January 13, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या 11 जनवरी 26*कार ने बाइक में मारी टक्कर, एक की मौत, दो घायल एक जिला अस्पताल रेफर

अयोध्या 11 जनवरी 26*कार ने बाइक में मारी टक्कर, एक की मौत, दो घायल एक जिला अस्पताल रेफर

अयोध्या 11 जनवरी 26*कार ने बाइक में मारी टक्कर, एक की मौत, दो घायल एक जिला अस्पताल रेफर

भेलसर(अयोध्या)पटरंगा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी रूदौली पहुंचाया। जहा एक युवक की हुई मौत हो गई। एक को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार पटरंगा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार की देर शाम को रौजागांव ओवरब्रिज क्रॉसिंग पर एक अनियंत्रित कार ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर तेज होने कारण दोनों युवक बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पटरंगा थाना की हाइवे चौकी प्रभारी राजकुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायल युवकों को 108 एम्बुलेंस से सीएचसी रूदौली पहुंचाया जहां डाक्टरों ने अमर यादव पुत्र राम सूरत 26 वर्ष निवासी ग्राम बरौली थाना मवई को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे घायल मोहित यादव पुत्र रमेश यादव को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।बताया जा रहा है कि अमर यादव और मोहित आपस में चाचा-भतीजे थे। वहीं घटना की सूचना मिलते ही रूदौली विधायक रामचंद्र यादव सीएचसी रुदौली पहुंचे और घायल युवक की स्थिति की जानकारी ली और चिकित्सकों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए। विधायक ने मृतक अमर यादव के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।इस सम्बंध में
हाइवे चौकी प्रभारी राजकुमार ने बताया कि दुर्घटना में घायल युवकों को इलाज के लिए सीएचसी रूदौली ले जाया गया जहां डाक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया और एक घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।उन्होंने बताया की इस मामले में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।