अयोध्या 14 सितंबर *पीसीएस टॉपर जय जीत मिश्रा बनी सोहावल की एसडीएम
0 पति भी हैं प्रादेशिक पुलिस सेवा में
फोटो
सोहावल अयोध्या
2016 बैच की सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली टॉपर पीसीएस अफसर जय जीत कौर मिश्रा सोहावल की एसडीएम बनाई गई हैं यहां पर तैनात रहे स्वप्निल यादव रुदौली के एसडीएम पद पर भेजे गए हैं ज्ञातव्य हो कि कानपुर महानगर की मूल निवासी जय जीत कौर मिश्रा के पति मिर्जापुर निवासी आशुतोष मिश्र भी प्रांतीय पुलिस सेवा के ऑफिसर हैं जय जीत इससे पहले लखनऊ में तैनात थी पर सोहावल में एसडीएम पद पर उनकी पहली तैनाती है पत्रकारों से बात करते हुए मिश्रा ने बताया की जनहित से जुड़े कार्य व न्याय व्यवस्था को कायम रखना उनकी प्राथमिकता होगी तथा समाज के पिछले तब के के लोगों के चेहरे पर मुस्कान कायम हो यही उनका उद्देश्य होगा आज सुबह तहसील का चार्ज लेने के पश्चात बीएलओ की मीटिंग को संबोधित करते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि सभी पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची मैं शामिल किए जाएं तथा अनुपयोगी व अपात्र व्यक्तियों के नाम बिना किसी पक्षपात के सूची से हटा दिया जाए
More Stories
पूर्णिया बिहार16अगस्त25*पूर्णिया पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सहरावत धमदाहा अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया
पूर्णिया बिहार 16 अगस्त25*17 अगस्त को अमौर असेंबली में जान सुराज पार्टी का विशाल आम सभा –शहाबुजज जमा
रोहतास16अगस्त25* राजस्व महाभियान की शुरुआत, जमीन मालिकों को सौंपे पर्चे*