52 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
शहर के सआदतगंज पहुंची भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा। केंद्रीय राज्य मंत्री पंकज चौधरी का भाजपाइयों ने किया भव्य स्वागत।अयोध्या के हनुमानगढ़ी दर्शन करने के बाद बस्ती महाराजगंज के लिए रवाना होगी जन आशीर्वाद यात्रा।
[8/16, 2:52 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग

 

लखनऊ –
टीम 9 की बैठक में सीएम योगी का निर्देश ।
– यूपी में 6-8वी तक के स्कूल 23 अगस्त से और 1 से 5वी तक के स्कूल 1 सितंबर से खुलेंगे।
– 9वीं और उससे ऊपर की पढ़ाई आज से शुरू हो गई है।
– सीएम ने अपने निर्देश में कहा है कि रक्षाबंधन के बाद 23 अगस्त से 06वीं से 08वीं तक तथा 01 सितंबर से कक्षा 01 से 05वीं तक के विद्यालयों में पठन-पाठन प्रारंभ करने पर विचार किया जाए।

Taza Khabar